Opera fungicide Uses in Hindi : Price Dose Content फफूंदनाशक !!

किन फंगस को Opera fungicide कंट्रोल करता है ? क्या इसे कपास पर छिडकाव किया जा सकता है ? इसमे कोनसा टेक्निकल Content है ? छिडकाव केलिये उचित समय कब होता है ? Price कितनी है ? Dose क्या ले ? क्या सावधानिया रखे ? जानेंगे विस्तारसे नमस्कार किसान भाई!!

सबसे पहले बात करे तो इसमे कोनसा टेक्निकल कंटेंट है ?

इसमे pyraclostrobin 133 g/l + Epoxyconazole 50g/l w/w SE  यानिकी पावडर फॉर्म  में आता है यंह एक Systemic + Contact Fungicide है!! यंह मुख रूपसे fungus  को नियत्रण करता है powdery mildew , leaf spot, Alternaria leaf , yellow rust, Rust , Sigatoka ,Tikka leaf, leaf blotch को कण्ट्रोल कर लेता है.

मोड ऑफ़ एक्शन कि बात करे तो यंह cell कि respiratory सिस्टम में जाकर उसे ब्लॉक करता है. और उसका सांस् लेना बिलकुल हि बंद करवा देता है उस तरेकेसे cell कि फंगस बिलकुल ख़तम हो जाती है , धीरे धीरे से cell कि फंगस ख़तम होती जाती है और फंगस ख़तम हो जाता है.

रिजल्ट टाइम कि बात करे तो 20-25 दिन तक का  अच्छा रिजल्ट देख्नोनेको मिलाता है. इसको आप टॉनिक ,NPK, किसी भी कीटनाशक के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है लेकिन आप खरपतवार नाशक के साथ मिक्स ना करे.

opera fungicide
opera fungicide

किन फसलो में इस्तेमाल करना चाहिए ?

मुख रूपसे धान, चना, गना , सोयाबीन ,मूंगफली, गेंहू, टमाटर ,मिर्च और करेला पर  कर सकते है.

फसलो पर छिडकाव करनेसे होनेवाले फायदे क्या है ?

सोयाबीन :

सोयाबीन में होनेवाले powdery mildew , leaf spot, Alternaria leaf , yellow rust, Rust , Sigatoka ,Tikka leaf, leaf blotch को कंट्रोल कर लेता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है!! फसल को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

Read more : सोयाबीन के रोग नियंत्रण केलिए क्या करे ?

चना :

चने में होनेवाले powdery mildew , leaf spot, Alternaria leaf , yellow rust, Rust , Sigatoka ,Tikka leaf, leaf blotch को कण्ट्रोल कर लेता है!! चने को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. पौधे को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है!! फसल को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है!!

मिर्च :

मिर्च में होनेवाले powdery mildew , leaf spot, Alternaria leaf , yellow rust, Rust , Sigatoka ,Tikka leaf, leaf blotch को कण्ट्रोल कर लेता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

Read more : Amistar फफूंद नाशक से जुडी जरूरी बाते क्या है ?

गन्ना :

गन्ना में आनेवाले फंगस powdery mildew , leaf spot, Alternaria leaf , yellow rust, Rust , Sigatoka ,Tikka leaf, leaf blotch को कण्ट्रोल कर लेता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है. फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

मुंगफली :

मुंगफली पर होनेवाले फंगस powdery mildew , leaf spot, Alternaria leaf , yellow rust, Rust , Sigatoka ,Tikka leaf, leaf blotch को कण्ट्रोल कर लेता है !! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. Opera fungicide से पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

टमाटर :

टमाटर में होनेवाले फंगस powdery mildew , leaf spot, Alternaria leaf , yellow rust, Rust , Sigatoka ,Tikka leaf, leaf blotch को कण्ट्रोल कर लेता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! फसल को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है. फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है. फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.

Read more : Biovita टॉनिक इतना फेमस क्यों है ?

धान :

धान में होनेवाले फफूंद powdery mildew , leaf spot, Alternaria leaf , yellow rust, Rust , Sigatoka ,Tikka leaf, leaf blotch को कण्ट्रोल कर लेता है!! Opera fungicide फसल को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

opera fungicide
गेंहू :

गेंहू में होनेवाले फंगस powdery mildew , leaf spot, Alternaria leaf , yellow rust, Rust , Sigatoka ,Tikka leaf, leaf blotch को कण्ट्रोल कर लेता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

ककड़ी :

ककड़ी में होनेवाले powdery mildew , leaf spot, Alternaria leaf , yellow rust, Rust , Sigatoka ,Tikka leaf, leaf blotch को कण्ट्रोल कर लेता है!! पौधे को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. पौधे को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है!! फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.

करेला :

करेला में होनेवाले powdery mildew , leaf spot, Alternaria leaf , yellow rust, Rust , Sigatoka ,Tikka leaf, leaf blotch को कण्ट्रोल कर लेता है!! Opera fungicide पौधे को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. पौधे को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है!! फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.

खर्चा कितना आ सकता ? price क्या रहेगी ?

तो यंह लगभग 300ml का पैक 550 रू तक आ जाता है लोकेशन के अनुसार थोडा price उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है!! अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यह BASF का उत्पाद है. इसके इलावा किसान भाई आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है. ऑनलाइन ख़रीदे

छिडकाव केलिये कितना dose ले ?

150 लीटर पानी में 300ml प्रति एकड़ , 30ml  प्रति 15 लीटर पानी में मिक्स करके छिडकाव कर सकते है |

छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये!! सिल्कोंन  चिपको मिलके छिडकाव करते है तो  किसान  भाईयो काफी अछे रिजल्ट देख्नोनेको मिलते है.

तो किसान भाई यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये | आपका कोई सुजाव है तो जुरूर बताये , ऐसीही खेतीबाड़ी से जुडी अन्य महत्वपूर्ण दवाईयों की जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग Subscribe कर सकते है और अन्य किसान भाई से share कर सकते है !! पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् , तबतक किसान भाई !! जय हिंद जय भारत !!

अन्य दवाईया :

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ?

seaweed extract के साथ दे सकते है क्या ? हाँ

amino acid के साथ छिडकाव कर सकते है क्या ? हाँ

कपास पर छिडकाव कर सकते है क्या ? नहीं, result कम देखनेको मिलते है .

क्या Opera fungicide कीटनाशक कि Expire तारीख होती है ? हाँ

क्या हम Expire हुवा Opera fungicide इस्तेमाल कर सकते है ? नहीं

Leave a Comment