Cuman L Fungicide: Uses in Hindi Ziram 27% फफूंदनाशक का उपयोग एंव लाभ

किसान भाई खेती में फफूंद नाशक दवाई का काफी महत्वपूर्ण काम रहता है. यंह ना सिर्फ हमारी फसलो को फफूंद जनीत रोगों से बचाते है. बल्कि इसके इलावा फसलो की उपज बढ़ा नेमे काफी सहयोग करते है. मार्केट में बहुत सारी फफूंद नाशक दवाईया आती है. जिनकी जादातर कीमत काफी जादा रहती है. कुछ दवाईयों को छोडके. किसानी में लागत को कम रखना और उपज बढ़ाना एक अच्छी बात मानी जाती है. ठीक इसी प्रकार से किसान भाई आज हम बात करने वाले एक ऐसेही सस्ती और असरदार फफूंद नाशक दवाई के बारेमे. जो मार्केट में असानिसे मिल जाती है. साथही ऑनलाइन भी मिल जाती है. चलिए बिना किसी देरिके आगे की बात हम कहते है. किसान भाई देखिये Syngenta कंपनी की यंह दवाई है. जो मार्केट में Cuman L fungicide के नाम से आती है.

इसमे कोनसा टेक्निकल है ?

इसमें किसान भाई Ziram 27%SC जिसे केमिकल भाषा में Zinc Dimethyldithiocarbamate कहा जाता है!! यंह फफूंद नाशक जिंक बेस है. जिससे यंह हमारी फसलो में जिंक की कमी को दूर करता है. रोग नियंत्रण के साथ यंह फसलो को पोषण देने का काम भी यंह करता है. यंह एक सिस्टमिक फफूंद नाशक है. जो फसलो की तंत्रिका तंत्र में जाकर यंह काम करता है. जिससे यदि छिडकाव के दौरान फसलो पर पूरा स्प्रे कवरेज हो भी ना पाये तभी यंह फसलो की हर पत्ती तक असानिसे सिस्टमिक होने की वजह से यंह फेल जाता है. फफूंद जनीत रोगों को ख़त्म करता है.

cuman l fungicide

किन फफूंद जनीत रोगों यंह कंट्रोल करता है ?

यंह किसान भाई फसलो में होनेवाले Downey mildew, Early blight, Anthracnose, Brown rot, Shot hole, Leaf spot और Scab को यंह असानिसे कंट्रोल करता है!! आसान भाषा में बताये तो यंह फसलो की पत्तियों पर पढने वाल दाग या यूंह कहे छोटे छोटे पड़ने वाले काले धब्बे को यंह कंट्रोल कर लेता है. पत्तियों पर उपरी निचलो सतह पर होनेवाले सफ़ेद थर को यंह कंट्रोल करता है. फलो में लगने वाली सडन को यंह रोखता है. फसलो में होनेवाली भूरी धार को यंह रोखता है. फसलो में होनेवाले अनचाहे पीलेपन को यंह रोखता है.

और पढ़े : Nativo fungicide से जुडी जरूरी बाते कोनसी है ?

फफूंद नाशक का इस्तेमाल करना क्यों जरुरी है ? और करे तो क्यों करे ?

किसान भाई आपने देखा होगा फसलो में जितनी मात्रा में फुल बनते है, उसमे से अधिकतर फुल गल जाते है. फलो में कन्वर्ट हो नहीं हो पाते है. फसलो में जल्दीही पीलापन आ जाता है. फल-फुल गलन होने लगता है. फसले पर जल्दीही रोग आ जाते है. अब यंह सब होता क्यों है ? हम तो अछे कीटनाशक का इस्तेमाल करते है. अछे टॉनिक का छिडकाव करते है. तभी यंह समस्या आ जाती है.

किसान भाई देखिये कीटनाशक का काम केवल रसचुसक कीटो और पत्तिया चबाने वाले कीटो को कंट्रोल करना होता है. और यंह नाही पत्तियों पर होनेवाले दागो को यंह रोख नहीं पाते है. फसलो में होनेवाले पीलेपन को यंह कंट्रोल नहीं कर पाते है. इसके इलावा टॉनिक केवल फसलो को पोषण देने का काम करते है. रोगों को नियंत्रित नहीं कर पाते है. इन कारणों की वजह से फफूंद नाशक दवाई का इस्तेमाल करना जरुरी रहता है. ताकि फसलो की अच्छी उपज हमे मिल सके. हमारी मेहनत का पूरा फल हमे मिले.

और पढ़े : Bio r 303 इतना फेमस क्यों है ?

Cuman L fungicide का छिडकाव हम किन फसलो में कर सकते है ?

मुखत: किसान भाई इसे हम अंगूर, केला, सेंफ, नाशपाती, आडू, टमाटर और आलू में कर सकते है. इसके इलावा इसे कपास, सोयाबीन, धान, बेंगन, अरहर, मुंग, उड़द, मक्का और अन्य फल वर्गीय बागवानी में कर सकते है. रिजल्ट टाईम की बात करे तो यंह 12-15 दिन तक अच्छा रिजल्ट देता है. छिड़काव केलिए सुबह या श्याम का समय काफी अच्छा रहता है. तेज धुप में छिडकाव ना करे.

cuman l fungicide

क्या Dose ( मात्रा ) ले ?

40-50 ml प्रति 15 लीटर पानी लेकर आप इसका छिडकाव कर सकते है. 60-70 ml प्रति 25 लिटर पॉवर पंप से छिडकाव कर सकते है. इसके साथ आप कीटनाशक, टॉनिक और जलद घुलनशील उर्वरक का इस्तेमाल कर सकते है.

विशेस सावधानी की बात करे तो आप इसे कॉपर और मेरकुरी बेस दवाई के साथ ना दे. रिजल्ट नहीं मिल पाता है. दवाई का असर फसलो पर कम होता है. इसके इलावा आप इसे खरपतवार नाशक दवाई के साथ ना दे. फसल को नुकसान पहुंच सकता है. फसल ख़राब हो सकती है.

क्या हम इसे ऑनलाइन मंगवा सकते है ? मार्केट भाव ( Price ) कितना है ?

यदि आपके मार्केट में यंह दवाई मिल नहीं पाती है ? या मार्केट आप से कुछ जादा ही दूर पड़ता है ? तो आप इसे ऑनलाइन घर बैठे भी मंगवा सकते है. 5-7 दिन में आपके घर पर यंह डिलीवर हो जायेगा. और यदि आपके नजदीकी मार्केट में यंह उपलब्ध हो तो आप वंहा से भी इसे असानिसे खरीद सकते है.

Cuman l fungicide के मार्केट रेट की बात करे तो यंह 1 लिटर का पैक लगबग 450-500 रु तक आ जाता है. साथही 500 ml का पैक 250-300 रु तक आ जाता है. मार्केट के अनुसार इसका रेट इससे कम या जादा हो सकता है. इसका आप जरुर ध्यान रखे.

फसलो पर इसका असर ?

कपास :

छिडकाव के तुरंत बाद यंह अपना काम शुरू कर देता है!! पौधे के तंत्रिका तंत्र में जाकर पुरे पौधे में यंह फेल जाता है!! जिससे फफूंद कंही पर हो रहा हो , उसे यंह खत्म कर देता है. इसके छिडकाव से कपास हरित लवक की मात्रा बढ़ जाती है!! जिससे फसल में काफी हरियाली आ जाती है!! फ्लावर ड्रॉप को यंह कम करता है. पत्तियों पर पढ़ रहे दागो को यंह रोख देता है.

पौधे को स्वस्थ बनाता है!! प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को यंह जनरेट करनेमे मदत करता है. जिससे फसल का विकास और उपज बढती है.

और पढ़े : टाटा बहार टॉनिक से जुडी जरुरी बाते ?

टमाटर :

फसल की तंत्रिका तंत्र में जाकर यंह फफूंद की रोकथाम करता है!! जिसमे टमाटरो पढने वाले मुखत: अगेती चितती को यंह रोक देता है!! पत्तियों पर पढ़ रहे दागो को रोक देता है. टमाटर की सडन को रोक देता है!! फ्लावर ड्रॉप को यंह कम करता है. पत्तियों को पिला पढने से बचाता है.  अधिक ठंड के दौरान भी यंह पौधे में मजबूती बनाये रखता है.

प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को जनरेट करनेमे सहायता करता है!! टमाटरो के पौधे में जिंक की कमी को दूर यंह करता है!! कुल मिलाकर बात कहें तो यंह टमाटरो की क्वालिटी और उपज बढ़ा नेमे अत्यंत उपयोगी है.

और पढ़े : बोरान का फसलो पर कैसा असर होता है ? छिडकाव करे या ना करे ?

तो किसान भाई यंह जानकारी आपको कैसे लगी हमे कमेंट में जरुर बताये. ओर अन्य किस दवाई की जानकारी आप लेना पसंद करेंगे हमे कमेंट में जरुर बताये. आपका सुजाव हमारे लिए जरूरी है. पोस्ट अंततक पढने केलिए आपका बहोत बहोत धन्यवाद. तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का !! जय हिंद, जय भारत.

FAQ ?

क्या में इसे ब्लू कॉपर के साथ दे सकता हूँ ? नही , असर नही करता है .

उलाला, प्रोफेक्स सुपर, सरपंच, रोगर जैसे कीटनाशक के साथ क्या में Cuman L fungicide को दे सकता हूँ ? हाँ जरुर दे सकते है.

Bio r 303 , बायोवीटा , बूम फ्लावर के साथ क्या में इसे दे सकता हूँ ? हाँ. जरुर दे सकते है.

Cuman L fungicide का 500 ml का पैक कितने में मिल जाता है ? 250-300 रूपये आ जाता है. मार्केट के अनुसार यंह इससे कम या जादा हो सकता है.

Leave a Comment