0:0:50 जलद घुलनशील खाद के फायदे, लाभ, उपयोग, कीमत एंव डोज Potassium sulphate Fertilizer

सभी किसान भाई को मेरा नमस्कार. आज हम बात करेंगे Coromandel कंपनी का Potassium sulphate 0-0-50 Fertilizer के बारेमे, जानेगे इसके इस्तेमाल करनेसे होनवाले फायदे के बारेमे और साथ हि जानेगे इसका price , dose किन किन फसलो में इसका हम इस्तेमाल कर सकते है ? बेस्ट स्प्रे टाइम  कब होता है ? जानेंगे विस्तारसे.

सबसे पहले बात करते है इसके टेक्निकल कंटेंट के बारेमे ?

इसमे Nitrogen 0 %+ Phosphorus 0% + Potassium 50% + sulphur 17.5 %  है. यंह 100% जलद घुलनशील खाद है.

बात करलेते है फसलो को देने केलिये बेस्ट टाइम के बारेमे  ?

फल बनने के अवस्था में आपको दे देना है.

आईये बात करलेते पौधे को देनेसे होने फायदों के बारेमे ?

  • उपज में वृद्धी होती है.
  • फलियों और दानो को अछेसे भरनेमे मदत करता है.
  • पौधे को तनाव से दूर रखता है.
  • पौधे को रोगों से लड्नेकी ताकत देता है.
  • पोटाश कि कमी को दूर करता है.
  • सल्फर कि कमी दूर करता है.
  • पौधे में प्रोटीन कि मात्रा बढ़ाता है.
potassium sulphate

किन किन फसल में इसका इस्तेमाल हम कर सकते है ?

मुख रूपसे कपास, धान, चना, मका , गना , अरहर, सोयाबीन, मुंग ,उड़द , बरबटी , बैंगन ,पत्तागोभी ,मिर्च, मटर और अन्य सभी सब्जी वर्गी फसलो में इस्तेमाल कर सकते है!! लगभग सभी फसलो पर इसका इस्तेमाल कर सकते है.

potassium sulphate

फसलो पर संक्षिप्त में होनेवाले फायदे ?

कपास :

फसल को हराभरा रखनेमे मदत करता है. उपज में वृद्धी होती है!! पौधे को तनाव से दूर रखता है!! पौधे को रोगों से लड्नेकी ताकत देता है.पोटाश कि कमी को दूर करता है!! सल्फर कि कमी दूर करता है. प्रोटीन कि मात्रा बढ़ाता है!! रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

Read more: क्यों अधिकतर किसान भाई बोरोन का इस्तेमाल करते है ?

चना :

फसल को हराभरा रखनेमे मदत करता है. उपज में वृद्धी होती है!! फलियों और दानो को अछेसे भरनेमे मदत करता है!! पौधे को तनाव से दूर रखता है!! पौधे को रोगों से लड्नेकी ताकत देता है!! पोटाश कि कमी को दूर करता है!! सल्फर कि कमी दूर करता है. प्रोटीन कि मात्रा बढ़ाता है.

मिर्च :

फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! उपज में वृद्धी होती है!! पौधे को तनाव से दूर रखता है!! पोटाश कि कमी को दूर करता है!! सल्फर कि कमी दूर करता है!! पौधे में प्रोटीन कि मात्रा बढ़ाता है!! रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

अरहर :

फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. उपज में वृद्धी होती है!! फलियों और दानो को अछेसे भरनेमे मदत करता है!! पौधे को तनाव से दूर रखता है. पौधे को रोगों से लड्नेकी ताकत देता है!! पोटाश कि कमी को दूर करता है!! सल्फर कि कमी दूर करता है!! प्रोटीन कि मात्रा बढ़ाता है!! फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.

मुंग :

फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! उपज में वृद्धी होती है. फलियों और दानो को अछेसे भरनेमे मदत करता है!! पौधे को तनाव से दूर रखता है!! पौधे को रोगों से लड्नेकी ताकत देता है. पोटाश कि कमी को दूर करता है!! सल्फर कि कमी दूर करता है. प्रोटीन कि मात्रा बढ़ाता है!! रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है. फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.

टमाटर :

उपज में वृद्धी होती है. फलियों और दानो को अछेसे भरनेमे मदत करता है!! पौधे को तनाव से दूर रखता है!! पौधे को रोगों से लड्नेकी ताकत देता है. पोटाश कि कमी को दूर करता है!! सल्फर कि कमी दूर करता है!! प्रोटीन कि मात्रा बढ़ाता है. फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! फसल को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है!! फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.

धान :

फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! उपज में वृद्धी होती है. बाल्लियों और दानो को अछेसे भरनेमे मदत करता है!! पौधे को तनाव से दूर रखता है!! पौधे को रोगों से लड्नेकी ताकत देता है!! पोटाश कि कमी को दूर करता है. सल्फर कि कमी दूर करता है!! प्रोटीन कि मात्रा बढ़ाता है. फसल को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

गेंहू :

उपज में वृद्धी होती है. दानो को अछेसे भरनेमे मदत करता है!! पौधे को तनाव से दूर रखता है. पौधे को रोगों से लड्नेकी ताकत देता है!! पोटाश कि कमी को दूर करता है. सल्फर कि कमी दूर करता है!! प्रोटीन कि मात्रा बढ़ाता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. फसल को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

उड़द :

उपज में वृद्धी होती है. फलियों और दानो को अछेसे भरनेमे मदत करता है!! पौधे को तनाव से दूर रखता है. पौधे को रोगों से लड्नेकी ताकत देता है!! पोटाश कि कमी को दूर करता है. सल्फर कि कमी दूर करता है. प्रोटीन कि मात्रा बढ़ाता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. फसल को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है!! फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.

पत्तागोभी :

फसल को हराभरा रखनेमे मदत करता है. उपज में वृद्धी होती है!! पौधे को तनाव से दूर रखता है. पौधे को रोगों से लड्नेकी ताकत देता है!! पोटाश कि कमी को दूर करता है. सल्फर कि कमी दूर करता है. प्रोटीन कि मात्रा बढ़ाता है.

मटर :

उपज में वृद्धी होती है. फलियों और दानो को अछेसे भरनेमे मदत करता है!! पौधे को तनाव से दूर रखता है. पौधे को रोगों से लड्नेकी ताकत देता है!! पोटाश कि कमी को दूर करता है. सल्फर कि कमी दूर करता है!! पौधे में प्रोटीन कि मात्रा बढ़ाता है.

बात करते है इसके price के बारेमे ?

तो यंह लगभग 1 kg का पैक 70-100 रू तक आ जाता है. लोकेशन के अनुसार थोडा प्राइस उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है!! अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह Coromandel का उत्पाद है. किसान भाई ऐसा कुछ नही की आप सिर्फ coromandel काही 00:00:50 पोटैशियम सलफेट ले , आप अन्य कंपनी भी ले सकते है. ध्यान देने की बात यंह है की आप लोकल उत्पाद की खरीदारी से बचिए. रिजल्ट नही मिल पाते है. इसके इलावा किसान भाई आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है. ऑनलाइन ख़रीदे

बात करलेते है इसके dose के बारेमे ?

1 kg प्रति एकड़  200 लीटर  पानी में छिडकाव कर सकते है. 50-100 gm प्रति 15 लीटर पानी में छिडकाव कर सकते है.

Drip irrigation करे रहे है तो आप इसे 2-3kg प्रति एकड़ दे सकते है.

विशेष सावधानी बात करे तो आप इसे calcium nitrate के साथ मिक्स करके छिडकाव न करे. अधिक मात्रा में छिड़काव ना  करे  पत्तिया जलनेकी कि समस्या आ सकती है. अधिक तापमान में छिडकाव ना करे अछे रिजल्ट नही मिलेंगे.

अन्य खाद :

FAQ ? अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल ?

क्या  Potassium sulphate 0-0-50 Fertilizer फसलो के लिये अच्छा है ? हाँ

क्या Potassium sulphate 0-0-50 Fertilizer के इस्तेमाल से मिट्टी  क्षारी होती है ? नहीं  

क्या Potassium sulphate 0-0-50  Fertilizer का इस्तेमाल सूखे कम बरसात वाले क्षेत्र में कर सकते है ? हाँ

क्या Potassium sulphate 0-0-50 Fertilizer फसलो का पीलापन कम करता है ? हाँ

तो किसान भाई यंह जानकारी आपको कैसी लगी. हमे कमेंट में जरुर बताये. आपका सुजाव हमारे लिए जरुरी है. ऐसीही अन्य खेती-बाड़ी से जुडी latest महत्वपूर्ण जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है. और अपने अन्य किसान भाई से share कर सकते है!! पोस्ट को पढ़ने केलिए एंव आपका कीमती समय देने केलिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का. !! जय हिंद जय भारत !!

Leave a Comment