Virtako Syngenta Uses In Hindi: विरताको कीटनाशक का उपयोग, लाभ, कीमत, डोज

किसान भाई गन्ने की खेती कर रहे है. Virtako syngenta insecticide का इस्तेमाल करना चाहते है? या आपकी धान की खेती है. कब देना सही रहता है ? किन कीटो को यंह कंट्रोल करता है ? क्या हम इसे fertilizer के साथ मिक्स करके दे सकते है ? ऑनलाइन खरीदारी ?

क्या हम इसे अन्य फसलो में इस्तेमाल दे सकते है ? dose कितनी लेनी है ? क्या यंह हमारे बजेट में बेठता है ? मार्केट रेट क्या है ? टेक्निकल फार्मूलेशन क्या है ? किसान भाई जानेंगे विस्तारसे.

Virtako syngenta में कोनसा फार्मूलेशन हमे मिलता है ?

इसमे Thiamethoxam 1% + chlorantraniliprole ०.5 % gr फोर्मे यांनिकी ग्रानुअल फॉर्म में आता है. यंह एक systemic insecticide है. जो systemic तरीकेसे काम करता है ,पौधे में किट कंही पर भी छुपा रहे खत्म हो हि जाता है , यंह जड़ो की माध्यमसे पौधे के पुरे सिस्टम फ़ैल जाता है और किट को मार गिराता है. जडो में जल्दी अवशोषित हो जाता है , तेज गति से काम करता है. आप इसे fertilizer के साथ मिक्स करके दे सकते है विशेष tips यंह है की आपको इसे जडो के पास दे देना है. उसके तुरंत बाद पानी चला देना है जिससे दवाई का पूरा फायदा पौधे को तुरंत मिले!! किसान भाई अब जानते है virtako के इस्तेमाल से किन कीटो की रोकथाम होती है ?

virtako syngenta

किट नियंत्रण –

मुख रूपसे yellow स्टेम बोरर, लीफ फोल्डर, early शूट बोरर एंव टॉप बोरर की यंह रोकथाम करता है. साथ ही तनाछेदक एंव पत्तिया चाबनेवाली इल्ली लीफ मायनर जेस्सिद और सफेद मक्खी को कंट्रोल करता है. मोड ऑफ़ एक्शन कि बात करे तो यंह किट कि सेंट्रल नर्वस सिस्टम को बंद  कर देता है जिससे किट कि मौत हो जाती है, विशेष सावधानी कि बात करे तो अधिक तापमान में देने से रिजल्ट कम मिलते है.

virtako syngenta

Read More: क्यों अधिकतर किसान भाई पोटाश खाद को देना पसंद करते है ?

कृपिया हो सके तो आप इसे कम तापमान मेही इस्तेमाल में लीजिये ,बेस्ट रिजल्ट केलिए सुभह और श्याम का समय अच्छा रहता है!! Virtako syngenta insecticide का रिजल्ट हमे 20 -22 दिन तक मिलाता है. जेसे की हमने पहले बताया आप इसे fertilizer के साथ दे सकते है!! साथ ही विशेष सावधानी की बात यंह है की आपको इसे फसल पर छिडकाव नही करना है. आपको इसे पौधे की जड़ो के पास देना है और पानी चला देना है यंह जडो की माध्यम से पौधे के सिस्टम में फेलकर अपना काम करता है.

Read More: अधिकतर किसान भाई क्यों ह्यूमिक एसिड का छिडकाव करना पसंद करते है ?

हम इसे किन फसलो में दे सकते है ?

मुख रूपसे आप इसे गन्ना और धान की फसल साथ ही मकई में इस्तेमाल कर सकते है. साथ ही आप इसे चना गेंहू ज्वार कपास सोयाबीन अरहर मूंगफली और हल्दी में ले सकते है. किसान भाई अब जानते है इसके इस्तेमाल से पौधे को क्या लाभ मिलते है ?

virtako syngenta

सोयाबीन :

सोयाबीन में तनाछेदक इल्ली स्टेम बोरर पत्ता लपेटक इल्ली जेस्सिद सफ़ेद मक्खी लीफ हॉपर लीफ मायनर को कंट्रोल करता है!! परिणाम स्वरुप फसल कीटो से सुरक्षित होती है पौधे स्वस्थ होते है!! फूलो को गलन कम होती है पौधे में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सुचारू होती है!! पौधे अछेसे खाना बना पाते है फल्लिया अछेसे भरती है एंव उपज में वृद्धी होती है |

Read More: Bio-303 से जरूरी बाते क्या है ?

कपास :

जडो के पास देते ही हि जडोसे पुरे पौधे में फेल जाता है!! किट कंही पर भी छुपा रहे इसके संम्पर्क में आते हि ख़त्म होने लगता है!! जिसमे तनाछेदक इल्ली , पत्ता लपेटक इल्ली प्लांट हॉपर लीफ मायनर जेस्सिद और सफ़ेद मक्खी की रोकथाम करता है!! कीटो से पौधे सुरक्षित होते है उत्पादन में वृद्धी होने में मदत मिलती है.

गेंहू :

Systemic दवाई होनेकी वजह से यंह पौधे के पुरे सिस्टम फेल कर किट को ख़तम करती है!! जिसमे तनाछेदक पत्ता लपेटक लीफ हॉपर लीफ मायनर जेस्सिद सफ़ेद मक्खी को कंट्रोल करता है!! फसल हरीभरी होती है प्रकाश संश्लेषण क्रिया सुचारू होती है पौधे तनाव से मुक्त होते है.

Read More: क्यों किसान भाई जादातर प्लानोफिक्स टॉनिक का छिडकाव करना पसंद करते है ?

धान :

पौधे की जड़ो के पास देते ही यंह अपना काम करना शुरू कर देता है!! पुरे सिस्टम में फेलकर यंह किट को मार गिराता है!! पिली स्टेम बोरर एंव लीफ फोल्डर इल्ली तनाछेदक इल्ली सफेद मक्खी और जेस्सिद की रोकथाम करता है!! जिससे पौधे कीटो सुरक्षित होते है पौधे को मजबूती मिलती है पौधे कि आन्तरिक कार्य प्रणाली सुचारू होती है पौधे का विकास होता है अन्तः उपज को बढ़नेमे मदत मिलती है.

गन्ना :

जडो के पास देते ही यंह तुरन्त अपना काम शुरू करता है!! पौधे के पुरे आन्तरिक सिस्टम में फेल कर किट को मार गिरता है!! किसान भाई यंह early शूट बोरर एंव टॉप बोरर, तनाछेदक इल्ली, जेस्सिद को कंट्रोल करता है. जिससे पौधे स्वस्थ होते है मजबूत होते है पौधे में प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया बढती है जिससे पौधे अछेसे खाना बनाते है!! गन्ना अछेसे भरनेमे मदत होती है.

Read More: Mancozeb फफूंद नाशक इतना फेमस क्यों है ?

मकई :

मकई पर होनेवाली तनाछेदक ,पत्ता लपेटक ,कटर पीलर,चितकवरी इल्ली ,तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कण्ट्रोल करता है साथ ही सफेद मक्खी जेस्सिद लीफ हॉपर लीफ मायनर को कंट्रोल करता है!! पौधे में  तेज गति से फेल कर कीटो को मार गिराता है , फसल को कोटो से सुरक्षित करता है.

ज्वार :

जडो के पास देने के तुरंत बाद यंह अपना काम चालू कर देता है!! पौधे के तंत्रिका तंत्र में जाकर पुरे पौधे में फेल जाता है!! जेसेही इल्लिया पत्तिया चबाती है. यंह उनके अंदर प्रवेश कर किट कि नसों को ब्लॉक कर मार गिरता है!! तनाछेदक ,पत्ता लपेटक ,कटर पीलर,चितकवरी इल्ली , तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो कि रोकथाम कर लेता है तथा जेस्सिद लीफ हॉपर लीफ मायनर सफ़ेद मक्खी की रोकथाम करता है. फसल को कीटो से बचाता है , पौधे में हरित लवक की मात्रा बढ़ानेमे मदत होती है तथा उपज को बढ़ा नेमे मदत करता है.

चना :

चने में जडो से पुरे पौधे फेल जाता है जेसेही किट पत्तिया चबाता है!! यंह उसके अंदर प्रवेश कर कीट की नर्वस सिस्टम को ब्लॉक करता जिससे किट की मौत हो जाती है पौधे किट से सुरक्षित होती है. तनाछेदक पत्ता लपेटक ,कटर पीलर,चितकवरी इल्ली ,तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कण्ट्रोल कर लेता है!! तथा सफ़ेद मक्खी जेस्सिद लीफ हॉपर लीफ मायनर को कंट्रोल करता है. किसान भाई अब बात करते है इसके मार्केट रेट के बारेमे ? खर्चा कितना आ सकता है ?

Price / Market rate –

किसान भाई यंह लगभग 2.5 kg का पैक 900 -950 रू तक आ जाता है. लोकेशन के अनुसार थोडा price उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. आपके यंहा कितनी में price मिल रहा है ? कमेंट करके जरुर बताये!! अगर बात करे Virtako insecticide की निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह syngenta का उत्पाद है. इसके इलावा किसान भाई आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है. ऑनलाइन ख़रीदारी पर पाये 5-50% तक की छुट. आज ही ख़रीदे

किसान भाई अब जानते है dose क्या लेनी है ? virtako syngenta insecticide कब देना होता है ?

Dosage –

धान के लिए आपको लेना है 3-4  kg प्रति एकड़ , फसल की बुवाई से 20 से 30 दिन के बिच में देना है |

गन्ने केलिए आपको लेना है 4–5 kg प्रति एकड़, बुवाई से 30 दिन के भीतर देना है |

मकई के लिए आपको लेना है 3-4 kg प्रति एकड़, बुवाई से 15–20 दिन के बिच में देना है|

और अन्य फसलो केलिए आप ३-4 kg प्रति एकड़ ले सकते है बुवाई से 20-40 दिन के भीतर देना है|

कुछ विशेष सावधानिया !!

ध्यान रखे की आपको देने के तुरंत बाद खेत में पानी चला देना है. किसान भाई आप इसे NPK fertilizer के साथ में मिक्स करके दे सकते है!! देने के तुरंत बाद आपको पानी चला देना है. अधिक मात्रा लेकर इस्तेमाल ना करे फसल को नुकसान पहुंच सकता है!! और दवाई का बहोत कम मात्रा ले कर इस्तेमाल ना करिये दवाई असर नही करती है आपको दोबारा देने की जरूरत पड़ सकती है. अधिक तापमान में इस्तेमाल करनेसे बचे , दवाई का असर कम मिल सकता है , हो सके तो सुबह या श्याम के समय दे. उसके तुरंत बाद पानी चला दे.

अन्य कीटनाशक :

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ?

सोयाबीन में दे सकते है क्या ? हाँ

ज्वार में दे सकते है क्या ? हाँ

क्या यंह सफ़ेद मक्खी , अफ्फिद कि रोकथाम करता है ? हाँ

क्या virtako syngenta insecticide systemic तरीकेसे काम करता है ? हाँ

तो किसान भाई virtako syngenta insecticide यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये. आपका सुजाव हमारे लिए जरूरी है ,यंह जानकरी आपको अच्छी लगी तो आप इसे like और share अन्य किसान भाई से कर सकते है.

एसेही अन्य दवाईयों की जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है. जिससे की दवाइयों की latest महत्वपूर्ण जानकारी आप तक असानिसे पहुंच सके. पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् , तबतक किसान भाई !! जय हिन्द जय भारत !!

Leave a Comment