Alika Syngenta: अलीका कीटनाशक का उपयोग, लाभ, फायदे, कीमत, डोज और सावधानिया

किसान भाई धान की फसल पर Alika 247 का छिडकाव करना चाहते है ? या कोई अन्य दवाई का छिडकाव करना सही रहेगा ? साथही धान की फसल में ग्रीन प्लांट हॉपर की रोकथाम करने केलिए Alika syngenta 247 का इस्तेमाल करना चाहते है ? और समज में नहीं आ रहा की यंह दवाई सही है या नहीं ?

छिडकाव केलिए कितना dose ले ? क्या यंह दवाई आपके budjet में बैठेगी की नहीं ? किस कंपनी का यंह उत्पाद है ? इसमे कोनसा टेक्निकल आपको मिलेगा ? आपकी फसल केलिए यंह product अच्छा है या नहीं ? जानेंगे विस्तारसे.

यंह किन कीटो को रोकनेमे उपयोगी है ? insect control ?

रसचुसक कीटो में थ्रिप्स अफ्फिद, सफेद मच्छर ,माईट, ग्रीन प्लांट हॉपर,लीफ हॉपर, फलभेदक मक्खी और साथही लार्वा को रोकथा है जिसमे कटर पिलर तनाछेदक स्टेम बोरर फलभेदक फॉलआर्मीवार्म और साथ ही छोटी बड़ी सभी प्रकार इल्लियो की रोकथाम करता है.

Alika syngenta

किसान भाई यंह किट कि सेंट्रल नर्व को ब्लॉक करता है जिससे किट का सांस लेना बंद हो जाता है और किट की मौत हो जाती है. अगर छिडकाव करनेके तुरंत 24 घंटे के भीतर बारिश नहीं होती है तो इसका असर 12 -15 दिन तक फसल पर रहता है.

Alika syngenta

Read more: रोको फफूंद नाशक से जुडी जरूरी बाते क्या है ?

इसमे कोनसा टेक्निकल फार्मूलेशन हमे मिलता है ?

इसमे Lambda-cyhalothrin 106 g/L +Thiamethoxam 141 g/L जो की ZC फोर्मे में आता है. यंह एक contact + systemic insecticide है. किसान भाई इसका असर तुरंत देखनेको मिलता है जैसेही किट इसके संपर्क में आता है यंह किट को ख़तम करता है यंह poisons है तुरंत असर करता है कृपया इसे आप अपने बचो कि पंहुच से दूर रखिये तो बेहतर है. इसे आप अन्य दवाई के साथ दे सकते है. आगे पढ़िए आप इसे किन फसलो पर छिडकाव कर सकते है ?

किन फसलो में आप इसका छिडकाव कर सकते है ?

मुख रूपसे किसान भाई आप इसे आम ,आलू ,मकई ,बेंगन ,करेला और धान की फसल में इस्तेमाल कर सकते है. इसके इलावा किसान भाई आप इसे  ज्वार फूलगोभी तरबूज केला पर छिडकाव कर सकते है. छिडकाव करते समय तापमान कम रहे इसका आप ध्यान जरुर रखिये ताकि आपको बेस्ट रिजल्ट मिले. किसान भाई आप इसे टॉनिक फंफुदनाशक NPK जलद घुलनशील खाद किसी भी अन्य कीटनाशक दवाई के साथ दे सकते है.

Alika syngenta

Alika 247 को लेकर कुछ सावधानिया है जो आपको ध्यान में रखनी है ?

कृपया यंह ध्यान रखिये की आप इसे खरपतवार नाशक के साथ ना दे!! फसल को नुकसान हो सकता है!! फसल ख़राब हो सकती है. आगे पढ़िए फसल पर छिडकाव करनेसे क्या परिणाम मिलते है ?

Read more: Admire कीटनाशक इतना फेमस क्यों है ?

छिडकाव करनेसे क्या फायदे होंगे ?

आम :

आम में अफ्फिद थ्रिप्स स्टेम बोरर टिप बोरर बग फल छेदक मक्खी लीफ हॉपर को कंट्रोल कर लेता है. आपकी आम का पौधा  सुरक्षित हो जाता है स्वस्थ होता है. फल फूलो की गलन कम होती है. पत्तिया हरीभरी होती है. हरित लवक की मात्रा बढ़ती है. उपज बढ़ नेमे मदत होती है.

धान :

फसल को स्वस्थ रखता है हरीभरी बनाने में मदत करता है!! पौधे का विकास और बढ़वार करने में योगदान देता है!! अफ्फिद थ्रिप्स सफेद मछर ग्रीन प्लांट हॉपर लीफ हॉपर बग फल छेदक मक्खी और साथही स्टेम बोरर तनाछेदक इल्ली फॉल आर्मीवार्म को कंट्रोल करता है!! कीटो कि रोकथाम होनेसे फसल कि गुणवता में सुधार आने लगता जिससे पैदावार अच्छी होती है.

Read more: धान में जादातर किसान भाई गैलिलियो फफूंद नाशक का इस्तेमाल क्यों करते है ?

आलू :

सफेद मच्छर ,थ्रिप्स और अफ्फिद की रोकथाम करता है!! गुणवता में सुधार होता है पौधा स्वस्थ और मजबूत होता है!! पैदावार में भारी बढ़ोतरी होनेमे मदत होती है. पौधे कि रोगप्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाता है.

फूलगोभी :

थ्रिप्स अफ्फिद सफ़ेद मछर एंव कटर पिलर कि रोकथाम करता है!! फूलगोभी कि गुणवता बनाये रखता है!! पौधे हरेभरे रहनेमे मदत करता है!! पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! पौधे को रोगों से लड्नेमे सक्षम बनता है!! जिससे पौधे मजबूत बनते है.

केला :

फसल को मजबूती मिलती है पौधे कि रोगप्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है !! तथा पौधे के बढ़वार में मदत मिलती है!! थ्रिप्स अफ्फिद कि रोकथाम करता है. पौधे में हरापन आता है प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में बढ़ोतरी होती है जिससे पौधे अछेसे खाना बना पाते है.

करेला :

रसचुसक किट और साथही इल्लियो कि रोकथाम करता है!! पौधे को सुरक्षा प्रधान करता है !! फल फूलो कि dropping को रोकता है. पौधे को स्वस्थ बनाता है!! करेले कि क्वालिटी बनाये रखता है. जिससे मार्केट में अच्छा भाव मिल सकता है!! उत्पादन में वृद्धी करनेमे मदत करता है!! बतादे कि यंह अफ्फिद थ्रिप्स लीफ हॉपर स्टेम बोरर तनाछेदक इल्ली पत्ता लपेटक इल्ली एंव फलभेदक की रोकथाम करता है.

मकई :

तनाछेदक इल्ली स्टेम बोरर कटर पिलर लीफ हॉपर सेमी लूपर अफ्फिद थ्रिप्स को कंट्रोल करता है!! फसल का विकास और बढ़वार करनेमे सहायता करता है!! उपज कि बढ़वार करनेमे मदत करता है. फसल हरीभरी रहनेमे मदत करता है. सुरक्षा प्रदान करता है और पौधे को रोगोसे लढ़ नेकि ताकत देता है.

बेंगन :

अफ्फिद सफ़ेद मछर ग्रीन लीफ हॉपर फलछेदक मक्खी को कंट्रोल कर लेता है. जिससे पौधे कीटो से सुरक्षित हो जाता है विकास कि प्रणाली सुचारू हो जाती है. क्वालिटी में सुधार होता है. तथा उत्पादन में बढ़ोतरी होने कि संभावना बढ़ जाती है.

पत्तागोभी :

थ्रिप्स फल छेदक मक्खी अफ्फिद ग्रीन प्लांट हॉपर तनाछेदक इल्ली कि रोकथाम होती है. पत्तिया चबाने वाली इल्ली तथा अन्य प्रकार कि इल्लियो कि रोकथाम हो जाती है.

फसल कि क्वालिटी में गिरावट नहीं होती फसल को मजबूती मिलती है पौधे स्वस्थ होते है रोगोसे लड्नेकी क्षमता मिलती है पोधे कि बढ़वार अच्छी होती है पत्तागोभी कि साइज़ में बढ़ोतरी होने में मदत होती है अच्छा वजन मिलता है मंडी में अच्छी क्वालिटी होने के कारण अच्छा भाव मिलता है.

ज्वार :

दानो कि भराई अच्छी होती है दाने कि क्वालिटी में सुधार होता है स्टेम बोरर इल्ली फलभेदक इल्ली आर्मीवार्म कि रोकथाम होती है. एंव अफ्फिद थ्रिप्स सफ़ेद मक्खी को कंट्रोल करता है. पौधे सुरक्षित होते है फसल कि पैदावार बढ़ती है.

Alika syngenta insecticide कितने मार्केट भाव से मिल रहा है ? Market price ?

तो किसान भाई लगभग 100 ml का पैक 350-400 रू तक आ जाता है. मार्केट का price थोडा उपर निचे हो सकता है शायद आपके यंहा इससे कम रेट मिल रहा हो कृपया आपके यंहा कितनी price में मिल रहा है हमें जरुर बताये. इसके इलावा किसान भाई आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है. ऑनलाइन ख़रीदारी पर पाये 20-40%तक की छुट. आज ही ख़रीदे

छिडकाव केलिये कितना dose लेना है  ?

किसान भाई आम केलिए आपको लेना है 25 -30 ml प्रति 15 लीटर पंप और साथ ही अन्य फसलो केलिए आपको लेना है 15-20ml प्रति 15 लिटर पंप.

धान पर छिडकाव कर रहे तो आप Alika २४७  के साथ आप टॉनिक में सागरिका या चमत्कार ले सकते है एंव आप फफूंद नाशक में priaxor  या अन्य फफूंद नाशक का इस्तेमाल कर सकते है |

किसान भाई छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये अगर आपके पास सिल्कोंन चिपको है तो उसे मिलाकर छिडकाव कीजिये काफी अछे रिजल्ट मिलते है. किसान भाई आगे पढ़िए alika insecticide के नुकसान क्या हो सकते है ?

Alika syngenta  insecticide से होनवाले नुकसान क्या है  ?

किसान भाई वैसे देखा जाये तो फसल पर कोई खास नुकसान नहीं होता है यदि आपने बताई गयी मात्रा से अधिक dose लिया तो फसल को नुकसान पहुंचाता है.

आपको तो पता ही होगा अधिक मात्रा से नुकसान होता है कृपया यंह गलती करनेसे बचिए और ध्यान देनेकी बात यंह की मात्रा से कम दवाई लेकर छिडकाव ना कीजिये दवाई का असर कम होता है रिजल्ट कम मिलते है.

अगर बात करे alika 247 के निर्माता कंपनी के बारेमे तो यह Syngenta कंपनी का उत्पाद है. बतादे की यंही टेक्निकल आपको अन्य कंपनी के प्रोडक्ट पर भी मिल जाता है जरूरी नही की आपको इसी कंपनी का लेना है आपको यंहा जो कंपनी यंही टेक्निकल दे रही है आप वंह भी आप खरीद सकते है एंव उसका इस्तेमाल कर सकते है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ? FAQ ?

क्या हमे Expired हुवा alika syngenta insecticide इस्तेमाल में लेना चाहिए ? नहीं दवाई का असर कम होता है आपको दोबारा छिडकाव करनेकी जरूरत पड़ सकती है

Alika insecticide systemic तरीकेसे काम करता है क्या ? हाँ  यंह systemic एंव contact दोन्हो तरीकेसे काम करता है

क्या alika syngenta insecticide विषेला है ? हाँ तुरंत असर करता है आप इसे अपने बच्चो से इसे दूर रखिये

तो किसान भाई आपको यंह हमारी alika की जानकारी केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये और अन्य किसान भाई को share जरुर कीजिये.

आपका कोई सवाल या सुजाव है तो जरुर बताये आपको किसी अन्य दवाई जानकारी चाहिए तो जरुर कमेंट में लिखिए हम जल्दी ही उस दवाई की सटीक जानकरी आपको पहुंचा देंगे आप ब्लॉग को subscribe कर सकते है. ताकि खेतीबाड़ी से जुडी दवाई की लेटेस्ट जानकारी आप तक असानिसे पहुंच सके.

पोस्ट को पढने केलिये एंव आपका कीमती समय देने केलिए आपका बहोत बहोत धन्यवाद्त बतक किसान भाई अपनी और अपनी फसल का ख्याल रखिये !! जय हिन्द जय भारत !!

Leave a Comment