Isabion: इसाबिओन टॉनिक के फायदे, लाभ, कीमत व डोज Amino acid Essential Need for Plant

किसान भाई क्या Isabion tonic का छिडकाव करनेसे उत्पादन बढेगा ?क्या आप ह्यूमिक एसिड और Amino acid एकसाथ मिक्स करके छिडकाव कर सकते है ? क्या यंह वाकई दवाईयों से होनेवाले नुकसान को कम करता है ? price और dose कितनी है ? क्या मार्केट रेट से मिल रहा है ? किसान भाई जानेंगे विस्तारसे . ( Amino acid essential base )

इसमे कोनसा टेक्निकल फार्मूलेशन है ?

इसमे Amino acid 7.9 %+ Pharmacological Organica 57.1% +En Totel 8.7%  का मिश्रण है. यंह एक Plant growth Regulator है!! बात करते है अमिनो एसिड के छिडकाव केलिये बेस्ट समय कब होता है ?

पहला स्प्रे – फूल बनने के अवस्था में ( 40-45 दिन बाद )

दूसरा स्प्रे – फल बनने कि अवस्था में करना चाहिए

पौधे को मिलनेवाले लाभ कोनसे है ?

  • वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. यंह एक पौध विकास नियामक है!! उत्पादन में वृधि करता है. पौधे का विकास करता  है.
  • प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को जनरेट करता है!! फसल कि अनचाही वृद्धी को रोकता है . फसल को हरीभरी रखता है!! पौधे को रोंगों से लड़ने कि क्षमता प्रदान करना. फलों कि चमक और रंग आकार में वृद्धी करना.
  • हरित लवक कि मात्रा में वृद्धी करता है. फसलो को मजबूती प्रदान करता है!! अधिक ठंड पड़ रही है तो पाला सहन सहन करनेकी ताकत देता है. Bio stimulant में सहायक है .
  • यह कीटनाशक और उर्वरक से होनेवाले नुकसान को कम करता है . पौधे को अधिक थंड और गर्मी में मजबूती प्रदान करता है .
amino acid essential

इसको आप टॉनिक , फंफुदनाशक ,NPK, किसी भी कीटनाशक के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है लेकिन आप खरपतवार नाशक के साथ मिक्स ना करे !! रिजल्ट टाइम बात करे तो लगभग 15-18  दिन तक अच्छा रिजल्ट देखनेको मिलता है |

किन फसलो पर छिडकाव करना सही होता है ?

मुख रूपसे कपास, धान, चना, मका , गना , अरहर, सोयाबीन, मुंग ,उड़द , बरबटी , बैंगन ,पत्तागोभी ,मिर्च, मटर और अन्य सभी सब्जी वर्गी फसलो में इस्तेमाल कर सकते है!! लगभग सभी फसलो पर इसका इस्तेमाल कर सकते है . किसान भाई जरा विस्तारसे समजते है कि फसलो पर अमिनो एसिड के इस्तेमाल से क्या फायदा होता है ?

Amino acid uses in hindi for agriculture
कपास :-

कपास कि वनस्पतिक  विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है!! यंह कपास केलिये एक पौध विकास नियामक का काम करता है. कपास के उत्पादन में वृधि करता है!! कपास कि अनचाही वृधि को रोकता है . कपास के फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है!! कपास कि फसल को हरीभरी रखता है. कपास कि फसल को तनाव से बचाता है .

धान :-

धान कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है!! यंह धान का एक पौध विकास नियामक का काम करता है. धान उत्पादन में वृधि करता है!! धान कि अनचाही वृधि को रोकता है. धान कि बालियों कि संख्या में वृद्धी करता है!! धान कि फसल को हरीभरी रखता है. धान कि फसल को तनाव से बचाता है.

चना :-

चने का वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने केलिये अनुशाशित करता है!! यंह चने का एक पौध विकास नियामक का काम करता है. चने के उत्पादन में वृधि करता है.

चने कि फसल कि अनचाही वृधि को रोकता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है!! चने कि फसल को हरीभरी रखता है. चने को तनाव से बचाता है.

मक्का :-

मक्का कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने केलिये अनुशाशित करता है!! यंह मक्का केलिये एक पौध विकास नियामक का काम करता है. मकई के उत्पादन में वृधि करता है!! मकई कि अनचाही वृधि को रोकता है. मकई के भुट्टो कि संख्या में वृद्धी करता है!! मकई को तनाव से बचाता है. मकई को हरीभरी रखता है .

गन्ना :-

गन्ने कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने केलिये अनुशाशित करता है!! यंह गन्ने का एक पौध विकास नियामक का काम करता है. गन्ने के उत्पादन में वृधि करता है!! गन्ने कि अनचाही वृधि को रोकता है. गन्ने को हराभरा रखता है .

अरहर :-

अरहर को वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने केलिये अनुशाशित करता है!! यंह अरहर का एक पौध विकास नियामक का काम करता है!! उत्पादन में वृधि करता है. अरहर कि अनचाही वृधि को रोकता है!! अरहर के फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी रखता है.

सोयाबीन :-

सोयाबीन कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने केलिये अनुशाशित करता है!! यंह सोयाबीन का एक पौध विकास नियामक का काम करता है!! सोयाबीन के उत्पादन में वृधि करता है!! सोयाबीन के फसल कि अनचाही वृधि को रोकता है!! फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. सोयाबीन को हराभरा रखता है.

मुंग :-

मुंग कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने केलिये अनुशाशित करता है!! यंह मुंग का एक पौध विकास नियामक का काम करता है. उत्पादन में वृधि करता है!! मुंग कि अनचाही वृधि को रोकता है. मुंग के फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है!! मुंग कि फसल को हरीभरी रखता है. मुंग को तनाव से बचाता है.

बेंगन :-

बेंगन कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने केलिये अनुशाशित करता है!! यंह बेंगन का एक पौध विकास नियामक का काम करता है. उत्पादन में वृधि करता है!! बेंगन कि अनचाही वृधि को रोकता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है!! बेंगन कि फसल को हरीभरी रखता है. बेंगन कि फसल को तनाव से बचाता है.

पत्तागोभी :-

पत्तागोभी कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने केलिये अनुशाशित करता है!! यंह पत्तागोभी का एक पौध विकास नियामक है. उत्पादन में वृधि करता है!! फसल कि अनचाही वृधि को रोकता है. पत्तागोभी कि फसल को हरीभरी रखता है.

मिर्च :-

मिर्च कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने केलिये अनुशाशित करता है!! यंह मिर्च का एक पौध विकास नियामक काम करता है!! उत्पादन में वृधि करता है. फसल कि अनचाही वृधि को रोकता है!! फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. मिर्च कि फसल को हरीभरी रखता है. मिर्च को तनाव से दूर रखता है.

मटर :-

मटर कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है!! यंह मटर का एक पौध विकास नियामक है!! उत्पादन में वृधि करता है!! मटर कि अनचाही वृधि को रोकता है!! फसल को हरीभरी रखता है. मटर को तनाव से दूर रखता है.

भिंडी :-

भिंडी कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने केलिये अनुशाशित करता है!! यंह भिंडी का एक पौध विकास नियामक है. उत्पादन में वृधि करता है . भिंडी कि अनचाही वृधि को रोकता है!! फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है!! भिंडी कि फसल को हरीभरी रखता है. भिंडी को तनाव से दूर रखता है.

टमाटर :-

टमाटर कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने केलिये अनुशाशित करता है!! यंह टमाटर का एक पौध विकास नियामक है . उत्पादन में वृधि करता है!! टमाटर कि अनचाही वृधि को रोकता है!! फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है . फसल को हरीभरी रखता है. टमाटर को तनाव से दूर रखता है |

ककड़ी :-

ककड़ी कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है!! यंह ककड़ी का एक पौध विकास नियामक है. उत्पादन में वृधि करता है!! ककड़ी कि फसल कि अनचाही वृधि को रोकता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है!! ककड़ी कि फसल को हरीभरी रखता है. ककड़ी को तनाव से दूर रखता है.

Price क्या है ? मार्केट रेट कितना है ?

तो लगभग 250ml का पैक 300 रु और 1 लीटर का पैक 800 -1100 रू तक आ जाता है ,लोकेशन के अनुसार थोडा मार्केट रेट उपर निचे हो सकता है. कृपया आपके कितने रेट में मिलता है हमे जरुर बताये!! अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो Syngenta का उत्पाद है. इसके इलावा किसान भाई आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है. ऑनलाइन ख़रीदे

किसान भाई छिडकाव केलिये Dose ?

150-170 लीटर पानी में 250-300 ml प्रति एकड़ , 25-30ml प्रति 15 लीटर पानी में मिक्स करके छिडकाव कर सकते है. किसान भाई कपास – सोयाबीन पर छिडकाव कर रहे तो आप Amino acid के साथ आप टॉनिक में सागरिका या चमत्कार ले सकते है. एंव आप फफूंद नाशक में priaxor का इस्तेमाल कर सकते है.

छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये ,सिल्कोंन  चिपको मिलके छिडकाव करते है. तो  किसान भाई काफी अछे रिजल्ट देख्नोनेको मिलते है!! शाम के समय छिडकाव करनेसे 100% रिजल्ट मिलेंगे.

अक्सर पूछे जानेवाले कुछ सवाल ?

Amino acid को ह्यूमिक एसिड के साथ दे सकते है क्या ? हाँ

अन्य टॉनिक के साथ Amino acid base Isabion tonic को मिलाके छिडकाव कर सकते है क्या ? हाँ

Amino acid को 25 लीटर पेट्रोल पंप केलिये कितना dose ले ? 45-50 ml

क्या Amino acid tonic कि Expire तारीख होता है ? हाँ

क्या में Expire हुवा Isabion tonic इस्तेमाल कर सकता हूँ ? नहीं

तो किसान भाई यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये. आप का सुजाव हमारे लिए जरूरी है . ऐसीही खेतीबाड़ी से जुडी दवाईयों की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है और अन्य किसान भाई से share कर सकते है.

पोस्ट को पढने केलिये एंव अपना कीमती समय देने केलिए आपका बहोत बहोत धन्यवाद् , तब तक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का . !! जय हिन्द जय भारत !!

Leave a Comment