Quantis Syngenta: क्वांटिस टॉनिक के फायदे, उपयोग, लाभ, डोज और कीमत

Biostimulant का फसलो में क्या काम होता है ? Quantis syngenta में क्या content है ? छिडकाव करनेसे पहले क्या सावधानिया बरतनी चाहिए ? किन फसलो पर छिडकाव करे ? 1 लीटर के पैक का price कितना है ? छिडकाव करनेसे क्या फायदे होंगे ? किसान भाई जानेंगे विस्तारसे .

इसमे कोनसा टेक्निकल (Technical ) कंटेंट है ?

इसमे Amino acid 2 %+ Organic carbon 15-20%  + Organic nitrogen 0.7% + phoshorus 0.5% +potassium 6.5% + calcium 1%  का मिश्रण  है. यंह एक  Plant growth Promoter है .

छिडकाव केलिये बेस्ट समय कब होता है ?

पहला स्प्रे – फूल बनने के पूर्व  अवस्था में

दूसरा स्प्रे – फूल  बनने कि अवस्था में करना चाहिए

छिडकाव करनेसे से होनेवाले लाभ क्या है ?

  • वनस्पतिक  विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है.
  • उत्पादन में वृधि करता है. पौधे का विकास करता  है. प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को जनरेट करता है.
  • फसल को हरीभरी रखता है. पौधे को रोंगों से लड़ने कि क्षमता प्रदान करना.
  • फलों कि चमक और रंग आकार में वृद्धी करना. हरित लवक कि मात्रा में वृद्धी करता है.
  • फसलो को मजबूती प्रदान करता है. Bio stimulant में सहायक है.
Quantis syngenta

इसे आप टॉनिक, फंफुदनाशक ,NPK, किसी भी कीटनाशक के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है. लेकिन आप खरपतवार नाशक के साथ मिक्स ना करे . रिजल्ट टाइम बात करे तो लगभग 15-18  दिन तक अच्छा रिजल्ट देखनेको मिलता है.

Read more : M45 फफूंद नाशक से जुडी जरूरी बाते क्या है ?

किन फसलो पर छिडकाव करना चाहिए ?

मुख रूपसे कपास, धान, चना, मका, गना, अरहर, सोयाबीन, मुंग ,उड़द , बरबटी , बैंगन ,पत्तागोभी ,मिर्च, मटर और अन्य सभी सब्जी वर्गी फसलो में इस्तेमाल कर सकते है. लगभग सभी फसलो पर इसका इस्तेमाल कर सकते है.

Quantis syngenta

बारीक़ से समजते है फसलो पर छिडकाव करनेसे क्या परिणाम मिलते है ?

Crop Benefits:

कपास :

वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. फसल के उत्पादन में वृधि करता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी रखता है. फसल को तनाव से बचाता है.

Read more : प्लानोफिक्स टॉनिक इतना फेमस क्यों है ?

धान :

धान कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने केलिये अनुशाशित करता है. उत्पादन में वृधि करता है. बालियों कि संख्या में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी रखता है. फसल को तनाव से बचाता है.

Read more : Jump कीटनाशक अधिकतर किसान भाईयो की पसंद क्यों है ?

चना :

चने का वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने केलिये अनुशाशित करता है. चने के उत्पादन में वृधि करता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. चने कि फसल को हरीभरी रखता है. चने को तनाव से बचाता है.

मक्का :

मक्का कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. उत्पादन में वृधि करता है . भुट्टो कि संख्या में वृद्धी करता है. मकई को तनाव से बचाता है. मकई को हरीभरी रखता है.

गन्ना :

गन्ने कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. उत्पादन में वृधि करता है. गन्ने को हराभरा रखता है.

अरहर :

अरहर को वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने केलिये अनुशाशित करता है. उत्पादन में वृधि करता है. अरहर के फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी रखता है.

सोयाबीन :

सोयाबीन कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने केलिये अनुशाशित करता है. फसल कि उपज में वृधि करता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. सोयाबीन को हराभरा रखता है.

मुंग :

मुंग कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने केलिये अनुशाशित करता है. उत्पादन में वृधि करता है. मुंग के फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. मुंग कि फसल को हरीभरी रखता है. मुंग को तनाव से बचाता है.

उड़द :

उड़द वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. उत्पादन में वृधि करता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. उड़द कि फसल को हरीभरी रखता है. उड़द को तनाव से बचाता है.

बरबटी :

बरबटी कि वनस्पतिक  विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. उत्पादन में वृधि करता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. बरबटी कि फसल को हरीभरी रखता है.

बेंगन :

बेंगन कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने केलिये अनुशाशित करता है. उत्पादन में वृधि करता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. बेंगन कि फसल को हरीभरी रखता है. बेंगन कि फसल को तनाव से बचाता है.

पत्तागोभी :

पत्तागोभी कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने केलिये अनुशाशित करता है!! उत्पादन में वृधि करता है. पत्तागोभी कि फसल को हरीभरी रखता है.

मिर्च :

मिर्च कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने केलिये अनुशाशित करता है. उत्पादन में वृधि करता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. मिर्च कि फसल को हरीभरी रखता है. मिर्च को तनाव से दूर रखता है.

मटर :

मटर कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. उत्पादन में वृधि करता है. Quantis syngenta tonic फसल को हरीभरी रखता है. मटर को तनाव से दूर रखता है.

टमाटर :

टमाटर कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है!! उत्पादन में वृधि करता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है!! फसल को हरीभरी रखता है. टमाटर को तनाव से दूर रखता है.

भिंडी :

भिंडी कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. Quantis syngenta tonic उत्पादन में वृधि करता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है . भिंडी कि फसल को हरीभरी रखता है. भिंडी को तनाव से दूर रखता है.

ककड़ी :

ककड़ी कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने केलिये अनुशाशित करता है. उत्पादन में वृधि करता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. ककड़ी कि फसल को हरीभरी रखता है. ककड़ी को तनाव से दूर रखता है.

dose कितना ले ?

150-170 लीटर पानी में 400-600 ml प्रति एकड़ , 50-60ml प्रति 15 लीटर पानी में मिक्स करके छिडकाव कर सकते है.

छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये ,सिल्कोंन  चिपको मिलके छिडकाव करते है तो  किसान भाई काफी अछे रिजल्ट देख्नोनेको मिलते है.

शाम के समय छिडकाव करनेसे 100% रिजल्ट मिलेंगे.

बात करते है इसके price के बारेमे ?

तो यंह लगभग 1 लीटर का पैक 600-700 रू तक आ जाता है. लोकेशन के अनुसार थोडा प्राइस उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह Syngenta का उत्पाद है. इसके इलावा किसान भाई आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है. ऑनलाइन खरीदारी पर पाये 10-50% तक भारी छुट.

छिडकाव करनेसे पहले ज्यादा तर पूछे जानेवाले किसान भाइयो के सवाल ?

क्या biostimulant से पौधे में अच्छा फुटाव मिलता है ? हाँ

क्या हम इसके साथ अन्य टॉनिक मिक्स करके छिडकाव कर सकते है ? हाँ

quantis में मोह्जुद आर्गेनिक कार्बन को पौधे आसानीसे अवशोषित कर लेते है क्या ? हाँ

क्या Quantis syngenta tonic  कि Expire तारीख होती है ? हाँ

क्या हम Expire हुवा Quantis syngenta  tonic इस्तेमाल करना चाहिए ? नहीं

अन्य टॉनिक :

तो किसान भाई यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये , आपका सुजाव हमारे लिए जरूरी है. एसिही अन्य महत्वपूर्ण दवाईयो की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है और अन्य किसान भाई से share करके अपना सम्मान बढ़ा सकते है. पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् , तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का  !! जय हिन्द जय भारत !!

Leave a Comment