Hexaconazole Fungicide Uses in hindi Contaf Plus फफूंदनाशक ?

किसान भाई आम की खेती कर रहे है !! या आपकी अंगूर की खेती है !! Powdery mildew का प्रकोप पौधे पर देखनेको मिलता है. जिससे आम और अंगूर की उपज में काफी गिरावट आती है. फसल का नुकसान होता है. किसान भाई आज हम बात करेंगे की, आप कैसे Hexaconazole fungicide की मदत से Powdery mildew को ख़त्म कर सकते है.

ताकि हमारी फसल का नुकसान होने से बचे और हमे अच्छी उपज मिले. मार्केट में अच्छा भाव मिले. और साथ ही हम जानेंगे hexaconazole fungicide से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते ( जो हमे tata rallis की contaf plus fungicide में मिलता है ), जिसमे किन किन फसलो में हम इसका इस्तेमाल कर सकते है ? कितना dose लेना है ? कितना इसका मार्केट रेट है ? क्या यंह हमारे फसलो को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचाता है ? साथ ही हम जानेंगे powdery mildew किन कारणों से होता है? क्या इसके लक्षण होते है ? जानेंगे विस्तारसे.

यंह फफूंद किन कारणों से होता है ?

अंगूर में powdery mildew का प्रकोप Uncinula necator नामक फफूंद की वजह से होता है. साथही आम में यंह Oidium mangiferae नामक फफूंद की वजह से होता है. जैसेही इन्हे अपने अनुकूल वातावरण मिलता है यंह पौधे पर सक्रिय हो जाते है. खासकर जब वातावरण में humidity का प्रमाण बढ़ जाता है. अधिक ठंड साथमे एक- दो हफ्तों तक लगातार बारिश होने के समय यंह फफूंद ज्यादा सक्रीय होते है.

hexaconazole

इसमे आप देखेंगे की जिन पौधे पर यंह फफूंद लग जाते है आप उनमे देखेंगे पत्तियों पर सफेद सफ़ेद दाग दिखाई देंगे. जैसे जैसे यंह फेलता जाता है पौधे की पत्तिया पिली पडती जाती है, बादमे पत्तिया सुखकर निचे गिर जाती है!! अधिक हवा चलनेसे यंह एक पौधे से दुसरे पौधे पर फेलता है, कहनेका मतलब है यंह हवा से संक्रमित होता है. आशा है की आप समज गये होंगे!! किसान भाई अब बात करते है इसमे मिलनेवाले टेक्निकल कंटेंट के बारेमे ?

Hexaconazole

Technical Content –

इसमे किसान भाई हमे Hexaconazole 5% SC जो की लिक्विड गाढे फॉर्म में आता है. यंह एक Broad spectrum fungicide है. जो systemic तरीकेसे काम करता है , पुरे पौधे में फेलकर यंह फफूंद की रोकथाम करता है!! साथमे यंह preventive है जिससे फफूंद को पौधे पर आने से रोखता है, curative property भी रखता है जिससे पौधे पर फेले हुए फफूंद को कंट्रोल करता है.
बतादे की यंह antisporulant और translaminar भी है.

अब किसान भाई जानते है इसका मोड ऑफ़ एक्शन फफूंद पर कैसा होता है ?

यंह फफूंद की बाहरी कोशिकावो तोडकर फफूंद की अंदर प्रवेश करता है और फंगस की membrane को ख़त्म करता है जिससे फफूंद धीरे धीरे मरने लगता है अंत: फफूंद ख़त्म हो जाता है!! रिजल्ट टाइम कि बात करे तो यदि छिडकाव के तुरंत बाद बारिश नहीं होती है तो यंह 10-15 दिन तक अच्छा रिजल्ट देता है. इसे आप टॉनिक ,NPK, किसी भी कीटनाशक के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है. लेकिन आप खरपतवार नाशक के साथ मिक्स ना करे. फसल को नुकसान पहुंच सकता है. Contaf plus fungicide ( Hexaconazole ) का छिडकाव हम किन फसलो में कर सकते है ?

CROP SPRAY-

मुख रूपसे हम इसका छिडकाव धान, आम और अंगूर में कर सकते है. इसके अलावा हम कपास, अनाज वर्गीय फसलो में, तेलबिज वर्गीय फसलो में साथही नर्सरी में कर सकते है!!

Hexaconazole

फसलो को मिलनेवाले फायदे ?

आम –

पौधे को तनाव से बचाता है , फूलो की गलन कम करता है!! आम में मुखत: powdery mildew को कंट्रोल करता है. पौधे को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज को बढ़ाने केलिये सहायक है!! मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है. पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

अंगूर –

मुख: powdery mildew को कंट्रोल करता है. पौधे को हराभरा करते है!! अंगूर की गुणवता बनाये रखता है. मार्केट में असानिसे बिकने में अपनी पकड़ बनाता है!! सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! पौधे को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

धान –

धान में मुख्यतः sheath blight को कंट्रोल करता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज बढ़ाने में मदत करता है. फसल को मजबूती देता है. विकास करनेमे मदत करता है!! पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे ताकत देता है.

कपास –

कपास में आनेवाले फंगस powdery mildew और leaf spot को कंट्रोल करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है!! कपास की क्वालिटी बनाये रखता है , जिससे मार्केट में रेट अच्छा मिलने में मदत होती है!! सुरक्षा प्रदान करता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे ताकत देता है!! किसान भाई अब बात करते है इसके मार्केट रेट के बारेमे ? खर्चा कितना आ सकता है ?

Price :-

तो यंह लगभग 1 लिटर का पैक 500-700 रू तक आ जाता है. लोकेशन के अनुसार थोडा price उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है!! किसान भाई आपके यंहा कितने रेट में मिल रहा है हमे जरुर बताये!! किसान भाई लोकल दवाईयो की खरीददारी से दूर रहीये जेन्युइन दवाईयो का चुनाव ही अच्छा रहता है.
अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह tata rallis का उत्पाद है!! किसान भाई बता दे की यंही टेक्निकल अन्य कंपनीया भी दे रही है. इसके इलावा किसान आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है. ऑनलाइन ख़रीदे

ऐसा कुछ नहीं है की आपको contaf plus fungicide ही लेना है!! यंही टेक्निकल आपके यंहा जो कंपनी दे रही है आप वंह खरीद सकते है !! किसान भाई ध्यान रहे की same टेक्निकल वाली सस्ती लोकल दवाईयों की खरीददारी से बचिए !! अपना मेहनत का पैसा और अपनी फसल को नुकसान से बचाईये!! किसान भाई अब हम बात करते है इसके dose के बारे मे ?

Dosage –

आपको लेना है 150 -200 लिटर पानी में 300 ml प्रति एकड़!! 30 ml प्रति 15 लिटर पानी में , 50 ml प्रति 25 लिटर पेट्रोल पंप. छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये!!

कुछ होनेवाले नुकसान और कुछ सावधानिया ?

जेसे की आपको पता है अति किया तो नुकसान होता है ठीक वेसे ही दवाई को अधिक मात्रा में लेकर छिडकाव करनेसे फसल ख़राब हो सकती है !! और ध्यान देने की बात यंह है, की दवाई को बहोत कम मात्रा में लेकर छिडकाव करनेसे दवाई का असर कम होता है!!

रिजल्ट नही मिल पाते है. आपको दोबारा स्प्रे करना पड़ सकता है, सही मात्रा लेकर छिडकाव करिए अपना कीमती समय और मजदूरो पर होनेवाले खर्च को बचाईये!! मुंह पर कपड़ा न बांध कर छिडकाव करनेसे सांस् लेने में तकलीफ होना, उलटी आना, सिरदर्द होना, आँखों में जलन होना, पेट दर्द होना यंह कुछ समस्याये आ सकती है!! किसान भाई दवाई जहरीली है कृपया आप इसे अपने बच्चो और अपने जानवरों की पहुंच से दूर रखिये.

अन्य फफूंदनाशक :

अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल ?

हम क्या Hexaconazole fungicide और कीटनाशक को एकसाथ दे सकते है ? हाँ
Hexaconazole fungicide क्या systemic fungicide है? हाँ
क्या हम Expire हुवा hexaconazole fungicide इस्तेमाल कर सकते है ? ना करे तो ही अच्छा है

तो किसान भाई यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, आपका सुजाव हमारे लिए जरूरी है. एसिही अन्य महत्वपूर्ण दवाईयो की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है और अन्य किसान भाई से share कर सकते है.
पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् !! तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का !! जय हिन्द जय भारत !!

1 thought on “Hexaconazole Fungicide Uses in hindi Contaf Plus फफूंदनाशक ?”

Leave a Comment