Avtar Fungicide: अवतार फफूंद नाशक की उपयोगी विधि, फायदे, लाभ एंव कीमत पूरी बात

किसान भाई Avtar fungicide का इस्तेमाल हम किन किन फसलो में कर सकते है ? क्या इसका सही Dose है ? इसका मार्केट रेट क्या है ? छिडकाव करते समय क्या सावधानिया हमे बरतने चाहिए ? इसका टेक्निकल कंटेंट क्या है ? यंह किन किन फफूंद जनित रोगों को नियंत्रित करता है ? किसान भाई जानेंगे विस्तारसे. सबसे पहले बात करते है इसके टेक्निकल के बारेमे ?

Avtar fungicide uses in hindi

टेक्निकल कंटेंट

इसमे किसान भाई हमे Hexaconazole 4% + Zineb 68% WP यानिकी Wettable फॉर्म में आता है. यंह एक सिस्टमिक और कांटेक्ट फफूंद नाशक है. इसमे Hexaconazole यंह एक सिस्टमिक तरीके से काम करता है. कहनेका मतलब है , यंह फसलो की तंत्रिका तंत्र में जाकर फफूंद जनीत रोगों की रोकथाम करता है. जिससे फफूंद कंही भी फसलो में छिप रहा हो आखिर ख़त्म हो ही जाता है . साथही Zineb यंह कांटेक्ट तरीकेसे काम करता है. जिससे फफूंद तेज गतिसे खत्म होता है. यंह फफूंद पर पड़ते ही उसे खत्म करने लगता है.

कहनेका मतलब है फफूंद जनीत रोग इसके संपर्क में आते ही ख़त्म हो जाता है . इसके इलावा यंह प्रोटेक्टिव है, फफूंद जनीत रोगों से फसलो की सुरक्षा करता है, Curative प्रॉपर्टी भी रखता है, फफूंद जनीत रोगों की वजह से हुए फसलो के नुकसान को सुधार नेका काम भी यंह करता है. इसका इलावा यंह Translaminar प्रॉपर्टी भी रखता है.

विशेस बाते (Special Features)

अवतार फफूंद नाशक यंह एक यूनिक कॉम्बिनेशन फफूंद नाशक है, जो बहुत सारी फफूंद जनीत बीमारियों को नियंत्रित करता है. साथही फसलो में जिंक(Zinc) की कमी को दूर करता है. फसलो में हरापन बनाये रखता है. फफूंद जनीत बीमारियों को दूर कर फसलो का विकास और बढ़वार, पैदावार बढ़ाने में सहयोग करता है. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को सुचारू करता है. फसलो को जरुरी सुरक्षा प्रदान करता है. फसलो को मजबूती देता है.

फफूंद जनीत रोगों पर नियंत्रण

किसान भाई अवतार फफूंद नाशक यंह शीत ब्लाइट(sheath blight), भूरा धब्बा(Brown spot), ब्लास्ट(Blast), बीजो का रंग ख़राब होना(Grain discolouration), काली सडन(Black rot), ग्रे ब्लाइट(Grey blight), ब्लिस्टर ब्लाइट(Blister blight), स्कैब(Scab), असमय पत्तियों की गलन(Premature leaf fall), अल्टरनेरिया पत्ती का धब्बा(Alternaria leaf spot), पाउडरी मिल्ड्यू(Powdery mildew), कोर रॉट(Core rot), मेडीस पत्ती ब्लाइट(Maydis leaf spot), टरसिकम पत्ती का झुलसा रोग(Turcicum blight), पत्ती धब्बा रोग(Leaf spot) और बोंड सडन(Boll rot) को यंह कंट्रोल करता है.

और पढ़े: चेस कीटनाशक का धान पर कैसा रिजल्ट मिलता है ?

अनुकूल फसले

किन फसलो पर अछे रिजल्ट मिलते है ? इसमे किसान भाई आप इसे सेब की बागवानी में इसका इस्तेमाल कर सकते है. धान की खेती में इसका इस्तेमाल कर सकते है. कपास की खेती में इसका इस्तेमाल कर सकते है. मकई में इसका इस्तेमाल कर सकते है. साथही चायपत्ती की बागवानी में इसका इस्तेमाल कर सकते है. यंह वंह फसले है, जिसमे Avtar fungicide का रिजल्ट काफी बेहतर मिलता है. इसके इलावा इसे आप सोयाबीन, ज्वार, बाजरा, गन्ना पर इसका छिडकाव आप कर सकते है.

Avtar fungicide

मार्केट रेट (Market Price)

किसान भाई अवतार फफूंद नाशक का मार्केट में 500gm का पैक लगबग 500-650 रुपये में मिल जाता है. मार्केट और जगह के अनुसार इसका भाव कम या जादा हो सकता है. इसका आप जरुर ध्यान रखे. मार्केट में यंह 200gm, 500gm और 1kg के पैक में मिल जाता है. आप अपनी जरूरत के अनुसार इसे खरीद सकते है. इसके इलावा आप इसे अपने घर पर ऑनलाइन खरीद कर मंगवा भी सकते है. आप हमारी निचे दी गयी लिंक पे क्लिक करके भी इसे मंगवा सकते है.

घर पर ऑनलाइन मंगवाए

विशेस खरीदारी करते समय सावधानी की बात करे तो आप लोकल यंही टेक्निकल देनेवाले उत्पाद ना ख़रीदे. फसलो पर कोई रिजल्ट नहीं मिलता है. जेनुइन दवाई काही इस्तेमाल करे. इसका आप जरुर ध्यान रखे.

मात्रा (Dose)

छिडकाव केलिए सही मात्रा (Dose) कितनी ले ? ताकि बेहतर रिजल्ट मिले ? इसके लिए आप अवतार फफूंद नाशक 40-45gm प्रति 15 लिटर पानी के पंप में लेकर छिडकाव कर सकते. 25 लिटर पॉवर पंप में 60-70gm के अनुसार आप ले सकते है. यंह डोज आप धान, मकई, कपास, सोयबीन, ज्वार, बाजरा और गन्ना केलिए ले सकते है.

चायपत्ती की बागवानी में आप 15 लिटर पंप में 20-25gm ले सकते है. साथही सेंफ केलिए आप प्रति पेड़ 25gm को 10 लिटर पानी में छिडकाव कर सकते है.

इसके साथ आप टॉनिक, कीटनाशक, जलद घुलनशील खाद, ह्यूमिक एसिड, अमिनो एसिड, वेस्ट डिकमपोजर को मिलाकर छिडकाव कर सकते है. सुबह और श्याम का समय छिडकाव केलिए काफी अच्छा रहता है. बेहतर रिजल्ट और दवाई पकड़ केलिए आप सिलिकॉन चिपको को भी इसके साथ ले सकते है . रिजल्ट टाइम की बात करे तो लगबग 10-15 दिन इसका अच्छा रिजल्ट मिलता है. 15 दिन के अंतराल बाद फिरसे आप इसका छिडकाव कर सकते है.

और पढ़े: प्रोफेक्स सुपर का रिजल्ट कैसा है ?

जरूरी बाते

विशेस सावधानी की बात करे तो इसके साथ आप खरपतवार नाशक दवाई का इस्तेमाल ना करे. फसल ख़राब हो सकती है. इसका आप विशेष ध्यान रखे.

छिडकाव के दौरान मुंह पर कोई कपड़ा जरुर बांधले, ताकि दवाई मुंह में और आँखों में जा पाये. इस दौरान धूम्रपान ना करे. किसी कारण वश यंह न किया जाये, तो आपको आँखों में जलन, सिरदर्द, धुंदलापण, पेटदर्द, उलटी आना, जी मिचलाना, चक्कर आना इसमे कुछ समस्या आपको आ सकती है. किसी कारण वश विषबाधा होनेपर तुरंत व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में जाये. ताकि व्यक्ति की जान बच सके, समय रहते उसका इलाज हो जाये. इसका आप जरुर ध्यान रखे.

और पढ़े: BIO R 303 का रिजल्ट कैसा है ?

किसान भाई यंह जानकारी आपको कैसी लगी, अवतार फफूंद नाशक दवाई की जानकारी से यदि थोडा सा भी आपको फरक और फायदा हुवा है. तो आप हमे कमेंट में जरुर बताये. अन्य लोगो से इसे साँझा (share) जरुर करे. आपका सहयोग हमारे लिए काफी मायने रखता है. अन्य किस टॉनिक, किस दवाई, किस खाद की जानकारी आप जानना पसंद करेंगे आप हमे कमेंट में जरुर बताये. तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का. जय हिंद जय भारत जय किसान !!  

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

क्या में इसके साथ अन्य दवायिया को मिक्स करके फसलो पर छिडकाव कर सकता हूँ ? जरुर कर सकते है.

किस समय Avtar fungicide को फसलो पर छिडकाव करना चाहिए ? फफूंद जनीत बीमारियों के शुरवाती लक्षण दिखतेही इसका आप छिडकाव करदे, ताकि समय रहते इलाज हो जाये और नुकसान कम से कम हो.

क्या में इसके साथ चेस कीटनाशक का इस्तेमाल कर सकता हूँ ? जरुर कर सकते है.

Avtar fungicide और M45 फफूंद नाशक क्या एकही दवाई है ? नही, यंह अलग फफूंद नाशक दवाईया है, जिनका टेक्निकल कंटेंट अलग अलग है.

अवतार फफूंद नाशक यंह किस कंपनी का उत्पाद है ? यंह इंडोफिल (Indofil Industries Limited) द्वारा बनाया जाता है. इंडोफिल कंपनी इसकी मार्केटिंग कर रही है.

Leave a Comment