Vermicompost Uses in Hindi | Price | Dose | केंचुवा खाद के फायदे !!

किसान भाई आज हम बात करेंगे Ugaoo के उत्पाद Vermicompost खाद के बारेमे!! जिसमे हम जानेंगे Vermicompost खाद का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है ? इसके क्या फायदे हमारे फसलो को मिलते है? इसके क्या नुकसान है ? क्या हम इसे खेतीबाड़ी के इलवा इसे अपने गार्डन के पौधे केलिए इस्तेमाल कर सकते है ?

क्या हम इसे अन्य खाद के साथ दे सकते है ? फसलो को देने का सही समय कब रहता है ? यंह किन चीजो का बनता है ? इसके अलावा किसान भाई हम जानेंगे इससे जुडी अन्य महत्वपूर्ण बाते जिसमे इसका मार्केट Price कितना है ? इसका प्रति एकड़ Dose कितना लेना रहता है ? क्या सावधानिया हमे बरतनी चाहिए ? जानेंगे विस्तारसे. किसान भाई सबसे पहले हम बात करते है यंह किन चीजो का बना होता है ?

यंह कैसे बनाता है ?

मित्रो इसे गोबर खाद, कपासमिल से निकले हुए वेस्ट चीजे, खाने पिने की वेस्ट चीजे, फलो- सब्जियों के अवशेष, पेड़ पौधे की पत्तिया, खेतीबाड़ी से मिली वेस्ट चीजे और भी अन्य वेस्ट डिग्रेडेबल चीजोसे इसे बनाया जाता है!! इसे बनाने केलिए केंचुवे कीटो को मदत ली जाती है!! यंह पूरी तरह आर्गेनिक तरीकेसे बनाया जाता है!! कोई केमिकल का इसमे इस्तेमाल नही होता है.

Vermicompost

सभी वेस्ट चीजो के एकत्रित करके बेड बनाया जाता है!! जिसे प्रॉपर जरूरत के अनुसार पानी से moisturize किया जाता है!! फिर उसमे केचुवो को छोड़ा जाता है. केंचुवे इन चीजो खा कर उन्हें खाद में कन्वर्ट करनेका काम करते है!! केंचुवा खाद को बननेमे लगबग 1-2 महीने लगते है. इसी बिच जरूरत के अनुसार बिच बीचमे इसमे पानी चलाया जाता है!! ताकि इसमे केचुवो को अपना विकास करने तथा बचे रहने केलिए पर्याप्त नमी मिलती रहे. इसके अलावा अन्य और भी जरूरी चीजो का इसमे ख्याल रखा जाता है. ताकि खाद की क्वालिटी और केंचुवो की अपनी लाइफ साइकिल बनी रहे. केंचुवो खाद को बनने के बाद उन्हें पैक कर किसान भाईयो तक पहुँचाया जाता है.

यदि हम बात करे इसमे पाये जाने वाले पोषक तत्वों के बारेमे ? तो इसमे 2.5 -3% नाइट्रोजन, 1.5- 2% सल्फर तथा 1.5- 2% पोटाश पाया जाता है!! साथही इनकी मात्रा कई बार इसे बनाने केलिए लिए गये चीजो पर भी निर्भर करता है.

फसलो को क्या फायदे मिलते है ? Benefits ?

मित्रो इसके इस्तेमाल से हमारी फसलो पर काफी अछे फायदे मिलते है. जिसमे-

  • बीजो का अंकुरण अच्छा मिलता है. पौधे की बढ़वार होनेमे मदत मिलती है. उत्पादन में वृद्धी करता है.
  • जडो की प्रॉपर बढ़वार करता है. मिट्ठी में जरुरी जीवाणु का निर्माण करता है!! मिट्ठी में पौध विकास हारमोंस का निर्माण करनेमे मदत करता है. जिसमे औक्सिन और जिबरेलिक एसिड जैसे हारमोन शामिल है.
  • मिट्ठी में प्रॉपर हवा का संचारण करनेमे मदत करता है!! मिट्ठी भुरभुरी बनानेमे मदत करता है. जिससे जडो की बढ़वार में काफी मदत मिलती है.
  • मिट्ठी की पानी को होल्डिंग करनेकी क्षमता बढाता है. मिट्ठी में लंबे समय तक नमी बनी रहती है!! सिंचाई में लगने वाले पानी की मात्रा कम लगती है.
  • भूमि में पहले से मोजूद केंचुवो को ओर जादा गहरा निचे जाने को प्रेरित करता है!! साथही केचुवो की संख्या में वृद्धी करनेमे मदत करता है. निचली मिट्ठी को उपर लानेमे मदत मिलती है.
  • फसलो पर आनेवाले रोगों को यंह कम करता है. फसल का स्वास्थ बनाया रखता है.

केंचुवा/ Vermicompost खाद को देने का सही समय कब रहता है ?

  • बुवाई करते समय
  • फसल की प्रारंभिक अवस्था में दे सकते है.

किसान भाई अब हम बात करते है किन किन फसलो में हम इसका इस्तेमाल कर सकते है ?

Suitable Crops:

मुख रूपसे किसान भाई हमे इसे कपास, धान, गेंहू, गन्ना, मकई, सूरजमुखी, सोयाबीन, सरसों, मूंगफली, सेसम, तिल, बादाम, चना, मुंग, उड़द, अरहर, बरबटी और अंगूर में कर सकते है. लगबग सभी फसलो में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. किसान भाई थोडा बरिकिसे समजते है फसलो को मिलनेवाले फायदों के बारेमे ?

Mostly Use Crops :

कपास :

पौधे आन्तरिक क्रिया को सुचारू करता है. पौधे की प्रकाश संश्लेषण की क्रिया जनरेट करता है!! जिससे पौधे तेज गतीसे खाना बनाते है और अपनी बढ़वार को तेज करते है. जडो का विकास करता है.

पौधे में पोटाश और नायट्रोजन की पूर्ति करता है. फसल को मजबूती देता है!! पौधे की प्रारंभिक अवस्था में अत्यंत उपयोगी है!! फल-फूलो की संख्या में वृद्धी करता है. कपास की उपज और गुणवत्ता को बढाता है.

चना :

पौधे के तंत्रिका तंत्र में जाकर यंह अपना काम करता है. पौधे को तनाव से बचाता है!! साँस लेने की प्रक्रिया को सुचारू करता है!! पौधे में हरित लवक की मात्रा जनरेट करता है. फसल की बढ़वार की गति को बढाता है. फल-फूलो की संख्या में वृद्धी करता है!! जडो की बढ़वार करता है. मिट्ठी में नमी बनाये रखता है.

चने में पोटाश और नायट्रोजन की कमी को दूर करता है. फसल को ताकत देता है. चने की उपज और क्वालिटी को बढाता है!!

गन्ना :

पौधे की बढ़वार करता है. पौधे की खाना बनाने की प्रक्रिया को बढाता है. तनाव से बचाता है!! पौधे को मजबूती देता है. जडो की बढवार करता है. हरित लवक की मात्रा जनरेट करता है. फसल को स्वस्थ रखता है.

गन्ने की उपज और गुणवत्ता में वृद्धी करता है. पोटाश, सल्फर और नायट्रोजन की पूर्ति करता है.

अंगूर :

प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को जनरेट करता है. पौधे की साँस लेनेकी प्रक्रिया को सुचारू करता है!! तनाव से बचाता है. पौधे को मजबूती देता है. साथही पौधे को स्वस्थ रखता है.

नायट्रोजन, सल्फर, पोटाश की कमी को दूर करता है. हरित लवक की मात्रा को जनरेट करता है!! इसके अलावा किसान भाई अंगूरों की गुणवता और उपज में वृद्धी करता है.

मूंगफली :

जडो की बढ़वार करता है. पोटाश, सल्फर और नायट्रोजन की पूर्ति करता है!! तनाव से बचाता है. साथही पौधे को मजबूती देता है. मिट्ठी में नमी बनाये रखता है.

पौधे की खाना बनाने की क्रिया को जनरेट करता है. हरित लवक की मात्रा को बढाता है!! इसके अलावा किसान भाई मूंगफली को गुणवत्ता और उपज में वृद्धी करता है.

धान :

प्रकाश संश्लेषण की क्रिया जनरेट करता है. फसल में नायट्रोजन और पोटाश की पूर्ति करता है!! पौधे की श्वसन की क्रिया को तेज करता है.

तनाव से बचाता है. फसल को ताकत देता है. इसके अलावा किसान भाई उपज और धान की गुणवत्ता में वृद्धी करता है.

गेंहू :

पौधे की चयापचन की क्रिया को तेज करता है. फसल की बढ़वार करता है. साथही जड़ो का विकास करता है. पौधे को मजबूती देता है. तनाव से बचाता है. मिट्ठी में नमी बनाये रखता है.

प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को जनरेट करता है. गेंहू में नायट्रोजन, सल्फर और पोटाश की पूर्ति करता है. इसके अलावा किसान भाई गेंहू की उपज और क्वालिटी में वृद्धी करता है. किसान भाई अब हम बात करते इसके Price के बारेमे ?

Price/Market rate:

तो यंह लगभग 10kg की एक बोरी 490-600 रू तक आ जाती है. लोकेशन के अनुसार थोडा प्राइस उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. किसान भाई आपके यंहा कितनेमे मिलती है हमे जरुर बताये. अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह Ugaoo का उत्पाद है. इसके इलावा किसान भाई आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है. ऑनलाइन ख़रीदे

इसके अलावा ऐसा कुछ नही है की आप सिर्फ Ugaoo काही Vermicompost खाद ही लेना है. बहुतसी अन्य कंपनीया भी यंह खाद दे रही है. आप वंह खरीद सकते है और उसका इस्तेमाल कर सकते है.

विशेष सावधानी : किसान भाई लोकल Vermicompost खाद की खरीद दारी से बचिए. रिजल्ट नही मिल पाते है. जेन्युइन खाद काही इस्तेमाल करिये.

Dosage:

किसान भाई आप इसे Normally 1000kg vermicompost खाद के साथ समान मात्रा में सुखी गोबर खाद  के साथ प्रति एकड़ ले सकते है. अपनी आवशकता के अनुसार आप इसे कम या अधिक कर सकते है. बेस्ट रिजल्ट केलिए आप इसे फसल की शुरुवाती अवस्था में दे सकते है.

गार्डन के पौधे केलिए आप 2-3 kg प्रति पौधा ले सकते है.

इसे आप अन्य उर्वरक, PDM खाद, कम्पोस्ट खाद और ग्रानुयल seaweed खाद के साथ मिक्स करके पौधे की जडो के पास दे सकते है!!

Side Effects :-

किसान भाई वैसे देखा जाये तो केंचुवे खाद का कोई खास नुकसान पौधो पर दिखाई नही देता है. फिर भी कुछ लोगो को इसकी स्मेल पसंद नही आती है. यदि हम बात करे इसको घर पर बनाने की तो यंह तयार होनेमे बहुत समय लेता है. साथही यदि Vermicompost खाद की क्वालिटी अच्छी न मिले तो यंह पौधे के नुकसान करता है.

अन्य खाद :

अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल ?

क्या Vermicompost खाद को हम NPK खाद के साथ दे सकते है ? हाँ.

क्या Vermicompost खाद और NPK खाद एकही है ? नही.

हर साल Vermicompost खाद के मार्केट रेट( price ) में उतार चढ़ाव क्यों रहता है ? किसान भाई जैसेही Vermicompost खाद को बनाने केलिए लगने वाली रॉ मटेरियल के price में उतार चढाव होता है. हमे DAP खाद के भाव में उतार चढाव देखनेको मिलता है.

तो किसान भाई यंह जानकारी आपको कैसी लगी. हमे कमेंट में जरुर बताये. आपका सुजाव हमारे लिए जरुरी है. ऐसीही अन्य खेती-बाड़ी से जुडी latest महत्वपूर्ण जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है. और अपने अन्य किसान भाई से share कर सकते है!! पोस्ट को पढ़ने केलिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का. !! जय हिंद जय भारत !!

Leave a Comment