Planofix : प्लानोफिक्स टॉनिक के फायदे, उपयोग एंव सावधानिया

किसान भाई कपास की खेती कर रहे है. कपास में फल -फूलो की गलन होना काफी नुकसान देह होता है. जिससे उपज में गिरावट आती है. आज का हमारा ब्लॉग टॉपिक है की आप कैसे planofix टॉनिक की मदत से फल -फूलो की गलन को कम कर सकते है. साथही हम जानेंगे ( Bayer ) planofix tonic में कोनसा हारमोंस होता है ? उसका काम करनेका तरीका क्या है ?

planofix bayer

इसके अलावा हम जानेंगे planofix से जुडी कुछ अन्य महत्वपूर्ण बाते. जिसमे हम जानेंगे क्या यंह फुल फल कि dropping को रोखता है ? क्या इसके छिडकाव से उपज में वृद्धी मिलती है ? छिडकाव केलिये कितना dose लेना चाहिए ? नुकसान क्या है ? इसका मार्केट रेट कितना है ? जानेंगे विस्तारसे . किसान भाई सबसे पहले हम बात करते इसमे कोनसा हारमोंस हमे मिलता है ?

टेक्निकल क्या है ?

इसमे किसान भाई Alpha naphthyl acetic acid 4.5% w/w है. यंह एक Plant growth Regulator है!! आईये बात करते है छिडकाव करनेसे से फसलो को क्या लाभ मिलता है ?

CROP BENEFITS-

  • वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है.
  • यंह एक पौध विकास नियामक है. उत्पादन में वृधि करता है.
  • फसल कि अनचाही वृधि को रोकता है. पौधे कि सही दिशा में वृद्धी करना.
  • फल-फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी रखता है. साथही फल-फूलो की dropping कम करता है.
  • पौधे को रोंगों से लड़ने कि क्षमता प्रदान करना. फलों कि चमक और रंग आकार में वृद्धी करना.

Read More: अधिकतर किसान भाई क्यों Cypermethrin कीटनाशक का छिडकाव करना पसंद करते है ?

इसे आप टॉनिक, फंफुदनाशक, Humic acid, Folic acid, Amino acid, किसी भी कीटनाशक के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है. लेकिन आप खरपतवार नाशक और  NPK के साथ मिक्स ना करे.

Read More: Bio-303 इतना फेमस क्यों है ?

Pro Tip: “कभी कभी छोटे छोटे बदलाव बड़े परिणाम दे जाते है.”- अज्ञात.

अब हम बात करते है छिडकाव केलिये बेस्ट समय कब होता है ?

पहला स्प्रे: फूल बनने के अवस्था में ( 40-45 दिन बाद ).

दूसरा स्प्रे: फल बनने कि अवस्था में.

planofix

रिजल्ट टाइम की बात करे ? तो लगभग 22 दिन तक अच्छा रिजल्ट देखनेको मिलता है!! किसान भाई अब हम बात करते है किन फसलो पर छिडकाव कर सकते है ?

Read More: टिल्ट फफूंद नाशक से जुडी जरूरी बाते क्या है ?

सूटेबल फसले ? Crops:

मुख रूपसे अनानास, आम, अंगूर, टमाटर, कपास और मिर्च में कर सकते है. इसके अलावा आप इसे धान, चना, मका, गना, अरहर, सोयाबीन, मुंग, उड़द, बरबटी, बैंगन, पत्तागोभी, मटर और अन्य सभी सब्जी वर्गी फसलो में इस्तेमाल कर सकते है!! लगभग सभी फसलो पर इसका इस्तेमाल कर सकते है.

अब हम बात करते है फसलो पर संक्षिप्त में होनेवाले फायदों के बारेमे ?

कपास:

कपास कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने केलिये अनुशाशित करता है. यंह एक plant growth regulate करनेका का काम करता है. उत्पादन में वृधि करता है. फल फूलो की dropping कम करता है!! अनचाही वृधि को रोकता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी रखता है. पौधे को तनाव से बचाता है.

Read More: क्या वाकई पोटाश खाद से उपज बढती है ?

आम:
आम कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने केलिये अनुशाशित करता है. यंह आम का एक विकास नियामक का काम करता है. उत्पादन में वृधि करता है!! फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. साथही फल-फूलो की dropping को कम करता है. आम का आकार बढ़ानेमे मदत करता है. पेड़ को तनाव से बचाता है.
अनानास:

अनानास का वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. अनानास का आकार बढ़ाता है. साथही गुणवत्ता बढ़ाता है!! यंह एक पौध विकास नियामक का काम करता है. उत्पादन में वृधि करता है. पौधे को तनाव से बचाता है. हरित लवक की मात्रा जनरेट करता है.

Read More: SAAF फफूंद नाशक सस्ता और असरदार फफूंदनाशक ?

अंगूर:

अंगूर की क्वालिटी बढ़ाता है. फल-फूलो की dropping कम करता है. फलो का आकार बढ़ाता है!! पौधे को तनाव से बचाता है. इसके अलावा यंह अंगूर का पौध विकास नियामक का काम करता है. उत्पादन में वृधि करता है. अनचाही वृधि को रोकता है.

गन्ना:

वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. यंह गन्ने का एक पौध विकास नियामक का काम करता है. उत्पादन में वृधि करता है. अनचाही वृधि को रोकता है. गन्ने को हराभरा रखता है.

अरहर:

अरहर को वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. उत्पादन में वृधि करता है. अनचाही वृधि को रोकता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी रखता है.

सोयाबीन:

सोयाबीन कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. यंह एक पौध विकास नियामक का काम करता है. उत्पादन में वृधि करता है!! फसल कि अनचाही वृधि को रोकता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. सोयाबीन को हराभरा रखता है.

मुंग:

उत्पादन में वृधि करता है. अनचाही वृधि को रोकता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है!! फसल को हरीभरी रखता है. पौधे को तनाव से बचाता है.

उड़द:

उड़द वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. यंह एक पौध विकास नियामक का काम करता है. उत्पादन में वृधि करता है!! फसल कि अनचाही वृधि को रोकता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी रखता है. पौधे को तनाव से बचाता है.

बरबटी:

वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है!! उत्पादन में वृधि करता है. फसल कि अनचाही वृधि को रोकता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी रखता है.

बेंगन:

बेंगन कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. यंह बेंगन का एक पौध विकास नियामक का काम करता है. उत्पादन में वृधि करता है!! अनचाही वृधि को रोकता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है!! फसल को हरीभरी रखता है. फसल को तनाव से बचाता है.

पत्तागोभी:

पत्तागोभी कि वनस्पतिक  विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. यंह पत्तागोभी का एक पौध विकास नियामक है. उत्पादन में वृधि करता है. फसल कि अनचाही वृधि को रोकता है. फसल को हरीभरी रखता है.

मिर्च:

मिर्च कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. यंह एक पौध विकास नियामक काम करता है. उत्पादन में वृधि करता है. फसल कि अनचाही वृधि को रोकता है!! फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी रखता है. पौधे को तनाव से दूर रखता है.

मटर:

मटर कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. यंह मटर का एक पौध विकास नियामक है!! उत्पादन में वृधि करता है. अनचाही वृधि को रोकता है!! फसल को हरीभरी रखता है. पौधे को तनाव से दूर रखता है.

टमाटर:

टमाटर कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने केलिये अनुशाशित करता है!! यंह टमाटर का एक पौध विकास नियामक है. उत्पादन में वृधि करता है. अनचाही वृधि को रोकता है!! फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. साथही फल-फूलो की dropping कम करता है!! फसल को हरीभरी रखता है. पौधे को तनाव से दूर रखता है.

भिंडी:

भिंडी कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. यंह भिंडी का एक पौध विकास नियामक है. उत्पादन में वृधि करता है. अनचाही वृधि को रोकता है!! फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी रखता है. पौधे को तनाव से दूर रखता है.

ककड़ी:

ककड़ी कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने केलिये अनुशाशित करता है!! यंह ककड़ी का एक पौध विकास नियामक है. उत्पादन में वृधि करता है. फसल कि अनचाही वृधि को रोकता है!! फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी रखता है. पौधे को तनाव से दूर रखता है.

किसान भाई अब हम बात करते है छिडकाव केलिये कितना dose लेना चाहिए ?

Dosage:

Planofix को 150-170 लीटर पानी में 40-50ml प्रति एकड़,

4-5ml प्रति 15 लीटर पानी में मिक्स करके छिडकाव कर सकते है. 8-9 ml प्रति 25 लिटर पेट्रोल पंप.

छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये. शाम के समय छिडकाव करनेसे 100% रिजल्ट मिलेंगे!! विशेष सावधानी की बात करे तो यंह एक हारमोंस होने की वहज से इसका जरूरत से अधिक मात्रा में इस्तेमाल पौधे को नुकसान पहुंचाता है. इसका आप जरुर ध्यान रखे.

अब हम बात करते है इसका price क्या है ? खर्चा कितना आ सकता है ?

Market Rate/ Price:

तो यंह लगभग 100ml का पैक 90-130 रू तक आ जाता है. लोकेशन के अनुसार थोडा प्राइस उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है!! किसान भाई आपके यंहा कितने रेट में मिल रहा है !! हमे जरुर बताये. अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह BAYER Crop Science का उत्पाद है. आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है !! ऑनलाइन ख़रीदारी पर पाये 10-50% तक की छुट ,आज ही ख़रीदे

अन्य टॉनिक :

तो किसान भाई यंह planofix टॉनिक की जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट में जरुर बताये, आपका सुजाव हमारे लिए जरूरी है. एसिही अन्य महत्वपूर्ण दवाईयो की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है और अन्य किसान भाई से share करके अपना सम्मान बढ़ा सकते है.

पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् , तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का  !! जय हिन्द जय भारत !!.

किसान भाई अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ? FAQ ?

क्या Planofix tonic कि Expire होता है ? हाँ.

क्या हम Expire हुवा planofix tonic इस्तेमाल करना चाहिए ? नहीं.

क्या planofix tonic फल- फुल कि dropping को रोकता है ? हाँ.

क्या हम कपास पर planofix tonic का छिडकाव कर सकते है ? हाँ.

9 thoughts on “Planofix : प्लानोफिक्स टॉनिक के फायदे, उपयोग एंव सावधानिया”

  1. आम का तो कोई जिक्र हीं नहीं है ,
    (चुकी आम का सिजन भी चल दिया है और आम एक मसहुर और सिजनली फल भी है) बहुत से के सी सी सलाहकार या
    अन्य agriculture dr. Plano fix ko आम के दानों के first stege मे झडने से रोकने और उन्हे हृष्ट-पुष्ट बनाने मे मददगार बताते हैं।

    Reply
  2. Bhindi ka paudha bahut jada growth ho raha hai sir kiya kare 3fit ka ho gaya hai abhi tak phal phul nahi aya hai koi upay bataye sir

    Reply

Leave a Comment