कपास की पसंदीदा किस्मे, उपज, समय विधि एंव बोंड साइज़ Cotton Seed Varieties

किसान भाई नमस्कार. आशा है सभ बढ़िया है. आज हम बात करेंगे कपास फसल की कुछ पॉपुलर किस्मो के बारेमे Cotton seed varieties. जो लंबे समय से अच्छी उपज देती आ रही है. जिनका काफी अच्छा किसान भाईयो को अनुभव रहा है. काफी किसान भाई इन वैरायटी यो लगाना पसंद करते है.

इसमे आज हम जानेंगे इन वैरायटी यो की कुल पकनेकी अवधी के बारेमे ? इनका मार्केट रेट क्या रहता है ? इसके इलावा प्रति एकड़ कितनी उपज देखनेकी मिलती है ? पौधा कैसा रहता है ? बेस्ट रिजल्ट केलिए पौधे से पौधे की दुरी कितनी रहनी चाहिए ?किसान भाई जानेंगे विस्तारसे.

सबसे पहले हम बात करते है, सही बीजो का चुनाव क्यों जरुरी रहता है ?

किसान भाई जैसे की आपको पता है. मार्केट में कपास के बीजो की कई वैरायटी देखनेको मिलती है. जिनमे से कुछ अछे रिजल्ट दे देती है. तो कुछ का रिजल्ट काफी नुकसान देह रहता है. कई बार जितना खर्चा किया होता है, उतना भी निकल नही पाता है. कुछ वैरायटीया ऐसी भी देखनेको मिलती है. जिनका ठीक से देखभाल भी नही किया गया होता है. ठीक से खाद पानी तक दिया नही गया रहता है. फिरभी वंह अच्छी उपज दे देती है.

वन्ही कुछ किस्मो पर काफी खर्च किया गया होता है. खाद पानी भी ठीक से दिया गया रहता है. अछेसे देखभाल की गयी होती है. फिरभी वंह अच्छी उपज नही दे पाती है. बल्कि हमारा बहोत्सा पैसा उसमे खर्च हो जाता है. कभी कभार बीजो के नाम पर फ्रोड़नेस भी देखनेको मिलता है. किसान भाई हमारा अनुभव यंह कहता है सही बीज सही उपज की ओर ले जाते है. अच्छी उपज मिलती है. कपास की खेती में बीजो का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण रहता है. चलिए अब उन्ह किस्मो के बारेमे हम बात करते है.

cotton seed varieties

1. PRANSHI Goldi-333

किसान भाई यंह किस्म नरेश कृषि केंद्र के द्वारा किसानो तक पहुंचाई जाती है. यंह वैरायटी मीडियम और भारी जमीन केलिए काफी अच्छी रहती है. सिंचित और असिंचित मिट्ठी में भी यंह काफी अच्छी रिजल्ट देती है. यदि हम बारे करे इसके कुल समय बननेकी की अवधी के बारेमे तो यंह 150-१६० दिन में पककर तयार हो जाती है.

यंह किस्म लंबे समय तक हरी भरी रहती है. इसके पत्तिया थोड़ी मध्यम आकार की देखनेको मिलती है. बोंड/ टिंडो की संख्या काफी भारी मात्रा में देखनेको मिलती है. रसचुसक कीटो का प्रकोप कम देखनेको मिलता है. इसके इलावा यदि हम बात करे इसकी उपज के बारेमे तो यंह 15-२७ क्विंटल प्रति एकड़ दे देती है. किसान भाइयो की देखभाल के अनुसार थोड़ी उपज कम या जादा देखनेको मिल सकती है.

Read More: जादातर किसान भाई क्यों पोटाश खाद को देना पसंद करते है ? क्या लाभ है ?

साथही इस उपज के अकड़े तक पहुँच ने केलिए नरेश कृषि केंद्र द्वारा किसान भाईयो केलिए वे अपनी ट्रीटमेंट देते है. जिसमे वे खुद बताते है की खाद कितनी लेनी है ? कब लेनी है ? साथही छिडकाव केलिए कोनसी दवाई यो का इस्तेमाल करना है ? जिसकी अपने सुना होगा अमृत पैटर्न के बारेमे. ठीक वैसे ही वे अपने तरीकेसे आपको गाइड करते है.

cotton seed varieties
आप अपने तरीके करना चाहते तो भी आप कर सकते है. यदि हम उनकी ट्रीटमेंट नही भी लेते है तभी आपको नोर्मल बीजो के मुकाबले इसकी उपज अच्छी देखनेको मिलती है.

यदि हम बात करे वैरायटी के खर्चे के बारेमे तो इस वैरायटी का 1 पैक 850 रूपये तक मिल जाता है. फिलाल यंह किस्म आपको मार्केट में ऑफलाइन नही मिलती है. इसके लिए आपको नरेश कृषि केंद्र से संपर्क करना होगा. उनके WhatsApp number 9712240686 पर मेसेज करके आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते है. अधिक जानकारी केलिए आप उनके Youtube चैनल Naresh Krishi kendra को देख सकते है.

यदि हम बात करे कुछ सावधानियो के बारेमे तो इस कपास किस्म के नाम पर मार्केट में लोकल वैरायटीया मिल रही है. इसका आप जरुर ध्यान रखे. हमारी आपसे विनती है की आप केवल नरेश कृषि केंद्र सेही संपर्क कर वंहा से बीज ख़रीदे. कंही अलग जगहों से ना ख़रीदे. लोकल बीज खरीद नेसे बचे.

Read More: DAP खाद इतनी फेमस क्यों है ? लाभ क्या है ?

2. Rasi 659

यंह कपास की वैरायटी काफी लंबे समय से किसान भाइयो से पसंद की जा रही है! इसकी उपज और गुणवता भी काफी अच्छी देखनेको मिलती है! यंह वैरायटी मीडियम ओर भारी जमीन केलिए काफी अच्छी रहती है! इसकी पत्तिया चौड़ी देखनेको मिलती है. टिंडो की साईज भी बड़ी देखनेको मिलती है. कपास निकालनेमे भी आसान रहता है.

यदि हम बात करे इसके उपज के बारेमे तो यंह 8-12 क्विंटल प्रति एकड़ की उपज देखनेको मिलती है! यदि अच्छी देखभाल करते है तो उपज में ओर बढ़ोतरी देखनेको मिलती है.

यंह वैरायटी रासी सीड्स द्वारा निर्मित है. रासी सीड्स इसकी मार्केटिंग कर रही है! कंपनी इसे कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलेंगना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में बुवाई करनेकी सलाह देती है.

यदि हम बात करे मार्केट रेट के बारेमे तो इसका 1 पैक लगभग 750-800 रु तक मिल जाता है! मार्केट के अनुसार रेट उपर निचे देखनेको मिल सकता है. यंह Cotton Seed वैरायटी मार्केट में असानिसे मिल जाती है. फिरभी किसान भाई बीजो की खरीददारी के समय लोकल बीजो की खरीददारी से जरा बचके.

Read More: कपास की फसल पर फफूंद जनीत रोगों के प्रकोप को कैसे दूर करे ? कोनसी दवाईया ले ?

3. Rasi MAGNA

किसान भाई यंह वैरायटी पिछले कुछ सालो से काफी अच्छा रिजल्ट देती आ रही है! बहोत से किसान भाई इस वैरायटी को लगाना पसंद करते है. कपास का पौधा मजबूत रहता है! पत्तिया चौड़ी रहती है. यदि हम बात करे टिंडो की तो टिंडे भी काफी बड़े देखनेको मिलते है! साथही रसचुसक कीटो का प्रकोप काफी हदतक कम देखनेको मिलता है! कपास की क्वालिटी की बात करे तो कपास सफेद मुलायम देखनेको मिलता है. कपास निकलनेमे भी आसान रहता है.

यदि हम बात करे इस वैरायटी को बोने केलिए जरूरी मिट्ठी की तो यंह वैरायटी मीडियम और भारी जमीन में काफी अछे रिजल्ट देती है. प्रति एकड़ उपज की बात करे तो 8-14 क्विंटल प्रति एकड़ उपज देखनेको मिलता है. देखभाल के अनुसार थोड़ी उपज कम या जादा देखनेको मिल सकती है.

बात करे इसकी कुल अवधी के बारेमे तो यंह लगभग 150-160 दिन में तयार हो जाती है. मार्केट रेट की बात करे तो लगभग 1 पैक 750-800 रु तक आ जाता है. मार्केट के अनुसार थोडा रेट उपर निचे देखनेको मिल सकता है . कंपनी जादातर बुवाई केलिए तेलेंगना, अंधरा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों को की सलाह देती है.

cotton seed varieties

Read More:  आखिर जादातर किसान भाई क्यों ह्यूमिक एसिड का छिडकाव करना पसंद करते है ?

4. Rasi 779

किसान भाई यदि आपकी मिट्ठी हल्की या मध्यम है! तो आप इस वैरायटी का चयन कर सकते है! यंह वैरायटी हल्की ओर मीडियम जमीन में काफी अच्छा रिजल्ट देती है! बहोत से किसान भाई इस वैरायटी को पसंद करते है! यदि हम बात करते है, इसकी प्रति एकड़ उपज की तो यंह 8-13 क्विंटल प्रति एकड़ उपज दे देती है. साथही किसान भाई की देखभाल के अनुसार भी इसकी उपज कम या जादा हो सकती है. पौधे के बारेमे बात करे तो इसकी पत्तिया मध्यम बड़ी आकार की रहती है. टिंडो को साइज़ काफी बड़ी देखनेको मिलती है. पौधे हल्का पिला हराभरा रहता है. कपास की क्वालिटी भी काफी अच्छी देखनेको मिलती है. कपास निकलेनेमे भी आसान रहता है. इसके इलावा किसान भाई यदि हम बात करे इसके पकनेकी की अवधि के बारेमे तो यंह 150 दिन में तयार हो जाती है.

बात करते है इसके मार्केट रेट के बारेमे तो इसका 1 पैक 750-800 रु तक आ जाता है. मार्केट के अनुसार थोडा price उपर निचे देखनेको मिल सकता है.

विशेष सावधानी की बात यंह है की इस Cotton seed वैरायटी पर रसचुसक कीटो का काफी प्रकोप देखनेको मिलता है. यदि आप अछेसे रसचुसक कीटो का प्रभंद करते है. तो आप इस वैरायटी का चयन कर सकते है. रासी सीड्स इसकी मार्केटिंग कर रही है. कंपनी जादातर केवल महाराष्ट्र में इस वैरायटी की बुवाई करनेको कहती है. क्या आपने इस Cotton Seed वैरायटी को पहले कभी ली है. ओर आपका इस वैरायटी को लेकर अनुभव कैसा रहा है आप हमे कमेंट में लिख सकते है.

Read More: आखिर जादातर किसान भाई क्यों BIO-303 का छिडकाव करना पसंद करते है ?

5. Mahyco जंगी

cotton seed varieties

जंगी वैरायटी यंह Mahyco कंपनी द्वारा निर्मित है. यंह कंपनी Jungee Cotton seed वैरायटी की मार्केटिंग कर रही है. किसान भाई यदि आपके पास हल्की या मीडियम जमीन है तो आप इस वैरायटी का चयन कर सकते है. यंह वैरायटी किसान भाईयो द्वारा पिछले कुछ समय से काफी पसंद की जा रही. इस वैरायटी की खास बात यंह देखनेको मिलती है की इस पर काफी कम रसचुसक कीटो का प्रकोप देखनेको मिलता है. पौधा लंबे समय तक हरा भरा रहता है. पत्तियों का आकार भी काफी बढ़ा देखनेको मिलता है. टिंडो का आकार भी काफी बढ़ा देखनेको मिलता है. यदि हम बात करे इसकी उपज की तो यंह 8-12 क्विंटल प्रति एकड़ की उपज दे देती है. किसान भाई की देखभाल पर भी उपज कम या जादा हो सकती है.

Read More: कपास बीज से जुडी अन्य बाते क्या है ?

यंह Cotton Seed वैरायटी 150 दिन में तयार हो जाती है. यदि हम बात करे इसके मार्केट रेट के बारेमे तो इसका 1 पैक लगभग 750-800 रु तक मिल जाता है. मार्केट के अनुसार थोडा रेट कम या जादा हो सकता है.

तो किसान भाई आपकी इसमे से कोनसी वैरायटी फेवरेट है ? आप हमे कमेंट में जरुर बताये. क्या इन वैरायटी यो के इलावा आप किसी अन्य अच्छी उपज वाली वैरायटी को जानते है! तो आप हमे उस वैरायटी का नाम कमेंट में जरुर बता सकते है.

किसान भाई पोस्ट को पढने केलिये साथही आपका कीमती समय देने केलिए आपका बहोत बहोत धन्यवाद् , तबतक किसान भाई ख्याल रखिये, अपना और अपनी फसल का. !! जय हिंद जय भारत !!

अन्य लेख :

FAQ ? Cotton Seed को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल ?

क्या हम सिर्फ उपर बताई गयी वैरायटी काही चयन कर सकते है ? नही, ऐसा कुछ नही है आप अपनी पसंद की वैरायटी लगा सकते है.

क्या उपर बताई गयी कपास की वैरायटी की उपज एक्सैक्ट मिलती है ? यदि आप ओर अछेसे देखभाल करते है. तो आपको ओर अच्छी उपज मिल सकती है. देखभाल के अनुसार उपज कम या जादा हो सकती है.

हल्की जमीन में भारी कपास की वैरायटी लगाना कैसा रहता है ? आपको उपज में गिरावट देखनेको मिल सकती है.

बेस्ट रिजल्ट केलिए पौधे से पौधे की दुरी कितनी ले ? इसके लिए आप 3*3, 4*1, 4*2 या अमृत पैटर्न के अनुसार आप चयन कर सकते है. Cotton seed *

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top