Bio r 303: बायो टॉनिक के फायदे, उपयोग, डोज, कीमत एंव थ्रिप्स से मुक्ति

क्या वाकई थ्रिप्स को Bio r 303 कंट्रोल करता है ? कपास पर Bio का छिडकाव करना चाहिए या नहीं ? कपास को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचता है ? इसका अधिक मात्र में छिडकाव करनेसे क्या होगा ? छिडकाव केलिये कितनी dose लेनी चाहिए ? क्या यंह अन्य कीटो को कंट्रोल करता है ? यंह इतना महंगा क्यों मिलता है ? जानेंगे विस्तारसे.

bio r 303 uses in hindi

टेक्निकल कंटेंट ?

इसमे Nitrogen- 2%, phosphorus- 1%, potassium- 3%, Plant fat- 18% , Water minerals- 52% है यंह एक समुद्री शैवाल से निर्मित प्राकृतिक उत्पाद लैमिनेरिया पौधो से निकाला गया तरल उत्पाद है. इसके इलावा किसान भाई अब यंह BIO R 303 + के एडवांस फोर्मुले में मिल रहा है. जिसे सहजन पौधे के एक्सट्रेक्ट से बनाया गया है. कुछ लोग इस पौधे को मोरिंगा के नाम से भी बुलाते है. आप यंहा इस पौधे को क्या नाम से बुलाते है, हमे कमेंट में जरुर बताये. इसे Moringa oleifera protein 9-11% + Moringa oleifera Extract + Water 50% के अनुपात में बनाया गया है.

100% आर्गेनिक product है. यंह टॉनिक + कीटनाशक + खाद तिन्हो का काम करता है. फसल को हरीभरी रखता है , उत्पादन में वृद्धी करता है. यंह रसचुसक कीटो को नियंत्रण करता है जिसमे सिर्फ थ्रिप्स , माईट्स ,लीफ माईनर को अछेसे कण्ट्रोल कर लेता है. बाकि किटो को नही करता है.

मोड ऑफ़ एक्शन कि बात करे तो यंह किट कि सेंट्रल नर्वस सिस्टम को ब्लॉक कर देता है जिससे किट  कि मौत हो जाती है, रिजल्ट टाइम कि बात करे तो १८ से 22 दिन तक इसका अच रिजल्ट देख्नोनेको मिलाता है.

किन फसलो पर Bio का छिडकाव हमे करना चाहिए ?

मुख रूपसे कपास, धान, चना, मका , गना , अरहर, सोयाबीन, मुंग , बरबटी , बैंगन ,पत्तागोभी ,भिंडी, मिर्च ,अंगूर , तरबूज , खरबूज ,प्याज ,लहसुन ,सरसों , करेला और अन्य सभी सब्जी वर्गी फसलो में इस्तेमाल कर सकते है.

Bio के छिडकाव से फसलो पर क्या परिणाम मिलते है ?

कपास :

थ्रिप्स , माईट्स ,लीफ माईनर को अछेसे कण्ट्रोल कर लेता है!! सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! पौधे को मजबूती देता है | पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है!! पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

bio r 303
चना :

थ्रिप्स , माईट्स ,लीफ माईनर को अछेसे कण्ट्रोल कर लेता है. चने को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. पौधे को मजबूती देता है!! पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है. फसल को हराभरा रखनेमे मदत करता है!! पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

मिर्च :

थ्रिप्स , माईट्स ,लीफ माईनर को अछेसे कण्ट्रोल कर लेता है!! सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! फसल को मजबूती देता है. विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

अरहर :

थ्रिप्स , माईट्स ,लीफ माईनर को अछेसे कण्ट्रोल कर लेता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! फसल को मजबूती देता है. फसल को सुरक्षा प्रदान करता है !! पोधे का विकास करनेमे मदत करता है. फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है. फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.

मुंग :

थ्रिप्स , माईट्स ,लीफ माईनर को अछेसे कण्ट्रोल कर लेता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है !! पोधे का विकास करनेमे योगदान देता है. फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है. फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.

टमाटर :

थ्रिप्स , माईट्स ,लीफ माईनर को अछेसे कण्ट्रोल कर लेता है. फसल को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है !! पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है. फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है. फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.

bio r 303
सोयाबीन :

थ्रिप्स , माईट्स ,लीफ माईनर को अछेसे कण्ट्रोल कर लेता है. फसल को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे मदत करता है. फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

करेला :

थ्रिप्स , माईट्स ,लीफ माईनर को अछेसे कण्ट्रोल कर लेता है. फसल को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है!! पोधे का विकास करनेमे सहायक है. पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है!! पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

मटर :

थ्रिप्स ,माईट्स ,लीफ माईनर को अछेसे कण्ट्रोल कर लेता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है!! पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

खर्चा कितना आयेगा ?

तो यंह लगभग 1 लीटर का पैक 2200- 2500 रू तक आ जाता है, लोकेशन के अनुसार थोडा प्राइस उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. आपके यंहा कितने रेट में मिल रहा है !! हमे जरुर बताये. इसके इलावा किसान भाई आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है!! ऑनलाइन ख़रीदारी पर पाये 10-30% तक की छुट. आज ही ख़रीदे

अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह Damman का उत्पाद है.

कितना Dose स्प्रे केलिये लेना चाहिए ?

200-250 ml प्रति एकड़, 15-20 ml प्रति १५ लीटर , 30 ml प्रति 25 लीटर पानी में मिक्स करके छिडकाव कर सकते है!! छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये. सिल्कोंन  चिपको मिलके छिडकाव करते है तो  किसान  भाईयो काफी अछे रिजल्ट देख्नोनेको मिलते है.

अन्य जानकारिया :

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ?

क्या Bio R-303 कि Expire तारीख होती है ? हाँ

क्या हम Expire हुवा कीटनाशक इस्तेमाल कर सकते है ? नहीं

क्या Bio R-303 मिलीबग को मरता है ? नहीं

क्या हम टमाटर पे Bio R-303 का छिडकाव कर सकते है ? हाँ

क्या Bio R-303 Banned हो गया है ? नहीं

क्या यंह सफेद मखी को मारता है ? नहीं

क्या Bio R-303 के साथ अन्य कीटनाशक इस्तेमाल किया जा सकता है ? हाँ

क्या कपास पे Bio R-303 का इस्तेमाल किया जा सकता है ? हाँ

क्या Bio R-303 इल्ली को नियंत्रित करता है ? नहीं

तो किसान भाई यंह जानकारी आपको कैसी लगी हमें जरुर बताये, आपका सुजाव हमारे लिए जरूरी है. एसेही महत्वपूर्ण दवाइयों की जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है , साथही आप इसे अन्य किसान भाई , अपने करीबी दोस्तों से share कर सकते है !!

पोस्ट को पढने केलिए आपका बहोत बहोत धन्यवाद , तबतक किसान भाई अपना और अपनी फसल का ख्याल रखिये | !! जय हिंद, जय भारत !!

2 thoughts on “Bio r 303: बायो टॉनिक के फायदे, उपयोग, डोज, कीमत एंव थ्रिप्स से मुक्ति”

  1. bio 303 के साथ कीटनाषक और फंगीसाइट दवा मिक्स करके छिड़काव कर सकते हैँ ।

    Reply

Leave a Comment