Nativo Fungicide: नेटिवो फफूंद नाशक उपयोग, लाभ, सावधानिया In Hindi

किसान भाई चने की खेती कर रहे है. या आपकी आम की बागवानी है, फफुन्दो का प्रकोप देखनेको मिलता है. जिससे काफी नुकसान होता है. किसान भाई आज का हमारा ब्लॉग टॉपिक है की आप कैसे Nativo fungicide की मदत से फफुन्दो की रोकथाम कर सकते है. साथही हम जानेंगे nativo fungicide से जुडी कुछ अन्य महत्वपूर्ण बाते. जिसमे nativo फफूंद नाशक का छिडकाव कब करे ?

Nativo fungicide uses in hindi

किन फसलो पर छिडकाव करना सही है ? इसमे कोनसा टेक्निकल content है ? dose क्या ले ? price कितनी है ? क्या सावधानिया रखनी चाहिए ? साथ में अन्य टॉनिक मिक्स कर सकते है क्या ? किसान भाई जानेंगे विस्तारसे.

इसमे कोनसा टेक्निकल फार्मूलेशन है ?

इसमे Tebuconazole 50%+ Trifloxystrobin 25% w/w WG (75 WG) यानिकी  Wettable granular फॉर्म में आता है!! यंह एक Systemic + Broad spectrum Fungicide है.और साथही यंह Preventive + Curative है!! सिस्टमिक होनेकी वजह से पुरे पौधे में फेलकर यंह फंगस को ख़त्म करता है!! फंगस की बढ़ वार को रोकता है साथही उनसे हुए नुकसान से पौधे को बचाता है.

Powdery mildew, yellow rust, leaf blast, Neck blast , sheath blite, Anthracnose, Early blight , Glume discolouration की रोकथाम कर लेता है!! मोड ऑफ़ एक्शन कि बात करे तो यंह cell कि respiratory सिस्टम में जाकर उसे ब्लॉक करता है!! और उसका सांस् लेना बिलकुल हि बंद करवा देता है उस तरेकेसे cell कि फंगस बिलकुल ख़तम हो जाती है , धीरे धीरे से cell कि फंगस ख़तम होती जाती है और फंगस ख़तम हो जाता है.

रिजल्ट टाइम कि बात करे तो 15 -18  दिन तक   इसका अच्छा रिजल्ट देख्नोनेको मिलाता है!! आप इसे टॉनिक, NPK, किसी भी कीटनाशक के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है. लेकिन आप खरपतवार नाशक के साथ मिक्स ना करे. फसल को नुकसान होता है. अब हम बात करते है किन फसलो पर nativo fungicide का छिडकाव हम कर सकते है ?

Crop Spray :-

मुख रूपसे धान, टमाटर, गेंहू और आम पर अच्छे रिजल्ट मिलेंगे. साथ हि आप इसे चना, मका, अरहर, मुंग, उड़द, बैंगन, पत्तागोभी, मिर्च, मटर और अन्य सभी सब्जी वर्गी फसलो पर  इस्तेमाल कर सकते है. चलिये किसान भाई थोडा विस्तारसे समजते है फसलो में होनेवाले लाभ क्या है ?

Nativo fungicide
आम :

छिडकाव करतेही पत्तिया असानिसे दवाई को सोक लेती है. दवाई पुरे पेड़ में फेलकर फंगस की रोकथाम करती है. जिसमे powdery mildew, yellow rust, leaf blast, Neck blast, sheath blite, Anthracnose, Early blight, Glume discolouration को कंट्रोल करता है!! पेड़ की सुरक्षा बढ़ जाती है. फूलो की गलन कम होती है.

पेड़ की खाना बनानेकी की प्रक्रिया सुचारू होती है!! हरित लवक की मात्रा बढ़ती है.आम की क्वालिटी बनाये रखता है, उपज भी बढती है.

चना :

फूलो की गलन कम करता है, चने की गुणवता में सुधार करता है. चने में आनेवाले फंगस powdery mildew, yellow rust, leaf blast, Neck blast, sheath blite, Anthracnose, Early blight, Glume discolouration की रोकथाम करता है. फसल मजबूत होती है. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सक्रीय करता है. फसल को हरीभरी बनता है. पौधे स्वस्थ बनते है. उपज में वृधि होती है.

मिर्च :

मिर्च में होनेवाले powdery mildew, yellow rust, leaf blast, Neck blast, sheath blite, Anthracnose, Early blight, Glume discolouration को कंट्रोल कर लेता है. पतियों से जल्दी पोधे में फेल जाता है, फंगस की रोकथाम करता है.

पौधे का तंत्रिका तंत्र को ठीक करता है!! फसल को स्वस्थ बनता है, मिर्च की गलन को रोखता है तथा मिर्च की क्वालिटी बनाये रखता है!! जिससे मिर्च को अच्छा भाव मिल नेमे मदत होती है, पैदावार को बढ़ावा देता है.

अरहर :

सिस्टमिक होनेकी वजह से पुरे पौधे में दवाई फेल जाती है. फंगस की रोकथाम करती है. फल्लियो तथा फूलो की गलन को रोखती है. फंगस में powdery mildew, yellow rust, leaf blast, Neck blast, sheath blite, Anthracnose, Early blight, Glume discolouration को कंट्रोल कर लेता है. पौधे को मजबूती मिलती है, रोगोसे लढ़ नेकी ताकत देता है. दानो की भराई अछेसे होती है, क्वालिटी में सुधार होता है तथा उपज बढती है.

मुंग :

छिडकाव करतेही यंह अपना काम शुरू कर देता है. फूलो की गलन को रोकता है. फल्लियो को परिपक्व बनता है. दाने अछेसे भरते है, पौधे में हरित लवक की मात्रा बढ़ती है. जिससे पौधे अपना खाना अछेसे बना पाते है. पौधे की रोग प्रतिकारक शक्ति बढाता है. फंगस की रोकथाम करता है जिसमे powdery mildew, yellow rust, leaf blast, Neck blast, sheath blite, Anthracnose, Early blight, Glume discolouration शामिल है. अन्तः फसल स्वस्थ होती है. उपज में बढ़ोतरी होती है.

टमाटर :

छिडकाव करते समय सिलिकॉन चिपको दवाई के साथ मिलाले, जिससे जलद और अछे परिणाम मिलेंगे. पौधे के तंत्रिका तंत्र में फेल कर फंगस की रोकथाम करता है. फंगस में powdery mildew, yellow rust, leaf blast, Neck blast, sheath blite, Anthracnose, Early blight, Glume discolouration को कंट्रोल करता है. पौधे अधिक स्वस्थ होते है. फल फूलो की गलन कम होती है. टमाटरो की सडन को रोकता है. फसल को हरीभरी रखता है. टमाटरो की गुणवता बनाये रखता है. पैदावार को बढाता है.

धान :

Powdery mildew, yellow rust, leaf blast, Neck blast, sheath blite, Anthracnose, Early blight, Glume discolouration फफूंद की रोकथाम करता है!! धान पर फफूंद को आनेसे रोखता है. बाल्लियो की क्वालिटी बनाये रखता है!! प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को जनरेट करता है. फसल को हरीभरी रखता है. स्वस्थ बनाता है. रोगों से लढ़नेकी ताकत देता है. धान का विकास करता है. उपज को बढ़ावा देता है.

गेंहू :

गेंहू में अनावाले फफूंद की रोकथाम करता है.  powdery mildew, yellow rust, leaf blast, Neck blast, sheath blite, Anthracnose, Early blight, Glume discolouration को कंट्रोल करता है. पौधे को मजबूती देता है और रोग प्रतिकारक शक्ति को बढाता है. पौधे का विकास और बढ़वार को बढ़ावा देता है. हरित लवक की मात्रा को बढाता है. उत्पादन को बढाता है.

उड़द :

फूलो की गलन को कम करता है. फल्लिया अछेसे भरती है. फफूंद से ग्रसित पौधे को बचाता है. तथा फफूंद को फसल पर आनेसे रोखता है. बतादे की यंह powdery mildew, yellow rust, leaf blast, Neck blast, sheath blite, Anthracnose, Early blight, Glume discolouration को कंट्रोल करता है. फसल की सुरक्षा करता है, हरीभरी बनाये रखता है और दानो की गुणवत्ता बनाये रखता है. उपज में बढ़ोतरी करता है.

मकई :

मकई की गुणवता बनाये रखता है. भुट्टे अछेसे भरते है!! यंह फसल पर फंगस को आनेसे रोकता है तथा फंगस से हो चुके नुकसान को रोकता है. powdery mildew, yellow rust, leaf blast, Neck blast, sheath blite, Anthracnose, Early blight, Glume discolouration जेसे फफूंद को रोकथाम करता है. मकई को स्वस्थ बनता है. रोगों से लढ़नेकी ताकत देता है. फसल का विकास करता है . फसल की रुकी हुयी बढ़वार को गति देता है. पौधे अपना खाना अछेसे बनाते है. परिणाम स्वरुप उपज बढती है.

पत्तागोभी :

पत्तागोभी की गुणवता बनाये रखता है. हरित लवक की संख्या में वृद्धी करता है. फसल को मजबूती देता है. रोगों से लढ़नेकी ताकत देता है. फफूंद से पीड़ित फसल को बचाता है. फफूंद को आनेसे रोखता है. फफूंद में powdery mildew, yellow rust, leaf blast, Neck blast, sheath blite, Anthracnose, Early blight, Glume discolouration को कण्ट्रोल कर लेता है. पत्तागोभी की सडन को रोकता है. स्वस्थ रखता है.

मटर :

यंह अंतर्प्रवाह तरीकेसे काम करता है. पौधे के पुरे सिस्टम में फेल कर फंगस की रोकथाम करता है!! फंगस से पौधे को बचाता है. फूलो की गलन को रोकता है. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को बढ़ावा देता है, पौधे में हरित लवक की मात्रा बढ़ती है. फल्लिया पूरी भरती है. दानो की क्वालिटी को बनाये रखता है. फंगस में powdery mildew, yellow rust, leaf blast, Neck blast, sheath blite, Anthracnose, Early blight, Glume discolouration की रोकथाम करता है. उपज को बढ़ावा देता है.

खर्चा कितना आयेगा ? Price क्या है ?

तो यंह लगभग 100 gm का पैक 700 रू तक आ जाता है. लोकेशन के अनुसार थोडा price उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. आपको यंहा कितने भाव से मिल रहा है बताना ना भूले. अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह  BAYER का उत्पाद है. Bayer इसकी मार्केटिंग कर रही, यंह आपको असानिसे अपने नजदीकी कृषि केंद्र पर उपलब्ध हो जाती है. वंहा से आप खरीद के छिडकाव कर सकते है. इसके अलावा किसान भाई आप इसे घर बेठे ऑनलाइन खरीदकर मंगवा सकते है!! ऑनलाइन ख़रीदारी पर पाये 10-40% तक की छुट. आज ही ख़रीदे

Dose क्या लेना है ?

150 लीटर पानी में 120-150 gm  प्रति एकड़ , 15 gm  प्रति 15 लीटर पानी में मिक्स करके छिडकाव कर सकते है. अधिक तापमान में छिडकाव ना करे. हो सके तो श्याम के समय छिडकाव करेंगे तो अछे परिणाम मिलेंगे. तेज हवा चलते समय छिडकाव करनेसे बचे. छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये. सिल्कोंन चिपको मिलके छिडकाव करते है. तो किसान भाईयो काफी अछे रिजल्ट देख्नोनेको मिलते है.

तो किसान भाई यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, आपका सुजाव हमारे लिए जरूरी है. एसिही अन्य महत्वपूर्ण दवाईयो की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है और अन्य किसान भाई से share कर सकते है.
पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् , तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का !! जय हिन्द जय भारत !!

अन्य फफूंदनाशक :

आगे पढ़े-

अन्य किसान भाई की nativo fungicide को लेकर क्या शंकाये होती है ?

अक्सर पूछे जानेवाले सवाल ?

Nativo fungicide को ह्यूमिक एसिड के साथ दे सकते क्या ? हाँ.

amino एसिड के साथ Nativo fungicide को दे सकते है क्या ? हाँ.

सोयाबीन पर Nativo fungicide का छिडकाव कर सकते है क्या ? नहीं उतने अछे result नहीं मिलते है.

Nativo fungicide का छिडकाव कपास पर कर सकते है क्या ? नहीं ज्यादा अछे result नहीं मिलते है.

क्या हम Expire हुवा fungicide इस्तेमाल कर सकते है ? नहीं.

4 thoughts on “Nativo Fungicide: नेटिवो फफूंद नाशक उपयोग, लाभ, सावधानिया In Hindi”

Leave a Comment