Lancer gold uses in hindi Insecticide with acephate imidacloprid

Lancer gold Insecticide with Acephate imidacloprid: किसान भाई कपास की फसल पर Acephate का छिडकाव करना चाहते है और जानना चाहते है कीटो की रोकथाम होगी या नही ? या कोई अन्य दवाई चुने ?

Lancer gold Insecticide with Acephate imidacloprid

सफ़ेद मक्खी की रोकथाम होगी या नहीं ? इसके साथ फफूंद नाशक का छिडकाव केसा रहेगा ? कोई टॉनिक भी साथ में लेना चाहते है ? अन्य फसलो पर भी छिडकाव करना चाहते है ? क्या acephate फसल को कोई नुकसान तो नहीं पहुचता है ? जानेंगे विस्तारसे.

इसमे में कोनसा टेक्निकल फार्मूलेशन मिलता है ?

इसमे Acephate 50% + Imidacloprid 1.8% SP फोर्मे में आता है. यंह एक contact एंव systemic insecticide है.

जो contact और सिस्टमिक तरीकेसे काम करता है!! किसान भाई  जैसेही किट इसके संपर्क में आता है, यंह किट को ख़तम करता है तथा पौधे के तंत्रिका तंत्र में फैलकर किट की रोकथाम करता है. यंह poisons है तुरंत असर करता है. कृपया इसे आप बचो कि पंहुच से दूर रखिये तो बेहतर है . इसे आप अन्य दवाई के साथ दे सकते है. आगे पढ़िए आप इसे किन फसलो पर छिडकाव कर सकते है ?

किन फसलो पर इसके अछे रिजल्ट मिलते है ?

Lancer gold Insecticide with Acephate imidacloprid

मुख रूपसे किसान भाई आप इसे कपास में इस्तेमाल कर सकते है!! तथा आप इसे धान में इस्तेमाल कर सकते है!! इसके इलावा किसान भाई आप इसे मुंग, उड़द, बेंगन, पत्तागोभी, मिर्च, टमाटर, मकई, ज्वार और मटर में इस्तेमाल कर सकते है.

छिडकाव करते समय तापमान कम रहे इसका आप ध्यान जरुर रखिये!! चलिए जानते है यंह किन कीटो की रोखथाम करता है ? ताकि आपको यंह क्लियर हो जाये की आपको फसल केलिए यंही दवाई लेनी है!! या आप दूसरी दवाई केलिए जा सकते है.

Lancer gold Insecticide with Acephate imidacloprid

कपास में स्टेम बोरर, सफ़ेद मक्खी, थ्रिप्स, अफ्फिद, जेस्सिद, बोलवार्म की रोकथाम करता है. वंही धान की बात करे तो यंह ब्राउन प्लांट हॉपर, पत्तालपेटक इल्ली, ब्राउन प्लांट हॉपर तथा वाइट बेक प्लांट हॉपर को कंट्रोल करता है.

किसान भाई यंह किट कि सेंट्रल नर्व को ब्लॉक करता है. जिससे किट कि मौत हो जाती है. अगर छिडकाव करनेके तुरंत 24 घंटे के भीतर बारिश नहीं होती है. तो इसका असर  15 -20 दिन तक फसल पर रहता है.

किसान भाई आप इसे सुभह के वक्त छिडकाव कीजिये तापमान कम रहता है. दवाई अछेसे पौधे में फ़ैल जाती है. परिणाम अछे मिलते है. किसान भाई आप इसे टॉनिक, फंफुदनाशक, NPK जलद घुलनशील खाद, या किसी भी अन्य कीटनाशक दवाई के साथ दे सकते है.

क्या lancer gold को लेकर कुछ सावधानिया है ?

कृपया यंह ध्यान रखिये की आप इसे खरपतवार नाशक के साथ ना दे. फसल को नुकसान हो सकता है. फसल ख़राब हो सकती है. इस्तेमाल किया हुवा खरपतवार नाशक वाला स्प्रे पंप को अछेसे धो कर साफसफाई करके ही छिडकाव केलिए लीजिये.

हमने यंह देखा है की कुछ किसान भाई गलतीसे बिना साफसफाई के खरपतवार नाशक वाला स्प्रे पंप दवाई का छिडकाव करने केलिये इस्तेमाल कर लेते है. और फसल को ख़राब कर देते है. यंह गलती आप ना कीजिये पंप की अछेसे साफसफाई करकेही इस्तेमाल में लीजिये नुकसान होनेसे बचिए.

आगे पढ़िए फसल पर छिडकाव करनेसे क्या परिणाम मिलते है ?

छिडकाव करनेसे क्या फायदे होंगे ?

कपास :

कपास में सफ़ेद मक्खी, अफ्फिद, जेस्सिद, स्टेम बोरर को कंट्रोल कर लेता है!! तथा बोलवार्म को यंह कंट्रोल करता है. एंव छोटी बड़ी सभी प्रकार इल्लियो को कंट्रोल करता है!! आपकी कपास की फसल सुरक्षित हो जाती है. स्वस्थ होती है!! फल फूलो की गलन कम होती है. पत्तिया हरीभरी होती है! हरित लवक की मात्रा बढ़ती है. उपज बढ़ नेमे मदत होती है.

मूंगफली :

फसल को स्वस्थ रखता है हरीभरी बनाने में मदत करता है. पौधे का विकास और बढ़वार करने में योगदान देता है. सफ़ेद मच्छर,अफ्फिद, जेस्सिद, लीफ हॉपर, फल छेदक मक्खी और साथही स्टेम बोरर, तनाछेदक इल्ली को कंट्रोल करता है!! कीटो कि रोकथाम होनेसे फसल कि गुणवता में सुधार आने लगता जिससे पैदावार अच्छी होती है.

मिर्च :

गुणवता में सुधार होता है पोधे स्वस्थ और मजबूत होते है. पैदावार में भारी बढ़ोतरी होनेमे मदत होती है. थ्रिप्स अफ्फिद जेस्सिद लीफ हॉपर सफ़ेद मक्खी और साथही स्टेम बोरर तनाछेदक इल्ली कि रोकथाम करता है!! पौधे कि रोगप्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाता है.

बेंगन :

इल्लियो कि रोकथाम करता है बेंगन कि गुणवता बनाये रखता है.  सफ़ेद मक्खी, थ्रिप्स, जेस्सिद, अफ्फिद कि रोकथाम करता है. पौधे हरेभरे रहनेमे मदत करता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है. पौधे को रोगों से लड्नेमे सक्षम बनता है. जिससे पौधे मजबूत बनते है और साथही उपज में वृद्धी होती है |

मुंग :

फसल को मजबूती मिलती है. पौधे कि रोगप्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है तथा पौधे के बढ़वार में मदत मिलती है!! सफ़ेद मछर,अफ्फिद, जेस्सिद, थ्रिप्स, ब्राउन प्लांट हॉपर कि रोकथाम होती है!! साथही स्टेम बोरर तनाछेदक इल्ली कि रोकथाम होती है.

जिससे फलिया अछेसे भरती है. फल्लियो कि संख्या में वृद्धी होती है. फूलो कि dropping कम होती है. अन्तंत: उपज में वृद्धी में मदत होती है.

टमाटर :

रसचुसक किट और साथही इल्लियो कि रोकथाम करता है! पौधे को सुरक्षा प्रधान करता है फल फूलो कि dropping को रोकता है!! पौधे को स्वस्थ बनाता है टमाटर कि क्वालिटी बनाये रखता है. जिससे मार्केट में अच्छा भाव मिल सकता है!! उत्पादन में वृद्धी करनेमे मदत करता है. बतादे कि यंह सफ़ेद मक्खी, जेस्सिद, अफ्फिद, थ्रिप्स, लीफ हॉपर, स्टेम बोरर, तनाछेदक इल्ली की रोकथाम करता है.

बरबटी :

तनाछेदक इल्ली, स्टेम बोरर, सफ़ेद मक्खी, अफ्फिद, जेस्सिद, थ्रिप्स को कंट्रोल करता है!! फसल का विकास और बढ़वार करनेमे सहायता करता है. उपज कि बढ़वार करनेमे मदत करता है!! फसल हरीभरी रहनेमे मदत करता है. सुरक्षा प्रदान करता है और पौधे को रोगोसे लढ़ नेकि ताकत देता है.

उड़द :

सफ़ेद मच्छर,  स्टेम बोरर, तनाछेदक इल्ली को कंट्रोल कर लेता है. जिससे फसल कीटो से सुरक्षित हो जाती है!! फसल कि बढ़वार अच्छी होती है. विकास कि प्रणाली सुचारू हो जाती है. फल्लिया अछेसे भर्ती है. दाने कि क्वालिटी सुधार होता है तथा उत्पादन में बढ़ोतरी होने कि संभावना बढ़ जाती है.

पत्तागोभी :

थ्रिप्स, सफ़ेद मक्खी, अफ्फिद, जेस्सिद, ब्राउन प्लांट हॉपर, तनाछेदक इल्ली कि रोकथाम होती है. पत्तिया चबाने वाली इल्ली तथा अन्य प्रकार कि इल्लियो कि रोकथाम हो जाती है!! फसल कि क्वालिटी में गिरावट नहीं होती. फसल को मजबूती मिलती है. पौधे स्वस्थ होते है.

रोगोसे लड्नेकी क्षमता मिलती है. पोधे कि बढ़वार अच्छी होती है. पत्तागोभी कि साइज़ में बढ़ोतरी होने में मदत होती है. अच्छा वजन मिलता है. मंडी में अच्छी क्वालिटी होने के कारण अच्छा भाव मिलता है.

मटर :

दानो कि भराई अच्छी होती है. दाने कि क्वालिटी में सुधार होता है. स्टेम बोरर इल्ली कि रोकथाम होती है!! एंव अफ्फिद, जेस्सिद, थ्रिप्स, सफ़ेद मक्खी को कंट्रोल करता है. पौधे सुरक्षित होते है. फसल कि पैदावार बढ़ती है!! स्टेम बोरर तनाछेदक इल्ली को कंट्रोल कर लेता है फूलो कि गलन को रोकता है .

किसान भाई आगे पढ़िए acephate  insecticide कि dose और मार्केट price कितनी है ?

दवाई का खर्चा कितना आ सकता है ? price कितनी है ?

तो किसान भाई यंह लगभग 1 kg का पैक 950-1050 रू तक आ जाता है. 500gm का पैक 500-550 रु तक मिल जाता है. मार्केट का price थोडा उपर निचे हो सकता है. कृपया आपके यंहा कितनी price में मिल रहा है कमेन्ट में जरुर लिखिए. ऐसा कुछ नही है की आपको सिर्फ UPL काही Acephate लेना है. आप अन्य कंपनी काभी acephate ले सकते है. बस लोकल उत्पाद की खरीदारी से बचके. साथही आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है. ऑनलाइन ख़रीदे

छिडकाव केलिये कितना dose लेना है  ?

किसान भाई कपास केलिए आपको लेना है, 25 -35gm प्रति 15 लिटर पंप.

धान में करना है तो 25-30 gm प्रति 15 लीटर पंप करे.

Acephate lancer gold के साथ आप टॉनिक में सागरिका या चमत्कार ले सकते है. एंव आप फफूंद नाशक में priaxor का इस्तेमाल कीजिये.

किसान भाई छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये.

अगर अपकर पास सिल्कोंन चिपको है. उसे मिलाकर छिडकाव कीजिये काफी अछे रिजल्ट मिलते है. किसान भाई आगे पढ़िए Acephate insecticide के नुकसान क्या हो सकते है ?

Acephate insecticide से होनवाले नुकसान क्या है  ?

किसान भाई वैसे देखा जाये तो फसल पर कोई खास नुकसान नहीं होता है. यदि अपने बताई गयी मात्रा से अधिक dose लेंगे तो फसल को नुकसान पहुंचाता है. आपको तो पता ही होगा लिमिट से ज्यादा करेंगे तो नुकसान होता ही है .

कृपया यंह गलती करनेसे बचिए और ध्यान देनेकी बात यंह की मात्रा से कम दवाई लेकर छिडकाव ना कीजिये दवाई असर कम होता है बताई गयी dose लेकर ही छिडकाव कीजिये. अगर बात करे Acephate insecticide LANCER GOLD के निर्माता कंपनी के बारेमे तो यह UPL का उत्पाद है.

बतादे की यंही टेक्निकल आपको अन्य कंपनी के प्रोडक्ट पर भी मिल जाता है. जरूरी नही की आपको इसी कंपनी का लेना है. आपके यंहा जो कंपनी Acephate दे रही है. आप वंह भी खरीद सकते है,उसका इस्तेमाल कर सकते है |

अन्य कीटनाशक :

किसान भाई अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ? FAQ ?

क्या हमे Expired हुवा Lancer gold इस्तेमाल में लेना चाहिए ? नहीं दवाई का असर कम होता है आपको दोबारा छिडकाव करनेकी जरूरत पड़ सकती है.

Lancer gold insecticide systemic तरीकेसे काम करता है क्या ? हाँ  यंह systemic है contact एंव systemic दोन्हो तरीकेसे काम करता है.

क्या Acephate insecticide Lancer gold विषेला है ? हाँ तुरंत असर करता है आप अपने बच्चो से इसे दूर ही रखिये.

तो किसान भाई आपको यंह lancer gold Acephate की जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट में जरुर बताये और अन्य किसान भाईयो को share जरुर कीजिये. आपका कोई सवाल या सुजाव है तो जरुर बताये. आपको किसी अन्य दवाई जानकारी चाहिए तो जरुर कमेंट में लिखिए,

हम जल्दी ही उस दवाई की सटीक जानकरी आपको पहुंचा देंगे. साथही किसान भाई आप साईट में दिख रही लाल घंटी से ब्लॉग को subscribe कर सकते है. जिससे खेतीबाड़ी से जुडी दवाई की latest जानकारी आप तक असानिसे पहुंच सकती है .

पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद्, तबतक किसान भाई अपनी और अपनी फसल का ख्याल रखिये !! जय हिन्द जय भारत !!

पोस्ट को शेयर करे

1 thought on “Lancer gold uses in hindi Insecticide with acephate imidacloprid”

Leave a Comment