Proclaim insecticide: प्रोक्लैम कीटनाशक के फायदे एंव उपयोग विधि, Emamectin Benzoate 5 sg

किसान भाई चने की खेती कर रहे है !! या आपकी अरहर की खेती है !! इल्लियो का प्रकोप दोन्हो पर देखनेको मिलता है. जिससे पैदावार में काफी गिरावट आती है !! किसान भाई आज का हमारा ब्लॉग टॉपिक है की आप कैसे proclaim कीटनाशक ( emamectin benzoate 5 sg ) से पौधे को इल्लियो से सुरक्षित कर सकते है .

साथही हम जानेंगे proclaim कीटनाशक ( emamectin benzoate 5 sg ) से जुडी कुछ अन्य महत्वपूर्ण बाते , जिसमे इसका मार्केट कितना है ? यंह किन किन कीटो की रोकथाम करता है ? सही dose क्या है ? किन किन फसलो पर हम इसका छिडकाव कर सकते है ? क्या हमे कुछ सावधानिया बरतनी है ? जानेगे विस्तारसे. किसान भाई सबसे पहले हम बात करते है इसके टेक्निकल कंटेंट के बारेमे ?

Technical Content क्या है ?

इसमे Emamectin benzoate 5 % sg फोर्मे यांनिकी soluble granules शेव कि आकृति दिखनेवाली फॉर्म में आता है, यंह एक non-systemic insecticide है. साथही यंह translaminar property रखता है जिससे यदि किट पत्तियों के निचे भी छुपा रहे तभी यंह उसे खत्म कर देता है.

emamectin benzoate 5 sg

अब हम बात करते है यंह किन किन कीटो की रोकथाम करता है ?

Insect Control ?

यंह मुख रूपसे इल्लियो को नियत्रण करता है. जिसमे तनाछेदक, फलभेद्क, पत्ता लपेटक, कटर पीलर, चितकवरी इल्ली, तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कंट्रोल करता है. थ्रिप्स और माईट्स को कंट्रोल करता है. कहे तो यंह इल्ली और रसचुसक किट दोन्हो को कंट्रोल करता है. मोड ऑफ़ एक्शन कि बात करे तो यंह किट कि सेंट्रल नर्वस सिस्टम को ब्लाक कर देता है, जिससे किट  कि मौत हो जाती है , रिजल्ट टाइम कि बात करे तो 18-20 दिन तक इसका अच्छा रिजल्ट देख्नोनेको मिलाता है.

emamectin benzoate 5 sg

विशेष सावधानी कि बात करे तो 35 डिग्री से अधिक तापमान होता है, तो इसके रिजल्ट कम हो जाते है. इसको आप टॉनिक, फंफुदनाशक, NPK, किसी भी कीटनाशक के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है. लेकिन आप खरपतवार नाशक के साथ मिक्स ना करे.

और जाने: बूम फ्लावर टॉनिक के फायदे और उपयोग विधि

किसान भाई अब हम बात करते है proclaim कीटनाशक का इस्तेमाल हम किन किन फसलो में कर सकते है ?

Crop Spray :

मुख रूपसे कपास, धान, चना, मका, गना, अरहर, सोयाबीन, मुंग, उड़द, बरबटी, बैंगन, पत्तागोभी, मिर्च, मटर और अन्य सभी सब्जी वर्गी फसलो में इस्तेमाल कर सकते है. किसान भाई अब हम बात करते है फसलो पर संक्षिप्त में होनेवाले फायदों के बारेमे ?

कपास:

कपास में होनेवाले तनाछेदक, फलभेद्क, पत्ता लपेटक, कटर पीलर, चितकवरी इल्ली, तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कंट्रोल करता है!! तथा थ्रिप्स और माईट्स को कंट्रोल करता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है!! पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को कीटो से लढ़ नेमे मदत करता है.

चना:-

चने में तनाछेदक, फलभेद्क, पत्ता लपेटक, कटर पीलर, चितकवरी इल्ली, तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो कंट्रोल करता है तथा थ्रिप्स और माईट्स को कंट्रोल करता है. चने को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! पौधे को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे मदत करता है!! फसल को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को कीटो से लढ़ नेमे मदत करता है.

अरहर:-

अरहर में तनाछेदक, फलभेद्क, पत्ता लपेटक, कटर पीलर, चितकवरी इल्ली, तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कण्ट्रोल करता है तथा थ्रिप्स और माईट्स को कंट्रोल करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. Proclaim insecticide फसल को मजबूती देता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है. फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.

और पढ़े: बोरोन जलद घुलनशील खाद की उपयोग विधि, फूलो की संख्या में बढवार करने का तरीका.

emamectin benzoate 5 sg
मुंग:-

मुंग पर होनेवाली तनाछेदक, फलभेद्क, पत्ता लपेटक, कटर पीलर, चितकवरी इल्ली, तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कंट्रोल करता है तथा थ्रिप्स और माईट्स को कंट्रोल करता है. फसल को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है!! पोधे का विकास करनेमे मदत करता है. फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है. फल-फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.

टमाटर:-

टमाटर में तनाछेदक, फलभेद्क, पत्ता लपेटक, कटर पीलर, चितकवरी इल्ली, तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कंट्रोल करता है तथा थ्रिप्स और माईट्स को कंट्रोल करता है.

सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! फसल को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है. फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. कीटो से लढ़नेमे मदत करता है. फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.

धान:

धान में तनाछेदक, फलभेद्क, पत्ता लपेटक, कटर पीलर, चितकवरी इल्ली, तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कंट्रोल करता है तथा थ्रिप्स और माईट्स को कंट्रोल करता है. फसल को सुरक्षा प्रदान करता है.!!उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे मदत करता है. फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

सोयाबीन:

सोयाबीन में तनाछेदक, फलभेद्क, पत्ता लपेटक, कटर पीलर, चितकवरी इल्ली, तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कंट्रोल करता है तथा थ्रिप्स और माईट्स को कंट्रोल करता है.

Proclaim insecticide फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है. हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को कीटो से लढ़ नेमे मदत करता है.

उड़द:-

उड़द में तनाछेदक, फलभेद्क, पत्ता लपेटक, कटर पीलर, चितकवरी इल्ली, तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कंट्रोल करता है तथा थ्रिप्स और माईट्स को कंट्रोल करता है.

पौधे को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! पौधे को मजबूती देता है. फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! रोगों से लढ़नेमे मदत करता है. फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.

मकई:-

तनाछेदक, फलभेद्क, पत्ता लपेटक, कटर पीलर, चितकवरी इल्ली, तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कंट्रोल करता है तथा थ्रिप्स और माईट्स को कंट्रोल करता है.

फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! फसल को मजबूती देता है. विकास करनेमे सहायता करता है. फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! कीटो से लढ़नेमे मदत करता है.

पत्तागोभी:

पत्तागोभी में तनाछेदक, फलभेद्क, पत्ता लपेटक, कटर पीलर, चितकवरी इल्ली, तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कंट्रोल करता है तथा थ्रिप्स और माईट्स को कंट्रोल करता है.

सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! फसल को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

मटर:

मटर में होनेवाले तनाछेदक, फलभेद्क, पत्ता लपेटक, कटर पीलर, चितकवरी इल्ली, तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कंट्रोल करता है तथा थ्रिप्स और माईट्स को कंट्रोल करता है.

Proclaim insecticide फसल को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है.

पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है!! पौधे को कीटो से लढ़ नेमे मदत करता है!! किसान भाई अब हम बात करते है इसका सही Dose के बारेमे ?

Dosage कितना लेना है ?

150-200 लीटर पानी में 80-90 ग्राम प्रति एकड़ , 8-10 ग्राम प्रति 15 लीटर पानी में मिक्स करके छिडकाव कर सकते है. साथही 13-15 gm प्रति 25 लीटर पेट्रोल पंप. छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये. अब हम बात करते है इसके price के बारेमे ? खर्चा कितना आ सकता है ?

और पढ़े: रोको फफूंद नाशक के फायदे एंव उपयोग विधि.

Price/ Market Rate कितना है ?

तो यंह लगभग 100 ग्राम  का पैक 450-550 रू तक आ जाता है लोकेशन के अनुसार थोडा प्राइस उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. आपके यंहा कितने रेट से मिल रहा है हमे जरुर बताये.

किसान भाई विशेस सावधानी की बात यंह है की, आप लोकल सस्ती लगनेवाली दवाईयो की खरीददारी से दूर रहीये !! रिजल्ट कम मिलते है !! जेन्युइन दवाईयो का चुनाव ही अच्छा रहता है. अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह syngenta का उत्पाद है.

कुछ होनेवाले नुकसान और कुछ सावधानिया

जेसे की आपको पता है अति किया तो नुकसान होता है!! ठीक वेसे ही दवाई को अधिक मात्रा में लेकर छिडकाव करनेसे फसल ख़राब हो सकती है!! और ध्यान देने की बात यंह है की दवाई को बहोत कम मात्रा में लेकर छिडकाव करनेसे दवाई का असर कम होता है!! रिजल्ट नही मिल पाते है. आपको दोबारा स्प्रे करना पड़ सकता है!! सही मात्रा लेकर छिडकाव करिए अपना कीमती समय और मजदूरो पर होनेवाले खर्च को बचाईये !!

मुंह पर कपड़ा न बांध कर छिडकाव करनेसे सांस् लेने में तकलीफ होना, उलटी आना, सिरदर्द होना, आँखों में जलन होना, पेट दर्द होना यंह कुछ समस्याये आ सकती है. किसान भाई दवाई जहरीली है. कृपया आप इसे अपने बच्चो अपने जानवरों की पहुंच से दूर रखिये.

अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल

क्या Proclaim insecticide कीटनाशक कि Expire तारीख होती है ? हाँ

क्या हम Expire हुवा Proclaim insecticide ( emamectin benzoate 5 sg ) कीटनाशक इस्तेमाल कर सकते है ? नहीं

Emamectin benzoate 5 sg का इस्तेमाल किस लिये करते है ? इल्लियो को कंट्रोल करने के लिये

क्या Proclaim insecticide कीटनाशक systemic है ? नही

तो किसान भाई यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, आपका सुजाव हमारे लिए जरूरी है एसेही अन्य महत्वपूर्ण दवाइयों की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है और साथ ही अपने मित्रो में share कर सकते है !! पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् , तबतक किसान भाई !! जय हिन्द जय भारत !!

Leave a Comment