Cypermethrin Insecticide: कीटनाशक का उपयोग, लाभ, फायदे व सावधानिया

किसान भाई कपास की फसल पर Cypermethrin insecticide ( Cymbush )का छिडकाव करना चाहते है ? या कोई अन्य दवाई का छिडकाव करना सही रहेगा ? साथही धान की फसल में ब्राउन प्लांट हॉपर की रोकथाम करने केलिए cymbush 5 EC का इस्तेमाल करना चाहते है ? और समज में नहीं आ रहा की यंह दवाई सही है या नहीं ?

Cypermethrin insecticide uses in hindi

छिडकाव केलिए कितना dose ले ? क्या यंह दवाई आपके budjet में बैठेगी की नहीं ? किस कंपनी का यंह उत्पाद है ? इसमे कोनसा टेक्निकल आपको मिलेगा ? आपकी फसल केलिए यंह product अच्छा है या नहीं ? मार्केट रेट क्या है ? किसान भाई जानेंगे विस्तारसे.

किसान भाई पहले जानते है की यंह किन कीटो को रोकनेमे सक्षम है ?

रसचुसक कीटो में थ्रिप्स, अफ्फिद, ब्राउन प्लांट हॉपर, वाइट बेक प्लांट हॉपर, लीफ मायनर, बीटल, फलभेदक मक्खी और साथही लार्वा को रोकथा है. जिसमे बोलवार्म, कटर पिलर, तनाछेदक, स्टेम बोरर, फलभेदक, फॉलआर्मीवार्म और साथ ही छोटी बड़ी सभी प्रकार इल्लियो की रोकथाम करता है!! किसान भाई यंह किट कि सेंट्रल नर्व को ब्लॉक करता है. जिससे किट का सांस लेना बंद हो जाता है. और किट की मौत हो जाती है. अगर छिडकाव करनेके तुरंत 24 घंटे के भीतर बारिश नहीं होती है तो इसका असर 15 -20 दिन तक फसल पर रहता है!! अब जानते है इसमे कोनसा टेक्निकल आपको मिलता है ? तथा कितनी % में मिलता है ?

Cypermethrin insecticide

टेक्निकल कंटेंट ?

इसमे Cypermethrin 50% जो की EC फोर्मे में आता है | यंह एक contact insecticide है. जो contact तरीकेसे काम करता है!! किसान भाई Cypermethrin insecticide असर तुरंत देखनेको मिलता है. जैसेही किट इसके संपर्क में आता है यंह किट को ख़तम करता है यंह poisons है तुरंत असर करता है कृपया इसे आप अपने बचो कि पंहुच से दूर रखिये तो बेहतर है. इसे आप अन्य दवाई के साथ दे सकते है. आगे पढ़िए आप इसे किन फसलो पर छिडकाव कर सकते है ?

Read More: जादातर किसान भाई Blue copper फफूंद नाशक का इस्तेमाल क्यों करते है ?

किन फसलो पर आप इसका छिडकाव कर सकते है ?

मुख रूपसे किसान भाई आप इसे कपास और धान की फसल में इस्तेमाल कर सकते है. इसके इलावा किसान भाई आप इसे टमाटर, मकई, ज्वार, फूलगोभी, तरबूज,आम, केला और प्याज पर छिडकाव कर सकते है!! छिडकाव करते समय तापमान कम रहे इसका आप ध्यान जरुर रखिये ताकि आपको बेस्ट रिजल्ट मिले. किसान भाई आप इसे टॉनिक, फंफुदनाशक, NPK जलद घुलनशील खाद किसी भी अन्य कीटनाशक दवाई के साथ दे सकते है.

Cypermethrin insecticide

pro Tip – ” अक्सर छोटी छोटी गलतिया, कई बार बड़े नुकसान को बुलावा दे देती है.”- अज्ञात .

Cypermethrin insecticide को लेकर कुछ सावधानिया है जो आपको ध्यान में रखनी है ?

कृपया यंह ध्यान रखिये की आप इसे खरपतवार नाशक के साथ ना दे. फसल को नुकसान हो सकता है. फसल ख़राब हो सकती है!! आगे पढ़िए फसल पर छिडकाव करनेसे क्या परिणाम मिलते है ?

छिडकाव करनेसे क्या फायदे होंगे ?

कपास:

कपास में अफ्फिद थ्रिप्स स्टेम बोरर लीफ हॉपर को कंट्रोल कर लेता है. तथा बोलवार्म तनाछेदक इल्ली को यंह कंट्रोल करता है एंव छोटी बड़ी सभी प्रकार इल्लियो को कंट्रोल करता है!! आपकी कपास की फसल सुरक्षित हो जाती है स्वस्थ होती है. फल फूलो की गलन कम होती है. पत्तिया हरीभरी होती है. हरित लवक की मात्रा बढ़ती है. उपज बढ़ नेमे मदत होती है.

Read More: प्लानोफ़िक्स टॉनिक को क्यों जादातर किसान भाई पसंद करते है ?

धान:

फसल को स्वस्थ रखता है हरीभरी बनाने में मदत करता है.पौधे का विकास और बढ़वार करने में योगदान देता है!! अफ्फिद ब्राउन प्लांट हॉपर वाइट बेक प्लांट हॉपर लीफ हॉपर बग फल छेदक मक्खी और साथही स्टेम बोरर तनाछेदक इल्ली फॉल आर्मीवार्म को कंट्रोल करता है!! कीटो कि रोकथाम होनेसे फसल कि गुणवता में सुधार आने लगता जिससे पैदावार अच्छी होती है.

प्याज:

थ्रिप्स और कटर पिलर की रोकथाम करता है. गुणवता में सुधार होता है प्याज स्वस्थ और मजबूत होती है!! पैदावार में भारी बढ़ोतरी होनेमे मदत होती है. पौधे कि रोगप्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाता है.

Read More: जादातर किसान भाई क्यों पोटाश खाद को देना नही भूलते है ?

फूलगोभी:

डायमंड बेक मोथ एंव कटर पिलर कि रोकथाम करता है!! फूलगोभी कि गुणवता बनाये रखता है. अफ्फिद कि रोकथाम करता है!! पौधे हरेभरे रहनेमे मदत करता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! पौधे को रोगों से लड्नेमे सक्षम बनता है. जिससे पौधे मजबूत बनते है.

केला:

फसल को मजबूती मिलती है पौधे कि रोगप्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है. तथा पौधे के बढ़वार में मदत मिलती है. थ्रिप्स बीटल कि रोकथाम करता है!! पौधे में हरापन आता है प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में बढ़ोतरी होती है जिससे पौधे अछेसे खाना बना पाते है.

टमाटर:

रसचुसक किट और साथही इल्लियो कि रोकथाम करता है. पौधे को सुरक्षा प्रधान करता है!! फल फूलो कि dropping को रोकता है!! पौधे को स्वस्थ बनाता है टमाटर कि क्वालिटी बनाये रखता है. जिससे मार्केट में अच्छा भाव मिल सकता है!! उत्पादन में वृद्धी करनेमे मदत करता है. बतादे कि यंह अफ्फिद थ्रिप्स लीफ हॉपर स्टेम बोरर तनाछेदक इल्ली एंव फलभेदक की रोकथाम करता है.

मकई:

तनाछेदक इल्ली स्टेम बोरर अफ्फिद को कंट्रोल करता है!! फसल का विकास और बढ़वार करनेमे सहायता करता है!! उपज कि बढ़वार करनेमे मदत करता है. फसल हरीभरी रहनेमे मदत करता है!! सुरक्षा प्रदान करता है और पौधे को रोगोसे लढ़ नेकि ताकत देता है.

आम:

लीफ हॉपर, स्टेम बोरर, फलछेदक मक्खी को कंट्रोल कर लेता है. जिससे पेड़ कीटो से सुरक्षित हो जाता है!! विकास कि प्रणाली सुचारू हो जाती है. क्वालिटी में सुधार होता है!! तथा उत्पादन में बढ़ोतरी होने कि संभावना बढ़ जाती है.

पत्तागोभी:

थ्रिप्स फल छेदक मक्खी अफ्फिद ब्राउन प्लांट हॉपर तनाछेदक इल्ली कि रोकथाम होती है!! पत्तिया चबाने वाली इल्ली तथा अन्य प्रकार कि इल्लियो कि रोकथाम हो जाती है!! फसल कि क्वालिटी में गिरावट नहीं होती. फसल को मजबूती मिलती है!! पौधे स्वस्थ होते है. रोगोसे लड्नेकी क्षमता मिलती है. पोधे कि बढ़वार अच्छी होती है!! पत्तागोभी कि साइज़ में बढ़ोतरी होने में मदत होती है. अच्छा वजन मिलता है!! मंडी में अच्छी क्वालिटी होने के कारण अच्छा भाव मिलता है.

मटर:

दानो कि भराई अच्छी होती है. दाने कि क्वालिटी में सुधार होता है. स्टेम बोरर इल्ली फलभेदक इल्ली कि रोकथाम होती है!! एंव अफ्फिद, थ्रिप्स, सफ़ेद मक्खी को कंट्रोल करता है. पौधे सुरक्षित होते है फसल कि पैदावार बढ़ती है फूलो कि गलन कम होती है!! किसान भाई अब जानते है Cymbush insecticide कितने मार्केट price में मिल रहा है ?

Price/Market rate:

तो किसान भाई लगभग 1 लीटर का पैक 1500-1600 रू तक आ जाता है. 500ml का पैक 800-900 रु तक मिल जाता है!! मार्केट का price थोडा उपर निचे हो सकता है. शायद आपके यंहा इससे कम रेट मिल रहा हो कृपया आपके यंहा कितनी price में मिल रहा है हमें जरुर बताये!! छिडकाव केलिए Cypermethrin insecticide का कितना dose लेना है ?

Dosage:

किसान भाई कपास और अन्य फसलो केलिए आपको लेना है 5-6ml प्रति 15 लिटर पंप और आम केलिए आपको लेना है 9-10ml  प्रति 15 लीटर पंप!! Cymbush के साथ आप टॉनिक में सागरिका या चमत्कार ले सकते है एंव आप फफूंद नाशक में priaxor का इस्तेमाल कर सकते है.

किसान भाई छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये अगर आपके पास सिल्कोंन चिपको है तो उसे मिलाकर छिडकाव कीजिये काफी अछे रिजल्ट मिलते है. किसान भाई आगे पढ़िए cymbush insecticide के नुकसान क्या हो सकते है ?

Cypermethrin insecticide से क्या नुकसान हो सकता है  ?

किसान भाई वैसे देखा जाये तो फसल पर कोई खास नुकसान नहीं होता है. यदि आपने बताई गयी मात्रा से अधिक dose लिया तो फसल को नुकसान पहुंचाता है!! आपको तो पता ही होगा अधिक मात्रा से नुकसान होता है!! कृपया यंह गलती करनेसे बचिए और ध्यान देनेकी बात यंह की मात्रा से कम दवाई लेकर छिडकाव ना कीजिये. दवाई का असर कम होता है रिजल्ट कम मिलते है.

Read More: Cypermethrin कीटनाशक से जुडी अन्य जरूरी बाते क्या है ?

अगर बात करे cymbush के निर्माता कंपनी के बारेमे तो यह Syngenta कंपनी का उत्पाद है. बतादे की यंही टेक्निकल आपको अन्य कंपनी के प्रोडक्ट पर भी मिल जाता है जरूरी नही की आपको इसी कंपनी का लेना है आपको यंहा जो कंपनी cypermethrin दे रही है आप वंह भी आप खरीद सकते है एंव उसका इस्तेमाल कर सकते है.

अन्य कीटनाशक :

किसान भाई Cypermethrin insecticide को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ?

क्या हमे Expired हुवा cymbush insecticide इस्तेमाल में लेना चाहिए ? नहीं दवाई का असर कम होता है आपको दोबारा छिडकाव करनेकी जरूरत पड़ सकती है

Cymbush insecticide systemic तरीकेसे काम करता है क्या ? नही  यंह contact तरीकेसे काम करता है.

क्या cymbush insecticide विषेला है ? हाँ तुरंत असर करता है आप इसे अपने बच्चो से इसे दूर रखिये.

तो किसान भाई आपको यंह हमारी Cypermethrin insecticide की जानकारी केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये और अन्य किसान भाईयो को share जरुर कीजिये!! आपका कोई सवाल या सुजाव है तो जरुर बताये आपको किसी अन्य दवाई जानकारी चाहिए तो जरुर कमेंट में लिखिए हम जल्दी ही उस दवाई की सटीक जानकरी आपको पहुंचा देंगे!! ऐसेही अन्य खेती-बाड़ी से जुडी दवाइयों की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है. और अन्य किसान भाई से share कर सकते है.

पोस्ट को पढने केलिये एंव आपका कीमती समय देने केलिए आपका बहोत बहोत धन्यवाद्, तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का. !! जय हिन्द जय भारत !!

2 thoughts on “Cypermethrin Insecticide: कीटनाशक का उपयोग, लाभ, फायदे व सावधानिया”

  1. Bhai ji aapki jankari bahut labhdayaak h ganne ke bare me bhi jankari de humare pass paddy ganna h jisme gob Kali ho rahi h ganna chota hota ja raha h koi aisi davai batay jo ganna groth kar sake🙏

    Reply

Leave a Comment