Solomon Insecticide: सोलोमन कीटनाशक के लाभ, फायदे, उपयोग, टेक्निकल, कीमत व डोज

किसान भाई आज हम आपको बतानेवाले एक ऐसी दवाई की बारेमे, जिसका छिडकाव फसलो पर बेस्ट है, जी हाँ Solomon insecticide की बात करनेवाले है!! यंह रसचुसने वाले किट और पत्तिया चबाने वाले किट यानि इल्लियो की रोकथाम करता है!! यदि आप सोयाबीन में इल्लियो से परेशान है !! साथ में रसचुसक कीटो का प्रकोप है !! मार्केट में मिल रही Solomon insecticide का इस्तेमाल करे या ना करे ? या अन्य कोई दवाई ले ? Solomon कीटनाशक से क्या इल्ली और रसचुसने वाले किट दोन्हो की रोकथाम होगी?

यंह कितने मार्केट रेट से मिलता है ? क्या इसके dose लेने होते है ? इसमें कोनसा टेक्निकल हमे मिलता है ? सबसे जरूरी यंह किन फसलो केलिए बेस्ट है ? अपनी फसल केलिए यंह product अच्छा है या नहीं ? किसान भाई जानेंगे विस्तारसे!! किसान भाई सबसे पहले जानते है की यंह किन कीटो को रोकनेमे उपयोगी है ?

Target pest:

मुख: रूपसे रसचुसक कीटो में अफ्फिद, जेस्सिद ,गिर्डल बीटल और इल्लियो में सेमी लूपर, शूट बोरर , फलछेदक इल्ली की रोकथाम करता है!! इसके अलावा लगभग सभी प्रकार के रसचुसने वाले किट और लगभग सभी प्रकार की इल्लियो को कंट्रोल करता है!! किसान भाई यंह किट कि सेंट्रल नर्व को ब्लॉक करता है. जिससे किट का सांस लेना बंद हो जाता है और किट की मौत हो जाती है.

solomon insecticide

किट की सोडियम चैनल को ब्लॉक करता है. तथा निकोटिनिक acetyl choline receptor नाम के तरीकेसे किट की सेंट्रल नर्व को ब्लॉक करता है!! जिससे रसचुसक किट और इल्लियो का बचना असंभव हो जाता है. छिडकाव से परिणाम स्वरुप हमारी फसल कीटो के प्रभाव से मुक्त होती है!! अब जानते है इसमे कोनसा टेक्निकल हमे मिलता है ? तथा कितनी % में मिलता है ?

solomon insecticide

Technical content :

इसमे Beta-Cyfluthrin 8.49 % + Imidacloprid (19 .81 %) 300 OD (w/w ) यानिकी oil dispersion base फोर्मे में आता है!! यंह एक systemic + contact insecticide है!! किसान भाई बतादे की जिसमे beta-cyfluthrin जो 3A ग्रुप का कंटेंट है और imidacloprid ग्रुप 4A का कंटेंट है!! Bayer कंपनी का यंह patent प्रोटेक्टेड उत्पाद है जो की oil dispersion फॉर्म में बनया गया है.

जिसका मुख फायदा यंह होता है की यंह जलद गति से पत्तियों में अवशोषित होता है , बारिश से दवाई धुल्नेका का प्रभाव कम करता है जिससे असानिसे पत्तियों पर से बारिश होने पर भी जल्दी धुलता नहीं है!! किसान भाई इसका असर पुरे पौधे में होता है, पत्तियों से अवशोषित हो कर यंह पुरे पौधे में फेल जाता है!! जिससे किट पौधे में कंही पर भी छिपा रहे इसके असर से बच नही पाता है

और किट मौत हो जाती है. इसे आप अन्य दवाई के साथ दे सकते है!! आगे पढ़िए आप इसे किन फसलो पर छिडकाव कर सकते है ? किन फसलो में आप इसका छिडकाव कर सकते है ?

Read more: आखिर जादातर किसान भाई क्यों Confidor super कीटनाशक का इस्तेमाल करते है ?

Crop spray:

मुख रूपसे किसान भाई हम इसे सोयाबीन और बेंगन में कर सकते है!! इसके इलावा कपास , चना , मक्का , गन्ना , पत्तागोभी , भिंडी, मूंगफली, खीरा ,धान और मिर्च में कर सकते है!! सुबह और श्याम का समय छिडकाव केलिए बेस्ट रहता है. हो सके तो इस समय छिडकाव करनेका प्रयास करे ताकि दवाई अछेसे पौधे में फेले हमे बेस्ट रिजल्ट मिले.

solomon insecticide

किसान भाई हम इसे PGR टॉनिक, माइक्रो nutrient, फंफुदनाशक, NPK जलद घुलनशील खाद किसी भी अन्य कीटनाशक दवाई के साथ दे सकते है!!

Read more: रीजेंट कीटनाशक से जुडी जरुरी बाते क्या है ?

छिडकाव करनेसे क्या फायदे मिलते है ?

गन्ना :

गन्ने में early शूट बोरर ,अफ्फिद, थ्रिप्स, स्टेम बोरर टिप बोरर, लीफ हॉपर को कंट्रोल करता है!! पौधे कीटो से सुरक्षित होते है स्वस्थ होते है. पत्तिया हरीभरी होती है!! फसल की बढ़वार होनेमे मदत मिलती है!! हरित लवक की मात्रा बढ़ती है. उपज बढ़ नेमे मदत होती है.

Read more: M45 फफूंद नाशक इतना फेमस क्यों है ?

धान :

फसल को स्वस्थ रखता है हरीभरी बनाने में मदत करता है!! पौधे का विकास और बढ़वार करने में योगदान देता है!! अफ्फिद थ्रिप्स सफेद मछर वाइट बेक प्लांट हॉपर, ब्राउन प्लांट हॉपर , ग्रीन प्लांट हॉपर , लीफ फोल्डर , gall midge whorl maggot और साथही स्टेम बोरर इल्ली को कंट्रोल करता है!! कीटो कि रोकथाम होनेसे फसल कि गुणवता में सुधार आने लगता जिससे पैदावार अच्छी होती है.

कपास :

सफेद मच्छर ,थ्रिप्स, जेस्सिद और अफ्फिद की रोकथाम करता है और साथ ही बोलवार्म को कंट्रोल करता है!! गुणवता में सुधार होता है पौधा स्वस्थ और मजबूत होता है!! फसल की बढ़वार में सहयोग होता है!! पैदावार में भारी बढ़ोतरी होनेमे मदत होती है!! पौधे कि रोगप्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाता है.

फूलगोभी :

थ्रिप्स अफ्फिद सफ़ेद मछर एंव डायमंड बेक मोथ कि रोकथाम करता है फूलगोभी कि गुणवता बनाये रखता है!! पौधे हरेभरे रहनेमे मदत करता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है. पौधे को रोगों से लड्नेमे सक्षम बनाता है जिससे पौधे मजबूत बनते है.

मिर्च :

पौधे को मजबूती मिलती है. पौधे कि रोगप्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है तथा पौधे के बढ़वार में मदत मिलती है!! थ्रिप्स अफ्फिद जेस्सिद और फलभेदक कि रोकथाम करता है!! पौधे में हरापन आता है प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में बढ़ोतरी होती है जिससे पौधे अछेसे खाना बना पाते है. उपज बढ़ नेमे मदत मिलती है.

सोयाबीन :

रसचुसक किट कि रोकथाम करता है!! पौधे को सुरक्षा प्रधान करता है फल फूलो कि dropping को रोकता है!! पौधे को स्वस्थ बनाता है फल्लियो कि क्वालिटी बनाये रखता है, उत्पादन में वृद्धी होने में मदत मिलती है. बतादे कि यंह अफ्फिद थ्रिप्स, जेस्सिद ,ग्रिडल बीटल , लीफ हॉपर ,स्टेम बोरर, पत्ता लपेटक इल्ली, सेमी लूपर एंव फलभेदक इल्ली की रोकथाम करता है.

मकई :

पत्ता लपेटक इल्ली, स्टेम बोरर,  लीफ हॉपर ,अफ्फिद थ्रिप्स  जेस्सिद को कंट्रोल करता है!! फसल का विकास और बढ़वार करनेमे सहायता करता है उपज कि बढ़वार करनेमे मदत करता है फसल हरीभरी रहनेमे मदत होती है!! सुरक्षा मिलती है और पौधे को रोगोसे लढ़ नेकि ताकत देता है.

बेंगन :

अफ्फिद जेस्सिद ,सफ़ेद मछर, ग्रीन लीफ हॉपर, शूट बोरर , फलछेदक इल्ली को कंट्रोल करता है!! जिससे पौधा कीटो से सुरक्षित होता है विकास कि प्रणाली सुचारू होती है. क्वालिटी में सुधार होता है. तथा उत्पादन में बढ़ोतरी होने कि संभावना बढ़ती है.

Solomon insecticide मार्केट भाव / price :

तो किसान भाई लगभग 100 ml का पैक 250-300 रू तक आ जाता है. मार्केट का price थोडा उपर निचे हो सकता है, शायद आपके यंहा इससे कम रेट मिल रहा हो, या इससे ज्यादा रेट में मिल रहा हो. कृपया आपके यंहा कितनी price में मिल रहा है!! हमें जरुर कमेंट में बताये. इसके इलावा किसान भाई आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है. ऑनलाइन ख़रीदारी पर पाये 5-20% की छुट

Solomon insecticide का Dose :

किसान भाई आपको लेना है 10-15 ml प्रति 15 लीटर पंप और 20-25ml प्रति 25 लीटर पेट्रोल पंप साथ ही 15० लीटर पानी में 100-150ml प्रति एकड़ !! सोयाबीन पर छिडकाव करते समय आप Solomon  insecticide के साथ आप माइक्रो nutrient टॉनिक में सागरिका और pgr में  चमत्कार ले सकते है एंव आप फफूंद नाशक में priaxor  या अन्य फफूंद नाशक का इस्तेमाल कर सकते है |

किसान भाई छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये, यदि आपके पास सिल्कोंन चिपको है तो उसे मिलाकर छिडकाव कीजिये काफी अछे रिजल्ट मिलते है. किसान भाई आगे पढ़िए Solomon insecticide से कोनसे नुकसान हो सकते है ?

Precaution:

कृपया यंह ध्यान रखिये की आप इसे खरपतवार नाशक के साथ ना दे!! फसल को नुकसान हो सकता है| फसल ख़राब हो सकती है | दवाई फटनेका धोखा रहता है!! छिडकाव करते समय मु पर कोई कपड़ा बांध कर ही स्प्रे करे!! ध्यान रहे दवाई के छिडकाव के दोरान दवाई के छीटे आंख, मुह, नाक से बॉडी के अंदर ना जा पाए.

उलटी होना , सिरदर्द होना , साँस लेने में दिकत आना , बुखार आना , आँखों में जलन होना यंह कुछ side effects है जो आपको हो सकते है!! बेस्ट यंही है कोई कपड़ा बांध कर ही छिडकाव करे ताकि हम और हमारी फसल दोन्हो स्वस्थ रहे!!

Solomon insecticide से होनवाले नुकसान क्या है  ? side effects ?

किसान भाई वैसे देखा जाये तो फसल पर कोई खास नुकसान नहीं होता है यदि आपने बताई गयी मात्रा से अधिक dose लिया तो फसल को नुकसान पहुंचाता है!! आप तो भली भांति जानते है दवाई ज्यादा लेनेसे नुकसान होता है और कम लेने से कोई असर नही होता है. बताई गयी मात्रा नुसार छिडकाव करना अच्छा है.

अगर हम बात करे Solomon कीटनाशक की निर्माता कंपनी के बारेमे तो यह Bayer कंपनी का उत्पाद है!! बतादे की यंही टेक्निकल आपको अन्य कंपनी के प्रोडक्ट पर फिलाल अभी नही मिल सकता है. bayer कंपनी ने इसका patent कराया हुवा है. आनेवाले कुछ सालो में मिल सकता है फिलाल अभी नही.

हमारा हर बार की तरह सुजाव यंही है आप लोकल सस्ती दिखने वाली दवाई के चक्कर में ना पड़े. क्वालिटी उत्पाद ख़रीदे. अपनी मेहनत के पैसे और अपनी फसल को नुकसान होनेसे बचाईये.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ?

क्या हमे Expired हुवा Solomon insecticide इस्तेमाल में ले सकते है ? नहीं दवाई का असर कम होता है आपको दोबारा छिडकाव करनेकी जरूरत पड़ सकती है.

Solomon insecticide systemic तरीकेसे काम करता है क्या ? हाँ  यंह systemic तरीकेसे काम करता है

क्या Solomon insecticide विषेला है ? हाँ आप इसे अपने बच्चो से इसे दूर रखिये.

तो किसान भाई आपको यंह जानकारी केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताईये और अन्य किसान भाईयो को share जरुर कीजिये. आपका कोई सवाल या सुजाव है तो जरुर कमेंट में बताईये आपको किसी अन्य दवाई जानकारी चाहिए तो जरुर कमेंट में लिखिए, हम जल्दी ही उस दवाई की सटीक जानकरी आपतक पहुंचा देंगे , एसेही अन्य महत्वपूर्ण दवाई यो की जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग को subscribe कर सकते है, ताकि खेतीबाड़ी से जुडी दवाई की लेटेस्ट जानकारी आप तक असानिसे पहुंच सके.

पोस्ट को पढने केलिये एंव आपका कीमती समय देने केलिए आपका बहोत बहोत धन्यवाद् !! तबतक किसान भाई अपनी और अपनी फसल का ख्याल रखिये !! जय हिन्द जय भारत !!

Leave a Comment