Home » PGR » UTKARSH » Humic acid: ह्यूमिक एसिड के फायदे, उपयोग, लाभ, कीमत, डोज और सावधानिया

Humic acid: ह्यूमिक एसिड के फायदे, उपयोग, लाभ, कीमत, डोज और सावधानिया

Humic acid ( Huminoz 98 ) का छिडकाव कब करे ? कोनसी कंपनी का यंह उत्पाद है ? किन फसलो पर इस्तेमाल कर सकते है ? dose कितनी ले ? कितने पेसे में मिलता है ? क्या हम इसके साथ अन्य टॉनिक मिक्स करके दे सकते है ? छिडकाव से पहले क्या सावधानिया बरतनी चाहिए ? क्या इसके इस्तेमाल के कुछ नुकसान भी है ? किसान भाई जानेंगे सभी सवाल के जवाब विस्तारसे.

छिडकाव से फसलो को क्या लाभ मिलते है ?

  • मिटटी की रासायनिक , भौतिक एंव जैविक सरंचना में सुधार करता है , जिससे मिटटी भुरभुरी बनती है.
  • हरित लवक की मात्रा बढाता है परिणाम स्वरूप पौधा हराभरा रहता है!! बदलते मौसम से पौधे तनाव में आ जाते है ,यंह पौधे को तनाव से बचाता है |
  • फसल कि अच्छी बढवार करता है!! मिटटी की पानी को पकड़ के रखनेकी क्षमता को बढाता है.
  • यदि कम बारिश होती भी है तो यंह मिटटी में नमी बनाये रखता है!! सुखा में अत्यंत उपयोगी है!! पौधे की जड़ो को बढाता है ,जिससे पौधे आसानीसे मिटटी से पोषकतत्व लेते है और अपना विकास करते है.
  • प्रकाश संश्लेषणकि क्रिया को जनरेट करता है!! मिट्ठी ,जीवजंतु और पर्यावरण पर कोई भी नुकसान नहीं करता है | आगे पढ़े इसमें कोनसा टेक्निकल है ?

इसमे कोनसा टेक्निकल कंटेंट है ?

इसमे ह्यूमिक एसिड 69 %,पोटैशियम हुमेट 98 %,फुल्विक एसिड 19% पोटैशियम ऑक्साइड ( K2O) 10 % का मिश्रण मिलता है!! यंह plant growth regulator के आधारके तहत बनाया गया है. यंह 100% नेसर्गिक एंव आर्गेनिक प्रोडक्ट है!! आगे पढ़े छिडकाव कब करे ?

Humic acid uses

छिडकाव केलिये बेस्ट समय ?

पहला स्प्रे – बुवाई के बाद

दूसरा  स्प्रे – पौधे  की प्रारंम्भिक अवस्था तक  ( 40-45 दिन तक  )

Humic acid  को आप टॉनिक , फंफुदनाशक , Amino acid एंव किसी भी कीटनाशक के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है लेकिन आप खरपतवार नाशक के साथ मिक्स ना करे  | फसल को नुकसान हो सकता है , फसल ख़राब हो सकती है | विशेष सावधानी कि बात करे तो आप इसे 35 डिग्री से अधिक तापमान होने पर स्प्रे ना करे फसलो में रिजल्ट कम देखनेको मिलते है | हो सके श्याम के समय छिडकाव करेंगे तो अच्छा रहेगा |

Humic acid

रिजल्ट टाइम बात करे ? तो लगभग 15 दिन तक अच्छा रिजल्ट देखनेको मिलता है. आगे पढ़े किन फसलो पर छिडकाव करना लाभदायक रहता है ?

किन फसल में इसका इस्तेमाल आप कर सकते है ?

मुख रूपसे कपास धान, चना, मकई, गना, अरहर, सोयाबीन, मुंग, उड़द, बरबटी, बैंगन, पत्तागोभी, मिर्च, मटर और अन्य सभी सब्जी वर्गी फसलो में इस्तेमाल कर सकते है.

इसके इलावा आप इसे केला ,पपीता आम अमरुद सेंफ अंगूर तरबूज खरबूज संतरा , अक्रोड ड्रैगन फ्रूट अदरक लहसुन कांदा गेंहू जोवर बाजरा मूंगफली और फूलो की खेती में इस्तेमाल कर सकते है!! लगभग सभी फसलो पर humic acid का इस्तेमाल कर सकते है!! संक्षिप्त में समजते है फसलो पर इसके इस्तेमाल से क्या परिणाम मिलते है ?

Advertisements
Humic acid

कपास :

छिडकाव करते है यंह पत्तियों से जल्दी अवशोषित हो जाता है और पुरे सिस्टम में फ़ैल जाता है!! पोधे की जड़ो को बढाता है | पौधे को ताकत वर बनता है !! रोगोसे लढ़ नेकी ताकत देता है फसल कि बढ़वार करता है!! फल फूलो कि गलन को काम करता है | प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया कि सुचारू करता है |

पौधे में हरित लवक कि मात्रा को बढ़ाता है!! फल फूलो का साइज़ , आकार , रंग में सुधार करता है , क्वालिटी बनाये रखता है | पौधे को तनाव से बचाता है , | उत्पादन को बढ़ा नेमे मदत करता है!! मिट्ठी के जीवजंतु और पर्यावरण पर कोई भी नुकसान नहीं करता है.

धान :

छिडकाव करनेकी तुरंत बाद हि यंह अपना काम शुरू कर देता है , धान कि बढ़वार करता है एंव जड़ो की संख्या में बढ़ोतरी करता है  , बाल्लियो कि क्वालिटी में सुधार करता है!! रंग , आकार में सुधार करता है , पौधे में हरित लवक कि मात्रा को बढ़ाता है जिससे फसल हरीभरी रहती है | पौधे में खाना बनानेकी क्रिया को सुचारू करता है , फसल को रोगों से लढ़ नेकी ताकत देता है , मजबूत बनता है |

अधिक गर्मी में फसल कि गुणवत्ता को बांये रखता है. बाल्लियो कि गलन को कम करता है!! उपज कि बढ़वार कि सम्भावना बढ़ा देता है!! धान वाली मिट्ठी के जीवजंतु और पर्यावरण पर कोई भी नुकसान नहीं करता है |

चना :

सबसे अच्छी बात यंह है कि यंह मिटटी के जीवजंतु तथा पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है!! छिडकाव करतेही यंह पौधे के तंत्रिका तंत्र में जाकर अपना काम शुरू कर देता है!! हरित लवक कि मात्रा को बढ़ाता है प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया बढ़ाता है जिससे पौधे अछेसे खाना बना पाते है|

फसल कि बढ़वार करता है , पौधे को पाला सहन करनेकी ताकत देता है एंव जड़ो को बढाता है!! पोटैशियम कि कमी को दूर करता है | रोगों से लढ़ नेकी ताकत देता है!! पौधे को मजबूत बनता है ,फल फूलो कि गलन को कम करता है!! फूलो कि संख्या में बढ़ोतरी करता है , उत्पादन को बढ़ाता है |

सोयाबीन :

फसल में हरित लवक कि मात्रा को बढ़ाता है!! पौधे को हराभरा बनता है | पोटैशियम कि कमी को  दूर करता है | पौधे को रोगों से लढ़ नेमे सक्षम बनाता है , फसल को मजबूती देता है | फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है तथा फूलो कि गलन को रोकता है , दानो कि भराई करता है तथा क्वालिटी में सुधार करता है |

फसल कि बढ़वार करता है!! मिटटी में मोजुद जीवो को कोई नुकसान नहीं करता है , पर्यारण फ्रेंडली है , अधिक गर्मी में फसल कि गुणवत्ता बनाये रखता है , उत्पादन को बढ़ाता है.

मिर्च :

स्प्रे के तुरंत बाद हि तेजीसे यंह अपना काम चालू करता है!! पत्तियों के माध्यम से पौधे में फैलता है पौधे का तंत्रिका तंत्र को सुधारता है!! खाना बनानेकी कि गति को बढ़ाता है , हरित लवक में वृद्धी करता है |

पौधे को तनाव से बचाता है पौधे कि बढ़वार करता है फल फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है!! मिर्च का वजन बढ़ाता है , लागत को कम करता है!! अधिक गर्मी में मिर्च कि क्वालिटी बनाये रखता है , उत्पादन में बढ़वार करता है!! मिटटी कि गुणवता बनाये रखता है. पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचता है!!

बेंगन :

पौधे का विकास करता है , पौधे को रोगोसे लढ़ नेकी क्षमता देता है , पौधे को स्वस्थ बनाता है!! अधिक गर्मी में बेंगन कि गुणवता बनाये रखता है पौधे तनाव से दूर करता है!! पौधे कि बढ़वार करता है , खाना बनानेकी क्रिया को बढ़ाता है , हरित लवक कि मात्र बढ़ती है |

टमाटर :

पौधा स्वस्थ बनाता है प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया निर्मित करता है पौधो को हराभरा रखता है!! फूलो कि गलन को कम करता है अधिक तापमान में टमाटर कि क्वालिटी बनाये रखता है!! मिटटी कि जीवजंतु कोई नुकसान नही करता है |

पौधे को स्ट्रेस में जानेसे दूर रखता है टमाटरो को क्वालिटी रंग और आकार में सुधार करता है!! आगे पढ़े छिडकाव केलिये कितना dose ले ?

Price/ Market rate –

तो 900 gm का पैक 400-450 रू तक आ जाता है!! लोकेशन के अनुसार थोडा price उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है!! आपके यंहा कितनेमे मिलता है , कमेंट जरुर करे!! अगर बात करे Huminoz 98 के निर्माता कंपनी के बारेमे, तो यंह UTKARSH का उत्पाद है. इसके इलावा किसान भाई आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है!! ऑनलाइन ख़रीदे

Humic acid का Dose ?

150-200 लीटर पानी में 300gm प्रति एकड़ , 30gm प्रति 15 लीटर पानी में मिक्स करके छिडकाव कर सकते है |

ड्रिप इरीगेशन में आप इसे 500gm- 1kg तक ले और यदि आप drenching कर रहे है तो 30-45gm प्रति 15 लिटर पानी में छिडकाव करे |

अधिक तापमान में छिडकाव ना करे. result कम मिलते है , श्याम के समय छिडकाव करेंगे तो अच्छा रहेगा!! खरपतवार नाशक के साथ न दे फसल को नुकसान होता है!! छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये सिल्कोंन  चिपको मिलके छिडकाव करते है तो किसान भाई काफी अछे रिजल्ट देख्नोनेको मिलते है!! शाम के समय छिडकाव करनेसे 100% रिजल्ट मिलेंगे.

क्या ह्यूमिक एसिड से फसल को नुकसान पहुँचता है ?

देखिये हर चीज के फायदे और नुकसान तो होते ही है!! आप इसे अधिक मात्रा में इस्तेमाल करेंगे तो यंह फसल को नुकसान पहुंचाता है!! मिटटी का ph बढाता है जिससे मिटटी क्षारी होने की संभावना बढ़ती है!! बहुत कम मात्रा में छिडकाव करेंगे तो रिजल्ट कम मिलेंगे , बताई गयी मात्रा में ही इस्तेमाल करे |

बात सिंपल है अधिक मात्रा लेंगे तो नुकसान करेगा और अगर कम मात्रा लेंगे तो असर नही करेगा!! आशा है आप समज गये होंगे.

अन्य लेख :

तो किसान भाई यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, आपका सुजाव हमारे लिए जरूरी है. एसिही अन्य महत्वपूर्ण दवाईयो की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है और अन्य किसान भाई से share कर सकते है.
पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् !! तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का !! जय हिन्द जय भारत !!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ? FAQ ?

क्या में इसे चाय की बाग में इस्तेमाल कर सकता हूँ ? हाँ

में क्या इसे Paddy में इस्तेमाल कर सकता हूँ ? हाँ

क्या यंह आराम से मिटटी में घुलता है ? नही , यंह जलद गति से मिटटी में घुलता है

क्या में केले में इस्तेमाल कर सकता हूँ और किन stages में करू ? हाँ , सभी stages में कर सकते है

यंह पानी में घुलता है या नही ? घुलता है

प्याज की खेती में एक एकड़ केलिए DAP के साथ humic acid को कितना ले ? 1 kg ले

क्या हम NPK और humic acid को एकसाथ दे सकते है ? हाँ, बिलकुल दे सकते है

1 thought on “Humic acid: ह्यूमिक एसिड के फायदे, उपयोग, लाभ, कीमत, डोज और सावधानिया”

  1. नमस्कार सर मैं अजय पाटीदार मध्य प्रदेश से मेरी कपास की फसल 19 मई की लगी हुई है लगभग 2 महीने हो चुके हैं फुल पूड़ी प्रारंभ हो गई है अभी 8 दिन पहले बायो वीटा का स्प्रे किया है तो इस परेड में हुमिक एसिड का स्प्रे कर सकते हैं क्या और यह पौधे की हाइट बढ़ाएगा क्या और बायर का प्लानोफिक्स कब डालना चाहिए सर इसका जवाब दीजिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top