Fantac plus tonic: फैंटाक प्लस टॉनिक के फायदे एंव उपयोग

किसान भाई amino acid का छिडकाव से अच्छा फुटाव मिलता है. अच्छी फलधारना होती है. दवाइयों का अधिक छिडकाव से होनेवाले नुकसान से पौधे को बचाता है. आज का हमारा ब्हलॉग टॉपिक है Coromandel international limited कंपनी का FANTAC Plus tonic के बारेमे.

Fantac plus tonic uses in hindi

जानेगे इसका छिडकाव करनेसे होनवाले फायदे के बारेमे. और साथ हि जानेगे इसका price, dose किन किन फसलो में इसका हम स्प्रे कर सकते है ?बेस्ट स्प्रे टाइम कब होता है ? जानेंगे विस्तारसे. सबसे पहले बात करते है इसके टेक्निकल कंटेंट के बारेमे ?

टेक्निकल ?

इसमे Amino acid और Vitamins है. यंह एक प्राकृतिक उत्पाद  है. बात करते है छिडकाव केलिये बेस्ट टाइम के बारे मे ?

पहला स्प्रे – फूल बनने के अवस्था में ( 40-45 दिन बाद ).

दूसरा स्प्रे – फल बनने कि अवस्था में.

Fantac plus tonic

छिडकाव करने से होनेवाले फायदे ?

  • उत्पादन में वृधि करता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है!! फल -फूलो का झड़ना कम होता है.
  • हरित लवक कि कमी को दूर करता है!! प्रोटीन कि मात्रा को जनरेट करता है!! फलो का आकार बढ़ाता है. प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया बढ़ाता है.
  • फसल को हरीभरी रखता है!! पत्तियों को nurish करता है!! अधिक फुटाव करता है.

इसको आप टॉनिक, फंफुदनाशक, किसी भी कीटनाशक के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है. लेकिन आप खरपतवार नाशक और  NPK के साथ मिक्स ना करे.

किन किन फसलो में हम इसका इस्तेमाल कर सकते है ?

मुख रूपसे कपास, धान, चना, मका, गना, अरहर, सोयाबीन, मुंग, उड़द, बरबटी, बैंगन, पत्तागोभी, मिर्च, मटर और अन्य सभी सब्जी वर्गी फसलो में इस्तेमाल कर सकते है. लगभग सभी फसलो पर इसका इस्तेमाल कर सकते है!! अब हम बात करते है संक्षिप्त में फसलो को होनेवाले फायदों के बारेमे तो ?

Fantac plus tonic
कपास :

कपास कि अच्छी बढवार केलिये सहायक है. फल फूल कि dropping कम करता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है!! प्रोटीन कि मात्रा को जनरेट करता है. फलो का रंग, आकार और साइज़ में सुधार करता है!! उत्पादन में वृद्धी करता है. प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को जनरेट करता है!! हरित लवक ( Chlorophill ) कि मात्रा को बढ़ता है. कपास को अधिक ठंड पाला सहन करनेकी क्षमता प्रदान करता है. रोंगों से लड्नेकी ताकत देता है!! फसलो को मजबूती प्रदान करता है. अधिक गर्मी में कपास कि गुणवता बनाये रखता है.

धान :

धान कि अच्छी बढवार केलिये सहायक है. बालियों का रंग, आकार और साइज़ में सुधार करता है!! उत्पादन में वृद्धी करता है. प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को जनरेट करता है!! धान को हरीभरी रखता है. अधिक ठंड पाला सहन करनेकी क्षमता प्रदान करता है!! धान को रोंगों से लड्नेकी ताकत देता है. फसलो को मजबूती प्रदान करता है. अधिक गर्मी में पौधे कि गुणवता बनाये रखता है.

चना :

अच्छी बढवार केलिये सहायक है. फल फूल कि dropping कम करता है!! फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. प्रोटीन कि मात्रा को जनरेट करता है!! फसल कि उपज में वृद्धी करता है. प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को जनरेट करता है!! चने को हराभरा रखता है. अधिक ठंड पाला सहन करनेकी क्षमता प्रदान करता है!! रोंगों से लड्नेकी ताकत देता है. चने कि फसलो को मजबूती प्रदान करता है. अधिक गर्मी में चने कि गुणवता बनाये रखता है.

सोयाबीन :

सोयाबीन कि अच्छी बढवार केलिये सहायक है. फूलो dropping कम करता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है!! प्रोटीन कि मात्रा को जनरेट करता है. उत्पादन में वृद्धी करता है!! प्रकाश संश्लेषणकि क्रिया को जनरेट करता है. सोयाबीन कि फसल को हरीभरी रखता है. रोंगों से लड्नेकी ताकत देता है!! सोयाबीन का विकास करता है. फसल को मजबूती प्रदान करता है.

मिर्च :

फसल कि अच्छी बढवार केलिये सहायक है. उत्पादन में वृद्धी करता है. प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को जनरेट करता है!! हरित लवक कि मात्रा को बढ़ता है.और मिर्च को हरीभरी रखता है. पौधे कि वृद्धी सही दिशा में करता है. अधिक ठंड पाला सहन करनेकी क्षमता प्रदान करता है!! रोंगों से लड्नेकी ताकत देता है. Plant का विकास करता है!! फसलो को मजबूती प्रदान करता है. अधिक गर्मी में पौधे कि गुणवता बनाये रखता है.

बेंगन :

फसल कि अच्छी बढवार केलिये सहायक है. उत्पादन में वृद्धी करता है. प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को जनरेट करता है!! हरित लवक कि मात्रा को बढ़ता है!! पौधे कि वृद्धी सही दिशा में करता है. अधिक ठंड पाला सहन करनेकी क्षमता प्रदान करता है. रोंगों से लड्नेकी ताकत देता है!! फसलो को मजबूती प्रदान करता है. अधिक गर्मी में पौधे कि गुणवता बनाये रखता है.

मुंग :

मुंग कि अच्छी बढवार केलिये सहायक है. फूलो की dropping कम करता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है!! प्रोटीन कि मात्रा को जनरेट करता है. उत्पादन में वृद्धी करता है. प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को जनरेट करता है.

मुंग कि फसल को हरीभरी रखता है. रोंगों से लड्नेकी ताकत देता है!! मुंग का विकास करता है. फसल को मजबूती प्रदान करता है.

उड़द :

उड़द कि अच्छी बढवार केलिये सहायक है. फूलो की dropping कम करता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है!! प्रोटीन कि मात्रा को जनरेट करता है. उत्पादन में वृद्धी करता है. प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को जनरेट करता है!! उड़द कि फसल को हरीभरी रखता है. रोंगों से लड्नेकी ताकत देता है. उड़द का विकास करता है. फसल को मजबूती प्रदान करता है.

टमाटर :

Fantac plus tonic फसल कि अच्छी बढवार केलिये सहायक है. फल फूल कि dropping कम करता है!! टमाटरो का रंग, आकार और साइज़ में सुधार करता है. उत्पादन में वृद्धी करता है. प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को जनरेट करता है.

हरित लवक कि मात्रा को बढ़ता है. पौधे कि वृद्धी सही दिशा में करता है. अधिक ठंड पाला सहन करनेकी क्षमता प्रदान करता है!! रोंगों से लड्नेकी ताकत देता है. टमाटर कि फसल को मजबूती प्रदान करता है. अधिक गर्मी में टमाटरो कि गुणवता बनाये रखता है.

बात करते है, इसके प्राइस के बारेमे ?

तो यंह लगभग 100ml का पैक 300-400 रू तक आ जाता है!! लोकेशन के अनुसार थोडा प्राइस उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है.आपके यंहा कितने रेट में मिल रहा है comment में जरुर बताये!! अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह Coromandel का उत्पाद है. साथही आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है!! ऑनलाइन ख़रीदारी पर पाये 15-30% तक की छुट आज ही ख़रीदे

अब हम बात करते है इसके Dose के बारेमे ?

150-170 लीटर पानी में 200 ml प्रति एकड़,

20 ml प्रति 15 लीटर पानी में मिक्स करके छिडकाव कर सकते है. कपास की फसल पर छिडकाव कर रहे तो आप इसके साथ रसचुसक कीटो की रोकथाम केलिए acephate ले सकते है एंव फफूंद नाशक में priaxor fungicide अच्छा रहता है.

छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये. सिल्कोंन  चिपको मिलके छिडकाव करते है. तो  किसान भाई काफी अछे रिजल्ट देख्नोनेको मिलते है!! विशेष सावधानी कि बात करे तो आप इसे अधिक तापमान में स्प्रे ना करे रिजल्ट कम देखनेको मिलेंगे!! शाम के समय छिडकाव करनेसे 100% रिजल्ट मिलेंगे!!

अन्य टॉनिक :

तो किसान भाई यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, आपका सुजाव हमारे लिए जरूरी है. एसिही अन्य महत्वपूर्ण दवाईयो की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है और अन्य किसान भाई से share कर सकते है.
पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् , तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का !! जय हिन्द जय भारत !!.

अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल ? FAQ ?

क्या Fantac plus tonic कि Expire तारीख होती है ? हाँ.

क्या हम Expire हुवा Fantac plus tonic इस्तेमाल कर सकते है ? नहीं.

Leave a Comment